राजस्थान: विश्वराज सिंह ने सिटी पैलेस में किए धूणी दर्शन, विवाद पर विराम, मोहर सिंह मीणा,जयपुर से बीबीसी हिंदी के लिए
महाराणा प्रताप के वंशजों में उपजा विवाद फिलहाल थम गया है. पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बुधवार शाम सिटी पैलेस पहुंच कर धूणी दर्शन किए.
सिटी पैलेस को भेजे गए पांच नामों पर सहमति बनने के बाद उन्हें दर्शन के लिए सिटी पैलेस में प्रवेश दिया गया. इस दौरान उदयपुर कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, रेंज आईजी राजेश मीणा और उदयपुर एसपी योगेश गोयल भी साथ रहे. दो दिन से धूणी दर्शन को लेकर विवाद हो रहा था.
उदयपुर कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा,"पांच लोगों के दर्शन करने पर दोनों पक्षों में सहमति बन गई थी."
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि अब पूरी तरह शांति है और प्रशासन की ओर से लगाई गई धारा 163 को हटा लिया जाएगा.
पूर्व राजपरिवार के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ की मृत्यु के बाद उनके बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ का मंगलवार को राजतिलक का दस्तूर कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ किले में हुआ.
चित्तौड़गढ़ से वह अपने समर्थकों के साथ रीति-रिवाज़ के अनुसार सिटी पैलेस में धूणी दर्शन करने पहुंचे थे. लेकिन, उनको दर्शन करने के लिए सिटी पैलेस में प्रवेश नहीं दिया गया, जिस पर विवाद हो गया था. यह देर रात तक जारी रहा और इस दौरान पथराव भी हुआ.