अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जी-7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध, ग़ज़ा-इसराइल युद्ध, जलवायु परिवर्तन, प्रवासी मुद्दे, तकनीक और अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी है.
दीपक मंडल
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने रविवार को हुए ट्रेन हादसे के बाद तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस रेल हादसे में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई है.
घटनास्थल का दौरा करते हुए पीएम सांचेज़ ने वादा किया कि इस हादसे की वजहों का पता लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी.
यह हादसा तब हुआ जब स्पेन की राजधानी मैड्रिड से मैलगा जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई और दूसरी दिशा से आ रही ट्रेन से टकरा गई.
स्पेन के रेलवे अधिकारियों ने अब तक इस मामले में मानवीय गलती की आशंका को ख़ारिज किया है.
भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को जिम्मेदार राष्ट्र सूचकांक (रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स) को लॉन्च किया.
इसके बारे में जानकारी देते हुए राम नाथ कोविंद ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज दिल्ली में वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स (आरएनआई) को लॉन्च करने का सौभाग्य मिला."
उन्होंने लिखा, "आरएनआई एक अभिनव शैक्षणिक पहल है, जो यह परिभाषित करती है कि कोई देश अपने नागरिकों ही नहीं, बल्कि समस्त मानवता और पर्यावरण के प्रति कितना जिम्मेदार है."
रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स को वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फ़ाउंडेशन ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम), मुंबई के साथ विकसित किया है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फ़ाउंडेशन के सचिव सुधांशु मित्तल ने कहा, "आरएनआई 154 देशों को कवर करता है और यह पारदर्शी, विश्व स्तर पर जुटाए गए डेटासेट पर आधारित है."
सीरिया में कुर्द लड़ाकों का कहना है कि राष्ट्रव्यापी युद्धविराम की घोषणा के बावजूद सीरियाई सेना लगातार हमले कर रही है.
कुर्द नेतृत्व वाली सीरियाई डेमोक्रेटिक फ़ोर्सेज़ (एसडीएफ़) ने कहा कि रक्का में एक जेल के पास झड़पें हुईं, जहाँ इस्लामिक स्टेट ग्रुप के कैदियों को रखा गया है. उसने सरकारी सेना को चेतावनी दी कि वे उस जगह पर कब्ज़ा न करें.
इससे पहले, रविवार को सीरिया के सरकारी मीडिया ने कहा था कि सरकार ने कुर्द लड़ाकों की एसडीएफ़ के साथ युद्धविराम की घोषणा की है.
युद्धविराम के समझौते के तहत कुर्द लड़ाकों को यूफ़्रेटिस नदी के पूर्व में पीछे हटना है और सीरियाई सेना में शामिल होना है.
रविवार कोकुर्द लड़ाकों की एसडीएफ़ के साथ राष्ट्रव्यापी युद्धविराम की घोषणा करते हुए सरकारी मीडिया ने कहा था कि सरकार ने देश पर लगभग पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है.
हेट स्पीच के बढ़ते मामलों पर आज का कार्टून.
अफ़ग़ान मीडिया के मुताबिक़, सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के शहर-ए-नौ इलाके में एक धमाका हुआ.
अफ़ग़ानिस्तान की टोलो न्यूज़ के मुताबिक़, सुरक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि सोमवार दोपहर हुए इस हमले में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया था. इस हमले में कितनी मौतें और कितने लोग घायल हुए हैं, अभी ये स्पष्ट नहीं है.
कई और रिपोर्टों में एक चीनी रेस्तरां को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है.
काबुल के शमशाद न्यूज़ ने बताया कि धमाका गोलफ़ुरुशी स्ट्रीट पर हुआ और इसमें एक चीनी रेस्तरां को निशाना बनाया गया.
रिपोर्ट में कहा गया है, "चश्मदीदों ने शमशाद न्यूज़ को बताया कि धमाका एक चीनी रेस्तरां में हुआ, इसमें कई चीनी और अफ़गान नागरिक घायल हुए हैं."
काबुल पुलिस कमांड के प्रवक्ता ख़ालिद ज़ादरान ने भी धमाके की पुष्टि की है.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि शहर-ए-नौ की गोलफ़ुरुशी स्ट्रीट पर एक होटल में धमाका हुआ है, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए हैं.
"जांच टीमें धमाके की जांच कर रही हैं, जिसके बारे में हम बाद में मीडिया के साथ जानकारी शेयर करेंगे."
टोलो न्यूज़ ने कहा, "सुरक्षा सूत्रों ने टोलो न्यूज़ को पुष्टि की है कि काबुल के शहर-ए-नौ इलाके में आज के हमले में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया था."
टोलो न्यूज़ ने आगे कहा, "सूत्र का कहना है कि हमले में चीनी नागरिक भी मारे गए या घायल हुए हैं, लेकिन हताहतों की सही संख्या के बारे में अभी भी कोई सटीक जानकारी नहीं है."
टोलो न्यूज़ ने धमाके वाली जगह का एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उठते हुए धुएं के बीच लोग दिखाई दिए.
तालिबान ने हताहतों की संख्या या पीड़ितों की पहचान पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन चीन की सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि एक अफ़गान सुरक्षा गार्ड मारा गया और दो चीनी नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए.
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड से रूसी ख़तरे को दूर करना होगा
- डेनमार्क ने कहा, "यूरोप ब्लैकमेल नहीं होगा"
- संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय क़ानून के दायरे से बाहर जाकर ताकत का इस्तेमाल कर रहा है
सुनिए दिनभर पूरा दिन, पूरी ख़बर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री योनेस गारस्तोरको एक टेक्स्ट मैसेज भेजा है.
इसकी जानकारी नॉर्वे के पीएम ने दी है.
मैसेज में ट्रंप ने कहा है कि नॉर्वे ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार नहीं देने का फ़ैसला किया, जिसके बाद वह "पूरी तरह से शांति के बारे में सोचने" की बाध्यता महसूस नहीं करते हैं.
नॉर्वे के पीएम ने एक बयान में जानकारी दी कि ट्रंप का मैसेज रविवार दोपहर को तब आया, जब उन्होंने और फ़िनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर स्टब ने ग्रीनलैंड के मामले में आठ यूरोपीय देशों पर अमेरिकी टैरिफ़ बढ़ाने का विरोध किया था.
नॉर्वे के पीएम योनेस गारस्तोर ने कहा कि यह ट्रंप का फ़ैसला था कि वे इस मैसेज को दूसरे नेटो नेताओं के साथ शेयर करें.
पीएम योनेस गारस्तोर ने अपने बयान में लिखा, "ग्रीनलैंड पर नॉर्वे का रुख़ स्पष्ट है. ग्रीनलैंड डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा है, और नॉर्वे इस मामले में डेनमार्क साम्राज्य का पूरा समर्थन करता है."
"जहां तक नोबेल शांति पुरस्कार की बात है, मैंने राष्ट्रपति ट्रंप सहित सभी को समझाया है... यह पुरस्कार एक स्वतंत्र नोबेल समिति की ओर से दिया जाता है, न कि नॉर्वे सरकार ये पुरस्कार देती है."
बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण ने जानकारी दी है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ़ नितिन नबीन का नाम प्रस्तावित हुआ है.
नितिन नबीन अभी बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं.
डॉ. के. लक्ष्मण के प्रेस वक्तव्य में बताया गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
डॉ. के. लक्ष्मण ने कहा, "राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन के पक्ष में कुल 37 सेट नामांकन पत्र मिले हैं. नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी नामांकन पत्र निर्धारित प्रारूप में और वैध पाए गए."
बीजेपी ने अपने नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सोमवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस पद के लिए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के नॉमिनेशन पेपर जमा किए.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनाव के रिटर्निंग ऑफ़िसर को नितिन नबीन का नामांकन पत्र सौंपा.
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू जैसे नेता भी मौजूद रहे.
जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज बीजेपी मुख्यालय, नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी संसदीय दल के साथ श्री नितिन नबीन जी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र भरा."
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान सोमवार को भारत पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "अपने भाई, यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया. उनकी यह यात्रा दिखाती है कि वह भारत-यूएई की मज़बूत दोस्ती को कितनी अहमियत देते हैं. हमारी बातचीत का इंतज़ार है."
यूएई के राष्ट्रपति पीएम मोदी के निमंत्रण पर भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर दी थी.
यूएई के राष्ट्रपति के तौर पर पद संभालने के बाद यह शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान की भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा है.
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के सिंगपुरा इलाके़ में एक ऑपरेशन के दौरान स्पेशल फ़ोर्सेज़ के हवलदार गजेंद्र सिंह की मौत की जानकारी दी है.
व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, "व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक स्पेशल फ़ोर्सेज़ के हवलदार गजेंद्र सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने 18-19 जनवरी 2026 की दरमियानी रात को चल रहे ऑपरेशन त्राशी-I के दौरान सिंगपुरा इलाके में एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन को बहादुरी से अंजाम देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया."
"हम उनके अदम्य साहस, वीरता और कर्तव्य के प्रति निःस्वार्थ समर्पण का सम्मान करते हैं और दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ मज़बूती से खड़े हैं."
सेना के मुताबिक़ ऑपरेशन त्राशी-Iकिश्तवाड़ में छात्रू के उत्तर-पूर्व में सोन नार इलाके़ में शुरू किया गया था, जो अभी भी जारी है.
व्हाइट नाइट कोर ने एक और पोस्ट में जानकारी दी, "ऑपरेशन त्राशी-I के तहत सोन नार, छात्रू के उत्तर-पूर्व के इलाके में ऑपरेशन जारी है. घेराबंदी और कड़ी कर दी गई है और तलाशी अभियान बढ़ा दिया गया है."
चीनी सरकार की ओर से देश में जन्म दर बढ़ाने की कोशिशों के बावजूद चीन में साल 2025 में जन्म दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई.
सोमवार को सामने आए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़, चीन की जन्म दर प्रति 1,000 लोगों पर 5.63 हो गई है. ये 1949 में कम्युनिस्ट पार्टी के सत्ता में आने के बाद से सबसे कम है, जबकि मृत्यु दर प्रति 1,000 लोगों पर 8.04 हो गई है, जो 1968 के बाद सबसे ज़्यादा है.
साल 2025 के आख़िर तक चीन की आबादी 33.9 लाख घटकर 1.4 अरब हो गई, जो साल 2024 की तुलना में ज़्यादा तेज़ गिरावट है.
उम्रदराज़ होती आबादी और धीमी अर्थव्यवस्था के बीच चीन की सरकार ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रही है.
साल 2016 में चीन ने अपनी लंबे समय से चली आ रही एक-बच्चे की नीति (वन चाइल्ड पॉलिसी) को ख़त्म कर दिया था. उसकी जगह दो-बच्चों की लिमिट लगा दी था.
जब इससे जन्म दर में लगातार बढ़ोतरी नहीं हुई, तो अधिकारियों ने 2021 में घोषणा की कि वे हर कपल को तीन बच्चे पैदा करने की मंज़ूरी देंगे.