अमेरिकी प्रशासन के शीर्ष अधिकारी ने पुतिन के साथ ट्रंप की फ़ोन पर हुई बातचीत के बारे में क्या बताया?

व्हाइट हाउस के सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज़ ने कंज़र्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ़्रेंस (सीपीएसी) के दौरान हुए एक साक्षात्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत के बारे में बताया.

सारांश

लाइव कवरेज

हिमांशु दुबे, इफ़्तेख़ार अली

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, चैंपियंस ट्रॉफ़ी: दक्षिण अफ्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान को 107 रन से हराया

    चैंपियंस ट्रॉफी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था

    शुक्रवार को कराची में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के तीसरे मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से मात दी.

    316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की पारी 43.5 ओवर में 208 रन पर ऑलआउट हो गई.

    दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे.

    रायन रिकलटन ने 103 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान बवूमा, रासी वान और एडन मारक्रम ने अर्धशतक लगाए.

    अफ़ग़ानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे ज़्यादा दो विकेट लिए.

    इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की आधी टीम 89 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई थी.

    हालांकि रहमत शाह ने 90 रन की पारी खेलकर अफ़ग़ानिस्तान के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.

    अफ़्रीका के लिए रबाडा ने तीन, एन्गिडी और मुल्डर ने दो-दो विकेट लिए.

  2. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  3. अमेरिकी प्रशासन के शीर्ष अधिकारी ने पुतिन के साथ ट्रंप की फ़ोन पर हुई बातचीत के बारे में क्या बताया?

    माइक वाल्ट्ज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, व्हाइट हाउस के सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज़

    व्हाइट हाउस के सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज़ ने कंज़र्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ़्रेंस (सीपीएसी) के दौरान हुए एक साक्षात्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत के बारे में बताया.

    दरअसल, उनसे पूछा गया था कि यूक्रेन में जारी जंग को रोकने के लिए ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत कैसी चल रही है.

    इसपर वॉल्ट्ज़ ने कहा कि उन्होंने ट्रंप और पुतिन के बीच बीते सप्ताह फ़ोन पर हुई बातचीत सुनी थी. इस दौरान दोनों नेता ये कह रहे थे कि 'सिर्फ़ ट्रंप' ही जंग को ख़त्म कर सकते हैं.

    उन्होंने ट्रंप को "शांति का हिमायती राष्ट्रपति" बताया. उन्होंने कहा, "ट्रंप के नेतृत्व में ये जंग ख़त्म होगी और जल्द ख़त्म होगी."

    वॉल्ट्ज़ ने ये भी कहा कि यूक्रेन के ख़निजों तक अमेरिकी पहुंच को मंज़ूरी देने वाली डील पर भी जल्द हस्ताक्षर होंगे.

    उन्होंने कहा, "यूक्रेन के राष्ट्रपति इस सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे और आप कुछ ही समय में ऐसा होते देखेंगे."

    वॉल्ट्ज़ ने कहा कि ये सौदा यूक्रेन की बेहतरी के लिए है और इससे जंग में अमेरिकी करदाताओं के लगे अरबों-खरब डॉलर भी वापस मिलेंगे.

  4. चैंपियंस ट्रॉफ़ी: भारत-पाकिस्तान मुक़ाबले से पहले विराट कोहली को लेकर क्या बोले सौरव गांगुली?

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीते कुछ मैचों से विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली और लेग स्पिनरों के ख़िलाफ़ उनके लगातार संघर्ष के बारे में ज़िक्र किया है.

    सौरव गांगुली ने कहा, ''विराट कोहली उम्दा खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारत के लिए जितने रन बनाए हैं, मुझे यक़ीन है कि वह अपनी समस्या सुलझा लेंगे.''

    ''मुझे यक़ीन है कि उन्हें जो लेग स्पिन के ख़िलाफ़ दिक्कत आ रही है, उस समस्या को भी सुलझा लेंगे.''

    रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का पांचवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाना है.

    इस मैच के बारे में सौरव गांगुली ने कहा, ''व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत एक बेहद ताकतवर टीम है.''

    उन्होंने कहा, ''हालिया रिकॉर्ड में भारत पाकिस्तान पर हावी रहा है. भारत को हराना पाकिस्तान के लिए बहुत-बहुत मुश्किल होगा.''

  5. बांग्लादेश के बारे में भारत के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

    सार्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सार्क, दक्षिण एशिया के आठ देशों का संगठन है

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा है कि बांग्लादेश को 'आतंकवाद' को सामान्य नहीं बनाना चाहिए.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "सार्क का मामला बांग्लादेश की ओर से विदेश मामलों की बैठक में उठाया गया था जब विदेश मंत्री ने मस्कट में बांग्लादेश के विदेश सलाहकार से मुलाक़ात की थी."

    उन्होंने कहा, "दक्षिण एशिया में हर कोई जानता है कि सार्क को बाधित करने के लिए कौन सा देश और कौन सी गतिविधियां जिम्मेदार हैं."

    रणधीर जायसवाल ने कहा, "विदेश मंत्री ने बताया कि यह महत्वपूर्ण है कि बांग्लादेश को आतंकवाद को सामान्य नहीं बनाना चाहिए."

    सार्क दक्षिण एशिया के आठ देशों का संगठन है जिसका पूरा नाम है दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन.

  6. शिवसेना नेता ने की 'हाउसिंग जिहाद' की बात, एआईएमआईएम ने क्या कहा?

    'हाउसिंग जिहाद'

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम

    शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने मुंबई में 'हाउसिंग जिहाद' का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम बिल्डर एसआरए (स्लम पुनर्वास प्राधिकरण) परियोजनाओं में हिंदू आवेदकों को खारिज़ कर रहे हैं.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से उन्होंने कहा, “मुंबई में बहुत खतरनाक तरीके से हाउसिंग जिहाद का ट्रेंड चल रहा है. जिसमें मुंबई के मुस्लिम बिल्डर शामिल हैं.”

    “ये बिल्डर्स मुस्लिम बहुल और उसके आसपास के उन इलाकों में सक्रिय हैं जहां हिंदुओं की थोड़ी आबादी वाली बस्तियां हैं, ये उनमें घुस रहे हैं.”

    उन्होंने कहा, “जहां पर छोटी-छोटी बस्तियां हैं, वहां पर ये लोग फर्ज़ी तरीक़े से मुस्लिम नाम जोड़कर उनके घर पास करवा रहे हैं. इससे हो ये रहा है कि जहां पर हिंदू अधिक संख्या में है वहां पर मुस्लिम अधिक संख्या में हो जा रहा है और हिंदू अल्पसंख्यक हो जा रहा है.”

    “स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) का मतलब है कि एक ही घर देना है, लेकिन यहां एक ही मुस्लिम परिवार के नाम पर तीस-तीस घर आवंटित हो गए हैं.”

    ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने संजय निरुपम के आरोप पर जवाब दिया है.

    उन्होंने कहा, “पहले लव जिहाद, फिर लैंड जिहाद और अब 'हाउसिंग जिहाद'. इन्हें जिहाद का मतलब भी पता है क्या, बस ये लोग झूठ बोलते हैं. इन्हें बस किसी भी तरह मुसलमानों को परेशान करना है.”

  7. नरेंद्र मोदी पर क्या बोले भूटान के प्रधानमंत्री तोबगे?

    भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे

    नई दिल्ली स्थिति भारत मंडपम में सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव में भूटान के प्रधानमंत्री टशेरिंग तोबगे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मेंटर बताया है.

    इसमें भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी संबोधन दिया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मेरे बड़े भाई, मेरे मेंटर. जब कभी भी मुझे आपसे मिलने का मौका मिलता है, मैं ख़ुशी से भर जाता हूं. मैं जब आपसे मिलता हूं, तो एक जनसेवक के तौर पर और भी ज़्यादा काम करने के लिए प्रेरित होता हूं.”

    पीएम तोबगे ने कहा, “मैं शुरुआत में ही यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि मुझे लीडरशिप के बारे में कुछ नहीं पता है. मैं यहां एक छात्र के रूप में आया हूं. इस छात्र को यहां नेतृत्व के गुण को सीखने का मौका मिला है.”

    प्रधानमंत्री मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री मोदी

    वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत एक ग्लोबल पावर के रूप में इमर्ज हो रहा है. ये मोमेंटम और तेज़ हों, इसके लिए हमें वर्ल्ड क्लास लीडर, इंटरनेशनल लीडर्स की ज़रूरत है."

    उन्होंने कहा, "आज हर भारतीय 21वीं सदी के विकसित भारत के लिए दिन रात काम कर रहा है. ऐसे में 140 करोड़ के देश में भी हर सेक्टर में, हर वर्टिकल में, जीवन के हर पहलू में, हमें उत्तम से उत्तम लीडरशिप की ज़रूरत है."

  8. अमेरिका से भारतीयों को कैसे लाया गया था, विदेश मंत्रालय ने बताया

    अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीय

    इमेज स्रोत, US Govt/Representative

    इमेज कैप्शन, अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीयों के दो जत्थों को भारत भेजा जा चुका है. (पुरानी तस्वीर)

    अमेरिकी से भारतीय निर्वासित लोगों को लेकर अमेरिकी विमान के अमृतसर पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने प्रतिक्रिया दी है.

    बिना वैध दस्तावेज़ों के अमेरिका में रह रहे भारतीयों के दूसरे जत्थे को लेकर अमेरिका का विमान 15 और 16 फ़रवरी को भारत पहुंचा था.

    इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हम लोगों ने अपनी चिंता अमेरिकी सरकार के साथ साझा की थी कि निर्वासित किए जा रहे लोगों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाना चाहिए और उनकी धार्मिक संवेदनाओं को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए."

    उन्होंने कहा, "हमारी समझ के हिसाब से 15 और 16 फ़रवरी को अमृतसर में जो जहाज़ आए, उसमें बच्चों और महिलाओं को किसी भी प्रकार की बेड़ियों का शिकार नहीं होना पड़ा."

    दरअसल, जब अमेरिका का पहला विमान निर्वासित किए गए भारतीय को लेकर भारत पहुंचा था, तब उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां थी, जिसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, चैंपियंस ट्रॉफ़ी: दक्षिण अफ़्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान को दिया 316 रनों का लक्ष्य

    चैंपियंस ट्रॉफ़ी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था

    शुक्रवार को पाकिस्तान के कराची में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के तीसरे मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान के सामने जीत के लिए 316 रनों का मज़बूत लक्ष्य रखा है.

    दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 315 रन बनाए.

    दक्षिण अफ़्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन ने सबसे ज़्यादा 106 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली.

    वहीं अफ़ग़ानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए.

  10. रूसी हमलों में मारे गए 12 यूक्रेनी नागरिक, अधिकारियों ने क्या कहा?

    रूस-यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, VADYM FILASHKIN/Telegram

    इमेज कैप्शन, फ़रवरी 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई शुरू हुई थी

    एक ओर रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने को लेकर पहल की जा रही है, वहीं दूसरी ओर रूसी हमले में 12 नागरिकों के मारे जाने की ख़बर सामने आई है.

    यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक़ पिछले दिन रूसी हमलों में 12 नागरिक मारे गए और छह अन्य घायल हो गए.

    हालांकि रूसी सेना ने अभी तक इन हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

    स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस हमलों में दोनेस्त्क, खेरसोन, निकोपोल और जपोरज़िया क्षेत्रों में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए और इन्फ़्रास्ट्रक्चर को नुक़सान पहुंचा

    क्षेत्रीय प्रमुख वादिम फिलाश्किन ने टेलीग्राम पोस्ट में बताया कि दोनेस्त्क से लगभग 183 लोगों को निकाला गया है.

    अधिकारियों ने कहा कि रूसी हमलों में कीएव और पोटलावा क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं और बिजली लाइनों को भी नुक़सान पहुंचा है.

    वहीं यूक्रेन की वायु सेना का कहना है कि उसने रात भर में लॉन्च किए गए 160 रूसी ड्रोन में से 87 को मार गिराया है.

  11. ओडिशा: केआईआईटी के हॉस्टल में नेपाली छात्रा की मौत पर विदेश मंत्रालय ने क्या बताया?

    ओडिशा में नेपाली छात्रा की मौत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ओडिशा में नेपाली छात्रा की मौत को लेकर नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया है

    ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के हॉस्टल में एक नेपाली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर विदेश मंत्रालय ने दुख जताया है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हम नेपाली छात्रा की दुखद मौत से बहुत दुखी हैं. हम उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं."

    उन्होंने कहा, "भारत सरकार देश में सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा को उच्च प्राथमिकता देती है."

    रणधीर जायसवाल ने कहा, "मामला सामने आने के बाद से विदेश मंत्रालय ओडिशा सरकार और केआईआईटी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. साथ ही हम नेपाली अधिकारियों से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं."

    ओडिशा पुलिस का कहना है कि भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के हॉस्टल में रविवार शाम को बी-टेक थर्ड ईयर की छात्रा का शव मिला था.

    पुलिस के अनुसार, रविवार 16 फ़रवरी की शाम केआईआईटी के हॉस्टल में नेपाल की बी-टेक थर्ड ईयर की छात्रा प्रकृति लामसाल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.

    इस घटना के ख़िलाफ़ कैंपस में नेपाल के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया.

    प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्रा के बैच का ही एक भारतीय छात्र उसे प्रताड़ित कर रहा था, लेकिन कई शिकायतों के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्र के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की.

  12. भारत में यूएसएड की 'चुनाव फंडिंग' को लेकर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

    अमेरिका और भारत

    इमेज स्रोत, MEA

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अमेरिका की ओर से दी जाने वाली कथित आर्थिक मदद रोकने के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया दी है.

    विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, " अमेरिकी प्रशासन की ओर से भारत को कुछ गतिविधियों और फंडिंग से जुड़ी जानकारी मिली है, जो बेहद चिंताजनक है."

    उन्होंने कहा, "इससे भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर चिंता बढ़ी है. इस मामले को लेकर संबंधित विभाग और एजेंसियां नज़र बनाए हुए हैं."

    रणधीर जायसवाल ने कहा, "इस समय सार्वजनिक टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, इसलिए संबंधित अधिकारी इस पर नजर रखे हुए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर अपडेट मिलेगा."

    दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दी जाने वाले आर्थिक मदद रोकने के फ़ैसले को लेकर कहा था कि हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं.

    उन्होंने कहा था, "उनके पास बहुत पैसा है. भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैक्स लगाने वाले देशों में से एक है. हम मुश्किल से वहां पहुंच सकते हैं क्योंकि उनके टैरिफ़ बहुत ऊंचे हैं."

    हाल ही में अमेरिका के नए सरकारी विभाग और अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले डिपार्टमेंट गवर्नमेंट एफ़िशिएंसी यानी डीओजीई ने विभिन्न देशों को दी जाने वाले अमेरिकी मदद रोकने की घोषणा की थी.

    कहा जा रहा है कि इसमें भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए दिए जाने वाली फ़ंडिंग भी शामिल थी.

  13. अमेरिका में अदानी पर आरोप तय होने के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने अब ये कहा

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रतिक्रिया दी है

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के लालगंज क्षेत्र में युवाओं के साथ बातचीत करते हुए उद्योगपति गौतम अदानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

    राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी अमेरिका की प्रेस को बोल रहे हैं कि अदानी मेरा मित्र हैं और मैं इसके बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति से सवाल नहीं पूछूंगा."

    उन्होंने कहा, "अदानी के ख़िलाफ़ अमेरिका में केस दर्ज है कि इसने भ्रष्टाचार और चोरी की है. हमारे प्रधानमंत्री वहां जाकर कहते हैं कि ये हमारा निजी मामला है, इस पर हम चर्चा नहीं करेंगे."

    राहुल ने कहा, "अगर वह सचमुच में हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री होते तो वह डोनाल्ड ट्रंप के पास जाकर कहते कि मुझे बताओ क्या है, मैं जांच करूंगा और उनको भेजने की ज़रूरत होगी तो मैं उन्हें भेजूंगा."

    दरअसल, अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो उनसे सवाल किया गया कि क्या आपने ट्रंप के साथ गौतम अदानी मामले पर चर्चा की और क्या आपने मामले में ट्रंप से कार्रवाई करने की बात कही है?

    इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, "भारत एक लोकतांत्रिक देश है. हमारे संस्कार और संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की है."

    "हम पूरे विश्व को एक पूरा परिवार मानते हैं और हर भारतीय को मैं अपना मानता हूँ. ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देश के मुखिया न मिलते हैं, न बैठते हैं और न ही बात करते हैं."

    हाल ही में गौतम अदानी, उनके भतीजे सागर अदानी समेत आठ लोगों के ख़िलाफ़ अमेरिका में धोखाधड़ी के आरोप तय किए गए थे.

  14. ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ़ की चेतावनी पर कांग्रेस बोली- 'पीएम मोदी मुस्कुरा रहे थे'

    पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाक़ात (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाक़ात (फ़ाइल फ़ोटो)

    कांग्रेस पार्टी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने की चेतावनी पर मोदी सरकार को घेरा है.

    शुक्रवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, '' रेसिप्रोकल टैरिफ़ की बात पर पीएम मुस्कुरा क्यों रहे थे? हमें नहीं मालूम.''

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी बिना बुलाए अमेरिका जाते हैं. जब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ थी तब बुलाया नहीं गया उनको. फिर भी गए. क्यों गए, यह आप लोग इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारिता के जरिये मालूम करिए.''

    खेड़ा ने कहा, “लेकिन वहां जाकर मंच पर साथ में खड़े होकर ट्रंप साहब कहते हैं कि हम रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाएंगे. सीधा अपमान,सीधा धमकी. ये खिसियाते हुए मुस्कुरा रहे हैं. या तो समझ में नहीं आया कि क्या बोले?”

    उन्होंने कहा, '' हमें नहीं मालूम कि क्यों खिसिया रहे थे, क्यों मुस्कुरा रहे थे. मुस्कुराने लायक तो कोई बात ही नहीं थी.''

    उन्होंने कहा, “हम बार-बार उनसे यही पूछना चाहते हैं कि आप ट्रंप साहब की धमकी सुनकर आ गए. उन्होंने कहा कि हम ब्रिक्स ख़त्म कर देंगे. मुस्कुरा रहे हैं साहब. उन्होंने कहा टैरिफ़ लगा देंगे भारत पर, मुस्कुरा रहे हैं साहब. अनुवादक दो थे, इसलिए कोई यह नहीं कह सकता है कि उनको अंग्रेज़ी समझ में नहीं आ रही थी.''

    दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप से मिले थे. वहां ट्रंप ने मोदी के सामने रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने की बात कही थी. कांग्रेस ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं.

  15. नमस्कार!

    दोपहर के दो बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबेआप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

  16. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आरजेडी नेता तेजस्वी के बयान पर जेडीयू नेता ने ये कहा

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर दिए बयान के बाद जेडीयू नेता राजीव रंजन ने प्रतिक्रिया दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कहा था, “उम्मीद है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की गरिमा रखेंगी.”

    दरअसल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कथित पुराने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं.

    तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा, “तेजस्वी जी ज़रा अपनी करतूतों का भी अतीत खंगाल लें. देखिए, राजनीति में सबसे आसान है, किसी पर आरोप लगाना. लेकिन, खुद के गिरेबां में झांके. बहुत पीछे जाने की ज़रूरत नहीं है.”

    रंजन ने कहा, “हाल ही के दिनों में जिस तरह से अनाप-शनाप उन्होंने बयान दिए हैं, जिस तरह से विमर्श की गरिमा को बार-बार उन्होंने कलंकित किया है. उसके बाद उन्हें कैसे ये नैतिक अधिकार है कि वो दूसरों पर सवाल खड़े करे.”

  17. दिल्ली में यमुना की सफाई के मुद्दे पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने क्या कहा?

    आरजेडी सांसद मनोज झा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आरजेडी सांसद मनोज झा

    आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि दिल्ली में यमुना की सफाई केवल आरती करने से नहीं हो पाएगी. इसके लिए जल्दी काम करने की ज़रूरत है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मनोज झा ने कहा, “यमुना की सफ़ाई केवल आरती से नहीं होगी. आपको यमुना की धारा को देखना होगा. अलग-अलग शहरों में, अलग-अलग पड़ाव पर, किस प्रकार के पॉल्यूटेंट्स हैं. वहां क्या कार्रवाई हो सकती है.”

    उन्होंने कहा, “यमुना केवल सोचने से साफ नहीं होगी, बल्कि प्रतिबद्धता और वैज्ञानिक तरीके से साफ़ होगी. जितना जल्दी उस पर काम हो, वो बेहतर है.”

    इससे पहले, गुरुवार शाम दिल्ली स्थित वासुदेव घाट पर यमुना नदी की आरती की गई थी. इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मंत्री प्रवेश वर्मा भी शामिल हुए थे.

    इस दौरान मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा था कि आज मां यमुना की आरती के दौरान हमने हमारे यमुना की सफाई करने के संकल्प को दोहराया. हम यमुना को साफ करने के लिए आवश्यक संसाधनों का उपयोग करेंगे. यह हमारी प्राथमिकता में होगा.

  18. दिल्लीः मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर साधा निशाना

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

    दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये देने के बीजेपी के चुनावी वादे पर फ़ैसला नहीं होने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता दिल्ली सरकार पर लगातार हमलावर हैं.

    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, “भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि पहली कैबिनेट की मीटिंग में ढाई हज़ार रुपये प्रति माह की योजना, जो दिल्ली की हर महिला को मिलने हैं, वो पास होगी.”

    उन्होंने कहा था, "आज दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने शपथ ली. उनकी कैबिनेट ने शपथ ली. आज शाम दिल्ली की कैबिनेट की पहली बैठक होगी. दिल्ली की सभी महिलाएं इंतज़ार कर रही हैं कि इस बैठक में ढाई हज़ार रुपए प्रतिमाह की योजना पास होगी."

    विपक्ष के आरोपों पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पत्रकारों से बीतचीत में कहा, "दिल्ली में 15 साल कांग्रेस का शासन रहा. आम आदमी पार्टी ने 13 साल शासन किया. अपना कार्यकाल देखने के बजाए हम पर एक दिन में सवाल उठाने वाले ये कौन लोग हैं?"

    उन्होंने कहा, "इन्हें कोई अधिकार नहीं है, हमसे सवाल करने का. इन्हें अपना गिरेबां झांककर देखना चाहिए. दिल्ली की चिंता अब हम करेंगे. मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली के जो अधिकार हैं, वो दिल्ली को दिए जाएंगे."

  19. इसराइलः आईडीएफ़ ने मां और दो बच्चों के शव वापस किए जाने के बाद हमास के बारे में क्या कहा, जॉर्ज राइट, बीबीसी न्यूज़

    शिरी बिबास

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, शिरी बिबास को हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को बंधक बना लिया था

    ग़ज़ा से गुरुवार को चार शव इसराइल को लौटाए गए थे. हमास ने दावा किया था कि इनमें से एक शव शिरी बिबास का है, जबकि इसराइली सेना का कहना है कि वह शव इसराइली बंधक शिरी बिबास का नहीं है.

    हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को 33 साल की शिरी बिबास को उनके दो बच्चों 5 साल के एरियल और दो साल के कफ़ीर के साथ बंधक बना लिया था.

    इन लोगों की मौत की ख़बर से इसराइल में काफ़ी नाराज़गी और शोक की लहर देखी गई.

    इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स ने बिबास के परिवार को यह सूचना दी कि उनके बेटों के शवों की पहचान कर ली गई है, मगर तीसरा शव उनकी मां शिरी बिबास का नहीं है.

    आईडीएफ़ ने मांग की है कि बाक़ी बचे बंधकों के साथ शिरी बिबास का शव भी लौटाया जाए. हालांकि, हमास की ओर से अब तक इसराइल के दावे को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

    आईडीएफ़ ने एक्स पर लिखा, “पहचान प्रक्रिया के दौरान, यह पाया गया कि जो अतिरिक्त शव मिला है, वो शिरी बिबास का नहीं है, और उस शव की पहचान किसी भी बंधक से मेल नहीं खाती है. इस शव की पहचान नहीं हो पाई है. यह अज्ञात है.”

    आईडीएफ़ ने कहा कि इंटेलिजेंस और फ़ॉरेंसिक जांच के मुताबिक, नवंबर 2023 में दोनों बच्चों को ‘‘आतंकवादियों ने बर्बरतापूर्वक मार दिया’’ था.

    हालांकि, हमास का कहना है कि दोनों बच्चे और उनकी मां इसराइल की बमबारी में मारे गए थे.

    हमास ने जब शिरी, एरियल और कफ़ीर को बंधक बनाया था, तब शिरी की उम्र क़रीब 32 साल, एरियल की उम्र 4 साल और कफ़ीर की उम्र 9 महीने की थी.

  20. अमेरिकाः भारतीय मूल के काश पटेल को राष्ट्रपति ट्रंप ने दी ये बड़ी ज़िम्मेदारी

    काश पटेल

    इमेज स्रोत, ANNA ROSE LAYDEN/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, काश पटेल

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन यानी एफ़बीआई का निदेशक नियुक्त किया है.

    काश पटेल ने इस नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं एफ़बीआई का नौवां निदेशक बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. राष्ट्रपति ट्रंप और अटॉर्नी जनरल बोंडी को मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देता हूं."

    डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी सांसदों समेत रिपब्लिकन पार्टी के दो सांसदों सुसेन कोलिंस और लिसा मुर्कोवस्की ने काश पटेल की नियुक्ति के ख़िलाफ़ वोट किया.

    काश पटेल राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनके साथ काम कर चुके हैं.

    44 साल के काश पटेल ने अपना करियर एक वकील के रूप में शुरू किया. उन्होंने हत्या, ड्रग्स, पेचीदा वित्तीय अपराधों के मामलों में अदालतों में जिरह की.

    अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, काश पटेल अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम कर चुके हैं.

    नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में राष्ट्रपति के डिप्टी असिस्टेंट और आतंकवाद निरोधक विभाग के वरिष्ठ निदेशक रहे हैं.