तमिलनाडु में दो ट्रेनों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, राहत बचाव कार्य जारी
तमिलनाडु के कावरपेट्टई में एक्सप्रेस ट्रेन की एक खड़ी ट्रेन से टक्कर हुई है.
सारांश
तमिलनाडु में दो ट्रेनों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, राहत बचाव कार्य जारी.
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का चार्ज लिया है.
महाराष्ट्र के नासिक आर्टिलरी सेंटर में फ़ायरिंग अभ्यास के दौरान धमाका होने से भारतीय सेना के दो अग्निवीरों की मौत हो गई है.
नोएल टाटा होंगे टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन.
जापान में हुए हिरोशिमा और नागासाकी के परमाणु धमाकों में बचने वाले लोगों के समूह निहोन हिदानक्यो को मिला शांति का नोबेल पुरस्कार.
लाइव कवरेज
अभिषेक पोद्दार और सौरभ यादव
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए भारतीय टीम का एलान
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, (फ़ाइल फोटो)
16 अक्तूबर से शुरू होने जा रही भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट सिरीज़ के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान हो चुका है.
ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल दो विकेटकीपरों को टीम में जगह मिली है. वहीं जसप्रीत बुमराह बतौर उपकप्तान खेलते नज़र आएंगे.
सिरीज़ का पहला मैच 16 से 20 अक्तूबर तक बेंगलुरु में खेला जाएगा.
दूसरा मैच 24 से 28 अक्तूबर तक पुणे में खेला जाएगा.
तीसरा मैच एक नवंबर से 5 नवंबर तक मुंबई में खेला जाएगा.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
नमस्कार!
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव को अनुमति दीजिए. हमने इस पेज के माध्यम से भारत समेत देश दुनिया की अहम ख़बरें आप तक पहुंचाने की कोशिश की.
इसके अलावा बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर भी कुछ ख़ास रिपोर्ट्स प्रकाशित की गई हैं. आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके दिनभर की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरें पढ़ सकते हैं.
नोएल टाटा होंगे टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन.नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में नए चेयरमैन के नाम पर विचार किया गया और सर्वसम्मति से 67 साल के नोएल नवल टाटा को चेयरमैन चुना गया. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए एटम बम हमले में बचे जापान के लोगों के संगठन निहोन हिंदानक्यो को साल 2024 का शांति नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा हुई है. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
मंगलवार यानी आठ अक्टूबर को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के जतरमा गांव में तीन युवकों के क्षत विक्षत शव पुलिस को मिले थे. झारखंड में बिहार के तीन युवकों की हत्या क्या मॉब लिंचिंग है? पूरा मामला जाने के लिए यहां क्लिक करें.
इसी साल कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने सबसे अहम भाषण में ताइवान के राष्ट्रपति विलियम लाई ने ताइवान के स्व शासन के दर्जे को बरक़रार रखने की क़सम खाई.ताइवान के राष्ट्रपति ने खाई ये कसम, चीन क्यों भड़का? पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें.
तमिलनाडु में दो ट्रेनों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, राहत बचाव कार्य जारी
इमेज स्रोत, PTI/ScreenGrab
इमेज कैप्शन, तमिलनाडु में दो ट्रेनों की टक्कर के बाद लगी आग
तमिलनाडु के कावरपेट्टई में एक्सप्रेस ट्रेन की एक खड़ी ट्रेन से टक्कर हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने रेलवे पुलिस के हवाले से बताया है कि हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है.
पीटीआई ने तमिलनाडु पुलिस के हवाले बताया है कि दोनों ट्रेनों में हुई टक्कर के बाद आग लग गई है.
पीटीआई ने तमिलनाडु पुलिस के हवाले से बताया है कि टक्कर के बाद कम से कम दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. बचाव दल और एंबुलेंस मौके पहुंच रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ ये ट्रेन मैसूर से पेरम्बूर होते हुए दरभंगा जा रही थी. यह ट्रेन तिरुवल्लूर के पास कावरपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
ताजा मिली जानकारी के अनुसार चालक दल सुरक्षित है और 12-13 कोच डिरेल हुए हैं.
ट्रेन हादसे के बाद चेन्नई डिविजन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
04425354151
04424354995
त्रिची में एयर इंडिया के विमान ने की आपातकालीन लैंडिंग
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, त्रिची में एयर इंडिया के विमान ने की आपातकालीन लैंडिंग
त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को तकनीकी समस्या के कारण त्रिची के हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिग करनी पड़ी.
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद ही विमान में तकनीकी समस्या आ गई थी.
हवाई अड्डे पर उतरने से पहले ईंधन को कम करने के लिए विमान को कई चक्कर लगाने पड़े थे.
किसी भी बड़े हादसे को टालने के लिए हवाई अड्डे पर 20 से ज्यादा एंबुलेंस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को तैनात किया गया था.
एयर इंडिया के विमान के सुरक्षित उतरने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
एम के स्टालिन ने लिखा है, "मुझे यह सुनकर खुशी हुई है कि एयर इंडिया की फ्लाइट सुरक्षित उतर गई है."
उन्होंने कहा है, "लैंडिग गियर में समस्या होने की जानकारी मिलते ही मैंने तुरंत फोन पर अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की थी. मैंने उन्हें फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस और चिकित्सा सहायता सहित सभी सुरक्षित उपाय करने के निर्देश दिए थे."
एम के स्टालिन ने कहा है, "मैंने जिलाधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ उन्हें आगे की सहायता प्रदान की जाए."
उन्होंने कहा है, “मैं सुरक्षित लैंडिंग के लिए विमान के कैप्टन और क्रू मेंबर को बधाई देता हूं.”
जम्मू के लोगों और स्टेटहुड पर क्या बोले फारूक़ अब्दुल्लाह?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, फारूक़ अब्दुल्लाह (फ़ाइल फ़ोटो)
जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को जीत मिली है. उमर अब्दुल्लाह को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक़ अब्दुल्लाह ने सरकार बनाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा है कि शनिवार को वो लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिलने जाएंगे और उनसे सरकार बनाने के लिए समय मांगेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए उनसे तारीख मांगी जाएगी.
फारूक अब्दुल्लाह ने कहा, "हमें जम्मू के लोगों के दिल जीतने हैं. उनमें झूठा प्रोपेगैंडा दिया गया. उनकी गलती नहीं है. उन्हें यह सुनाया गया है कि यहां पत्थरबाजी शुरू हो जाएगी, यहां आतंकवाद शुरू हो जाएगा. आप लोग ख़तरे में हैं."
उन्होंने कहा, "जम्मू के लोगों ने यह नहीं देखा कि उनकी जमीनें चली गईं, उनकी नौकरियां चली गईं. उनका सब कुछ गायब हो गया, मगर वह उनके प्रोपेगैंडा में आ गए. हम उनके दिलों से यह प्रोपेगैंडा निकालना चाहते हैं."
फारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा, “सरकार को हमारा स्टेटहुड वापस करना पड़ेगा. ताकि सरकार काम कर सके.”
टेस्ला की रोबोटैक्सी में नहीं होगा कोई ड्राइवर, जानिए क्या है कीमत
इमेज स्रोत, Courtesy of Tesla, Inc
इमेज कैप्शन, टेस्ला की साइबर कैब
कैलिफ़ोर्निया के बरबैंक स्थित वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो में टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने लंबे सयम से प्रतिक्षित रोबोटैक्सी साइबरकैब का अनावरण कर दिया है.
‘वी रोबोट’ नाम के इवेंट में अरबपति एलन मस्क ने एक बार फिर से दोहराया है कि पूरी तरह से स्वचालित गाड़ियां मनुष्य संचालित गाड़ियों से ज्यादा सुरक्षित होंगी. यानी की ये कार ड्राइवर के बिना चलेगी. इसमें दो बड़े दरवाज़े होंगे और इसमें न तो कोई पैडल होगा और न ही स्टीयरिंग व्हील.
एलन मस्क ने यह अनुमान लगाया है कि इसका उत्पादन 2027 से पहले शुरू हो जाएगा.
एलन मस्क ने कहा है कि साइबरकैब की प्रतिस्पर्धा अल्फाबेट कंपनी की वेमो से होगी. इसकी कीमत 30 हजार अमेरिकी डॉलर से कम होगी. यानी कि अगर भारतीय रुपए में देखें तो इसकी कीमत 25 लाख रुपए के करीब आएगी.
हालाँकि, रिसर्च फॉरेस्टर से जुड़े पॉल मिलर ने इस कार के असल में लॉन्च होने को लेकर संदेह जताया है. उन्होंने कहा, "'टेस्ला के लिए ये बहुत-बहुत मुश्किल होगा कि वो इस कीमत में नई कार को लॉन्च कर पाएगी और साथ ही जो समयसीमा दी गई है वो भी मुश्किल है."
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज तेलंगाना पुलिस में बने डीएसपी
इमेज स्रोत, Telanganapolice/twitter
इमेज कैप्शन, भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का चार्ज लिया है. उन्होंंने तेलंगाना के डीजीपी कार्यालय में डीएसपी का चार्ज लिया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीरिज से पहले सिराज को यह तोहफा मिला है.
तेलगांना के सीएम रेवंत रेड्डी ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मोहम्मद सिराज को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी.
मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच, 44 वन डे और 16 टी20 मैच खेले हैं.
हमास स्वास्थ्य मंत्रालय: पिछले 24 घंटे में ग़ज़ा में 61 लोगों की हुई मौत
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, उत्तरी ग़ज़ा में गुरुवार को हुए हमलों के बाद उठता धुंआ
ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 61 लोगों की मौत हुई है और 231 लोग घायल हुए हैं.
अपने नियमित अपडेट में हमास ने कहा है कि पिछले साल 7 अक्तूबर के बाद से अब तक इसराइली हमलों में ग़ज़ा में 42,126 फ़लस्तीनियों की मौत हुई है और 98,117 फ़लस्तीनी नागरिक घायल हुए हैं.
पिछले साल सात अक्तूबर को हमास ने इसराइल में हमला कर 1200 इसराइली नागरिकों को मार दिया था और 251 इसराइलियों को बंधक बनाया था.
इसराइल ने इस संघर्ष के सेंटर ऑफ ग्रैविटी को लेबनान में स्थानांतरित होने की बात कही है, जहां उसकी सेना हिज़्बुल्लाह से भी लड़ रही है. इसराइल की सेना ग़ज़ा में हमास से भी लड़ रही है.
नासिक में फायरिंग अभ्यास के दौरान दो अग्रिवीरों की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, नासिक में दो अग्निवीरों की हुई मौत
महाराष्ट्र के नासिक आर्टिलरी सेंटर में फ़ायरिंग अभ्यास के दौरान धमाका होने से भारतीय सेना के दो अग्निवीरों की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र के नासिक ज़िले के शिंगवे बहुला फायरिंग रेंज में गुरुवार को यह घटना हुई है. यह घटना तोप फायरिंग अभ्यास के दौरान हुई है.
यह घटना गुरुवार को हुई है. देवलाली पुलिस स्टेशन में हादसे में मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
मरने वाले अग्रिवीर सैनिकों के नाम गोहिल विश्वराज सिंह उम्र 20 साल और सैफत शीत उम्र 21 साल हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारतीय सेना के अधिकारियों ने हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.
एनडीए और इंडिया से गठबंधन को लेकर क्या बोलीं मायावती
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बसपा प्रमुख मायावती
हरियाणा और पंजाब चुनाव में मिली हार की समीक्षा करने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने एनडीए, बीजेपी, कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक से गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मायावती ने कहा, “यूपी सहित दूसरे राज्यों के चुनाव में भी बीएसपी का वोट गठबंधन की पार्टी को ट्रांसफर हो जाने, लेकिन उनका वोट बीएसपी को ट्रांसफर कराने की क्षमता उनमें नहीं होने के कारण अपेक्षित चुनाव परिणाम नहीं मिलने से पार्टी कैडर को निराशा व उससे होने वाले मूवमेन्ट की हानि को बचाना जरूरी है.”
उन्होंने कहा, “इसी संदर्भ में हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम व इससे पहले पंजाब चुनाव के कड़वे अनुभव के मद्देनजर आज हरियाणा व पंजाब की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय पार्टियों से भी अब आगे गठबंधन नहीं करने का निर्णय लिया गया है जबकि भाजपा,एनडीए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन से दूरी पहले की तरह ही जारी रहेगी.”
दक्षिणी लेबनान के हालात पर अब क्या बोला भारतीय विदेश मंत्रालय?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दक्षिणी लेबनान में गश्त करते संयुक्त राष्ट्र के सैनिक
दक्षिणी लेबनान में बिगड़ते हालात और इसराइल के हमलों में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के दो सैनिकों के घायल होने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान लिखा है.
विदेश मंत्रालय ने कहा, “ब्लू लाइन के पास बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर हम काफी चिंतित हैं. हम हालात पर बारीकी से नज़र बनाए रखना जारी रखेंगे.”
ब्लू लाइन दक्षिणी लेबनान और इसराइल को अलग करती है. ब्लू लाइन का नियंत्रण संयुक्त राष्ट्र के पास है.
मंत्रालय ने कहा है, “संयुक्त राष्ट्र परिसर का सभी को सम्मान करना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा को लेकर हर उचित कदम उठाए जाने चाहिए.”
इसी बीच, संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के दो और सैनिकों के घायल होने की बात सामने आई है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से संयुक्त राष्ट्र के एक सूत्र ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र पीसकीपर्स की पोस्ट पर इसराइली सैनिकों की ओर से गोलीबारी की गई है.
कथित तौर पर संयुक्त राष्ट्र के दो सैनिक घायल हुए हैं. इसराइली सेना ने इन रिपोर्टों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
परमाणु हमलों में बचे जापानियों के समूह को मिला शांति का नोबेल पुरस्कार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शांति का नोबेल पुरस्कार
जापान में हुए हिरोशिमा और नागासाकी के परमाणु धमाकों में बचने वाले लोगों के एक समूह निहोन हिदानक्यो को साल 2024 का शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया है.
ओस्लो में हुए एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई है. कार्यक्रम के दौरान नोबेल समिति के अध्यक्ष जोर्जेन वाटने फ्राइडनेस ने कहा कि इस समूह ने परमाणु निषेध कार्यक्रम को लेकर अहम योगदान दिया है.
इस साल शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए 286 उम्मीदवारों को नामित किया गया था जिसमें 197 लोग और 89 संस्थान शामिल हैं.
निहोन हिदानक्यो की बेवसाइट के अनुसार 1956 में स्थापित किया गया यह संगठन जापान में हुए परमाणु हमलों में बचने वाले लोगों को दुनिया भर में भेजती है.
समूह के लोग परमाणु हथियारों से हुई भयानक तबाही और उसके कारण होने वाली पीड़ा को दुनिया भर में लोगों को बताते हैं.
दिल्ली सीएम आवास विवाद पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (फ़ाइल फ़ोटो)
दिल्ली में कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने सीएम बंगले पर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.
उन्होंने कहा, “जिस तरह का बंगला केजरीवाल ने अपने
लिए बनवाया वह अपने आप में एक वीभत्स घटना है. लेकिन वह मुख्यमंत्री का आवास भी
है.”
उन्होंने कहा, “जब कोई सीएम पद से इस्तीफ़ा देता
है तो वह विधिवत तरीके से बंगले की चाबियों को सौंपता है. उन चाबियों को
पीडब्ल्यूडी विभाग लेता है. इसके बाद उस बंगले को जिसे आवंटित करना होता है कर
दिया जाता है.”
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आरोप लगाते हुए कहा, “अगर
केजरीवाल या वर्तमान सीएम ने उस बंगले को लेने के लिए नियमों का पालन नहीं किया है
तो यह गंभीर मामला है. केजरीवाल ने अपने लिए ऐसा बंगला बनवा लिया जो कि हम सपनों
में सोचा करते थे या जेम्स बॉन्ड की फ़िल्मों में हुआ करते थे.”
दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी ने सीएम आवास-6 फ्लैगस्टाफ़
रोड से ज़बरदस्ती बाहर निकालने का आरोप लगाया है.
अरविंद केजरीवाल ने चार अक्टूबर को इस आवास को खाली
किया था जिसके बाद आतिशी वहां रहने गईं थीं.
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. अभी तक की कुछ महत्वपूर्ण खबरें आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की हार के बाद ‘जाट राजनीति’ का भविष्य क्या होगा?- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
दुर्गा पूजा: 'भगवान की मूर्ति बनाने वाले' बांग्लादेश के समर्पित मूर्तिकार- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
बेरूत पर इसराइल के नए हमलों में 22 लोगों की मौत- लेबनान- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
दिल्ली में क्या है मुख्यमंत्री आतिशी को 'आवास से निकालने' का विवाद और क्यों चर्चा में रहा है ये मकान?- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण को लेकर अखिलेश यादव और यूपी सरकार के बीच बढ़ा विवाद
इमेज स्रोत, @yadavakhilesh
इमेज कैप्शन, मीडिया से मुख़ातिब अखिलेश यादव
लखनऊ में जयप्रकाश नारायण (जेपी) की मूर्ति पर श्रद्धांजलि को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और समाजवादी पार्टी के बीच विवाद हो गया है.
जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर(जेपीएनआईसी) पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें माल्यार्पण करने की इजाजत नहीं दी.
प्रशासन ने अखिलेश यादव को रोकने के लिए उनके घर के आसपास बैरिकेडिंग भी लगा दी, जिसके बाद अखिलेश के घर के बाहर ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जमा होने लगे और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी शुरू हो गई.
अखिलेश यादव ने घर के बाहर ही जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, लेकिन जेपीआईएनसी नहीं जा पाए.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार कुछ छुपाना चाहती है जिसकी वजह से उनको रोका जा रहा है.
इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट भी लिखी.
अपनी पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा, "भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है. पिछली बार की तरह ही समाजवादी लोग कहीं ‘जयप्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है."
प्रशासन ने पिछली बार भी जयप्रकाश नारायण जयंती के मौके पर अखिलेश यादव को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक़्त वे दीवार कूदकर जेपीएनआईसी के अंदर चले गए थे.
लेकिन इस बार प्रशासन ने अखिलेश को रोकने के लिए प्रवेश द्वार पर टिन का शेड लगा दिया.
अखिलेश यादव गुरुवार को
जेपीएनआईसी गए थे और उन्होंने टीन शेड लगाने पर आपत्ति की थी.
हालांकि प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है कि वहां पर
निर्माण हो रहा है इसलिए सुरक्षा के मद्देनज़र वहां जाना ठीक नहीं है. इसका निर्माण
अखिलेश की सरकार में शुरू हुआ था.
पाकिस्तान की ऐतिहासिक शिकस्त, 500 रन बनाकर भी पारी से हारा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बाबार आज़म का विकेट लेने के बाद खुशी मनाती इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान क्रिकेट
स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम ने मेज़बान पाकिस्तान को
पारी और 47 रनों से शिकस्त दी है.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने पहली पारी में 500 रनों से ज़्यादा का स्कोर बनाने के बाद भी पारी से हार का सामना किया हो.
इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैच की सिरीज़ के लिए
पाकिस्तान के दौरे पर है.
इसी सिरीज़ के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट को जीतकर
अब मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है.
भले ही पाकिस्तानी टीम यह टेस्ट मैच हार गई हो, पर एक वक़्त वह काफ़ी मज़बूत स्थिति में थी. पाकिस्तान ने टॉस जीता था और पहले
बैटिंग का फ़ैसला किया था.
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में ओपनर अब्दुल्लाह शफ़ीक़, कप्तान शान मसूद और निचले क्रम में आग़ा सलमान के शानदार शतकों कौ बदौलत
पाकिस्तानी टीम ने 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
मध्यक्रम में सऊद शकील
ने भी 82 रनों की अच्छी पारी खेली.
हालांकि बाबर आज़म अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में
तब्दील करने में नाकाम रहे. बाबर ने 30 रनों की पारी खेली. वहीं मोहम्मद
रिज़वान भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
अपनी पहली पारी में अंग्रेज़ बल्लेबाज़ों ने भी खूब
जमकर रन बनाए. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जमाया जबकि जो रूट ने दोहरा शतक
लगाया. हैरी ब्रूक के 317 और जो रूट के 262 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर 823 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
हालांकि अपनी दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ पूरी
तरह से नाकाम रहे. निचले क्रम में आग़ा सलमान ने 63 रन और आमेर जमाल ने 55 रनों की
जुझारू पारी की बदौलत कुछ देर तक संघर्ष ज़रूर किया पर वे हार को टालने में नाकाम
ही रहे.
तीसरी पारी में पाकिस्तानी टीम महज़ 220 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने यह
पहला टेस्ट पारी और 47 रनों से जीत लिया.
इस सिरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्तूबर से मुल्तान
में ही खेला जाएगा. जबकि तीसरा टेस्ट मैच 24 अक्तूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा.
बांग्लादेश के जोगेश्वरी काली मंदिर में हुई चोरी की वारदात, पीएम मोदी का दिया मकुट भी हुआ चोरी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश स्थित जोगेश्वरी काली मंदिर
बांग्लादेश में
जोगेश्वरी काली मंदिर से चोरी की घटना सामने आई है. इस घटना में मंदिर को भेंट
किया गया एक मुकुट भी चोरी हुआ है.
इस मुकुट को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में मंदिर को भेंट किया था. बांग्लादेश में
भारतीय हाई कमीशन ने इस पूरी घटना पर अपनी आपत्ति ज़ाहिर की है.
भारतीय हाई कमीशन ने
कहा है,'' हम इस घटना पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं और बांग्लादेश की सरकार
से यह अपील करते हैं कि जल्द से जल्द इस घटना की जांच की जाए.''
''साथ ही भेंट किए गए
मुकुट को बरामद कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए.''
साल 2021 में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की यात्रा के दौरान सत्खिरा स्थित काली
जोगेश्वरी काली मंदिर को यह मुकुट भेंट किया था.
महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई में हुए गिरफ़्तार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, (सांकेतिक तस्वीर)
महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ़्तार कर लिया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के मुताबिक़, इंटरपोल ने सौरभ चंद्राकर के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग और फ्रॉड के मामले में गिरफ़्तारी वारंट जारी किया था.
सौरभ चंद्राकर और महादेव ऐप के एक और प्रमोटर रवि उप्पल को पिछले साल भी दुबई में हिरासत में लिया गया था. ईडी ने उन दोनों के ही ख़िलाफ़ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध भी किया था.
छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के रहने वाले सौरभ पर अपने एक साथी रवि उप्पल के साथ ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग’ नामक ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप का दुबई से संचालन करने का आरोप है. ऐप का सालाना कारोबार 20 हज़ार करोड़ से अधिक का बताया जाता है.
महादेव बेटिंग ऐप को शुरू करने से पहले सौरभ चंद्राकर भिलाई में ही एक जूस की दुकान चलाते थे.
नरेंद्र मोदी ने ‘यागी’ तूफ़ान में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
इमेज स्रोत, @ANI
इमेज कैप्शन, 19वें ईस्ट एशिया समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19वें ईस्ट एशिया
समिट में हिस्सा लेने के लिए लाओस में हैं.
प्रधानमंत्री ने इस सम्मेलन में अपना संबोधन भी
दिया. अपने संबोधन में सबसे पहले उन्होंने ‘यागी’ तूफ़ान की वजह से मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
इस दौरान प्रधानमंत्री
ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र से जुड़े कई सारे मुद्दों पर अपनी बात रखी.
उन्होंने कहा
कि, मुक्त, खुला, समावेशी और नियम आधारित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र पूरे पूर्वी एशिया
क्षेत्र के लिए फ़ायदेमंद होगा.
उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण
चीन सागर में शांति, सुरक्षा और स्थिरता तय करने से भी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को फ़ायदा
होगा.
पीएम ने कहा कि हम यह मानते हैं कि सभी समुद्री
गतिविधियां संयुक्त राष्ट्र संघ के क़ानून के आधार पर ही होना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सुरक्षा
के मुद्दे को उठाते हुए कहा, "आतंकवाद भी पूरी दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए
एक गंभीर मुद्दा है. इसे निपटने के लिए मानवता को साथ आना होगा. इसके अलावा दुनिया
के कई हिस्सों में चल रहे संघर्ष से एशिया पर बुरा असर पड़ा है."
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अज्ञात हमलावर ने खदान मज़दूरों पर चलाईं गोलियां, 20 की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में अज्ञात व्यक्ति की गोलीबारी में मारे गए 20 खदान मज़दूर (सांकेतिक तस्वीर)
पाकिस्तान में बलूचिस्तान के दुक्की ज़िले
में एक अज्ञात हमलावर ने 20 लोगों की हत्या कर दी.
अज्ञात हमलावर ने खदान में काम करने वाले
मज़दूरों पर हमला किया. इसमें सात मज़दूर घायल भी हुए हैं.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़ यह हमला गुरुवार
की देर रात दुक्की पुलिस थाना इलाके में किया गया.
खदान मज़दूरों पर गोलीबारी की यह घटना दुक्की शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर ख़ैर
मुहम्मद नासिर इलाक़े में हुई.
एसएचओ हुमायूं नासिर ख़ान ने कहा कि पिछली रात अज्ञात बंदूकधारियों का एक समूह
इलाक़े में दाख़िल हुआ और उसने कोयला खदान के पास मज़दूरों को निशाना बनाना शुरू
कर दिया.
एसएचओ ने जानकारी मारे गए मज़दूरों में चारअफ़ग़ानिस्तान के रहने वाले थे. अन्य बलूचिस्तान के झोब, किला सैफुल्लाह, पशीन, मूसा खेल और कुचलक के
रहने वाले थे.
खदान मज़दूरों पर हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी ने भी नहीं ली है.
हालांकि इससे पहले बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) इस तरह के हमलों की ज़िम्मेदारी
लेता रही है.
स्थानीय पत्रकार अब्दुल हक़ीम नासिर ने कहा है कि दुक्की के मुख्य चौराहे पर इस
हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में इलाक़े
के बज़ार बंद रहेंगे.
इस साल बूलिस्तान में बड़े पैमाने पर मज़दूरों को निशाना बनाया गया है. निशाना
बनाए गए मज़दूरों में से ज़्यादातर पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले हैं.