ब्रेकिंग न्यूज़, चैंपियंस ट्रॉफ़ी: दक्षिण अफ्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान को 107 रन से हराया
शुक्रवार को कराची में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के तीसरे मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से मात दी.
316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की पारी 43.5 ओवर में 208 रन पर ऑलआउट हो गई.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे.
रायन रिकलटन ने 103 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान बवूमा, रासी वान और एडन मारक्रम ने अर्धशतक लगाए.
अफ़ग़ानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे ज़्यादा दो विकेट लिए.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की आधी टीम 89 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई थी.
हालांकि रहमत शाह ने 90 रन की पारी खेलकर अफ़ग़ानिस्तान के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.
अफ़्रीका के लिए रबाडा ने तीन, एन्गिडी और मुल्डर ने दो-दो विकेट लिए.