इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच हुए युद्ध विराम पर क्या बोला भारत?

इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच हुए युद्ध विराम समझौते का भारत ने भी स्वागत किया है.

सारांश

  • एकनाथ शिंदे ने कहा- सरकार बनाने को लेकर पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी का फ़ैसला उनको मंज़ूर होगा.
  • कांग्रेस ने एक बार फिर से बीजेपी पर भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अदानी को बचाने का आरोप लगाया है.
  • मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में एक दलित युवक की बोरवेल से पानी लेने के विवाद में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
  • इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौता लागू होने के बाद लोग अपने घर लौटने लगे हैं.
  • संसद में गौतम अदानी पर बहस की मांग, हंगामे के बीच दोनों सदन कल के लिए स्थगित.

लाइव कवरेज

संदीप राय और अभिषेक पोद्दार

  1. राजस्थान: विश्वराज सिंह ने सिटी पैलेस में किए धूणी दर्शन, विवाद पर विराम, मोहर सिंह मीणा,जयपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    विश्वराज सिंह मेवाड़

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA/BBC

    इमेज कैप्शन, विश्वराज सिंह मेवाड़

    महाराणा प्रताप के वंशजों में उपजा विवाद फिलहाल थम गया है. पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बुधवार शाम सिटी पैलेस पहुंच कर धूणी दर्शन किए.

    सिटी पैलेस को भेजे गए पांच नामों पर सहमति बनने के बाद उन्हें दर्शन के लिए सिटी पैलेस में प्रवेश दिया गया. इस दौरान उदयपुर कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, रेंज आईजी राजेश मीणा और उदयपुर एसपी योगेश गोयल भी साथ रहे. दो दिन से धूणी दर्शन को लेकर विवाद हो रहा था.

    उदयपुर कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा,"पांच लोगों के दर्शन करने पर दोनों पक्षों में सहमति बन गई थी."

    कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि अब पूरी तरह शांति है और प्रशासन की ओर से लगाई गई धारा 163 को हटा लिया जाएगा.

    विश्वराज सिंह मेवाड़

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA/BBC

    इमेज कैप्शन, विश्वराज सिंह मेवाड़

    पूर्व राजपरिवार के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ की मृत्यु के बाद उनके बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ का मंगलवार को राजतिलक का दस्तूर कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ किले में हुआ.

    चित्तौड़गढ़ से वह अपने समर्थकों के साथ रीति-रिवाज़ के अनुसार सिटी पैलेस में धूणी दर्शन करने पहुंचे थे. लेकिन, उनको दर्शन करने के लिए सिटी पैलेस में प्रवेश नहीं दिया गया, जिस पर विवाद हो गया था. यह देर रात तक जारी रहा और इस दौरान पथराव भी हुआ.

  2. नमस्कार!

    बुधवार के इस लाइव पेज को अब विराम देने का समय आ गया है. इसी के साथ मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार को दीजिए इजाज़त.

    गुरुवार की सुबह बीबीसी के लाइव पेज के ज़रिए आप दिन भर की बड़ी ख़बरों को पढ़ सकेंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए...

    - महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा, एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस से क्या बीजेपी की राह आसान हो गई है? पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - यूपी: आज़मगढ़ में साइबर ठगों की गिरफ़्तारी और 190 करोड़ की धोखाधड़ी का क्या है मामला- पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - क्या भारत में महिलाओं का वोटिंग पैटर्न बदल रहा है? पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण की ज़मानत ख़ारिज होने के बाद वकील सैफ़ुल इस्लाम की हत्या से तनाव- पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  3. इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच हुए युद्ध विराम पर क्या बोला भारत?

    एक पुरुष और महिला

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, भारत का कहना है कि उम्मीद है कि इन घटनाक्रमों से व्यापक क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी

    इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच हुए युद्ध विराम समझौते का भारत ने भी स्वागत किया है.

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट लिखकर युद्ध विराम का स्वागत किया है.

    रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, “हम इसराइल और लेबनान के बीच घोषित युद्ध विराम का स्वागत करते हैं. हमने हमेशा तनाव कम करने, संयम बरतने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है. हमें उम्मीद है कि इन घटनाक्रमों से व्यापक क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी.”

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को ह्वाइट हाउस में पत्रकारों को जानकारी दी थी कि फ़्रांस और अमेरिका की मध्यस्थता में हिज़्बुल्लाह और इसराइल ने युद्ध विराम पर रज़ामंदी दे दी है.

    इस समझौते के मुताबिक इसराइली सेना चरणबद्ध तरीके से अगले 60 दिनों में दक्षिणी लेबनान को खाली करेगी.

    हालांकि हिज़्बुल्लाह की ओर से युद्ध विराम उल्लंघन पर इसराइल को आत्मरक्षा के तौर पर कार्रवाई करने की आज़ादी रहेगी.

  4. कांग्रेस ने कहा- ‘बीजेपी की लीडरशिप के बारे में अभी नहीं जानते हैं एकनाथ शिंदे’

    नाना पटोले (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नाना पटोले का कहना है कि बीजेपी की लीडरशिप ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चर्चित चेहरों को गायब कर दिया

    महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ़्रेंस पर प्रतिक्रिया दी है.

    बुधवार की शाम महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पर लगाई जा रही अटकलों पर बयान दिया.

    एकनाथ शिंदे ने कहा था, "महाराष्ट्र की नई सरकार और सीएम पद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व का फ़ैसला उनको मंज़ूर होगा."

    अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना जी पटोले ने कहा है, "बीजेपी की लीडरशिप क्या है ये अभी एकनाथ शिंदे को पता नहीं है. उनके आकाओं का जो भी फ़ैसला रहा है वो चाहे मध्य प्रदेश हो या छत्तीसगढ़ हो वहां उन्होंने चेहरों को गायब कर दिया. लेकिन महाराष्ट्र में क्या होगा मैं नहीं बता सकता हूं. आगे देखते जाइये क्या-क्या होगा."

  5. झांसी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हटाए गए, आग लगने से हुई थी 10 नवजातों की मौत, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता, लखनऊ

    यह तस्वीर घटना के समय झांसी मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड की है
    इमेज कैप्शन, झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने के मामले में सरकार की गठित कमेटी की रिपोर्ट के बाद ये कार्रवाई उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने की है.

    झांसी के सरकारी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजातों की मौत के मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह सेंगर को हटा दिया गया है. इसके अलावा तीन और लोगों को निंलबित किया गया है.

    इस घटना में आग लगने के दौरान 10 नवजातों की मौत हुई थी जबकि इस घटना में बचाए गए बाक़ी आठ बच्चों की मौत हो गई. हालांकि उन बच्चों की मौत की वजह स्पष्ट नहीं है.

    सरकार की गठित कमेटी की रिपोर्ट के बाद ये कार्रवाई उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने की है.

    कार्रवाई पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “जाँच रिपोर्ट की गहन समीक्षा के बाद घटना में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गयी है. जनमानस की पीड़ा हमारी पीड़ा है और सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है.”

    मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहौर पर भी आरोप पत्र दाख़िल किया गया है.

    इसके अलावा 3 और अधिकारियों को निलंबित किया गया है. कॉलेज के विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर संजीत कुमार, एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग इंचार्ज संध्या राय और प्रमुख अधीक्षक सुनीता राठौर को भी निलंबित कर दिया गया है

    इस अग्निकांड की जांच के लिए सरकार ने चिकित्सा निदेशक शिक्षा किंजल सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यों की कमेटी बनाई थी.

    इसके अलावा सरकार ने झांसी के मंडलायुक्त को आगे की जांच की ज़िम्मेदारी दी है.

    मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहौर, कॉलेज में बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओम शंकर चौरसिया, सर्जरी विभाग के सह-आचार्य डॉ. कुलदीप चंदेल और प्रभारी अधिकारी विद्युत की भूमिका की जांच के लिए डिवीज़नल कमीश्नर को नियुक्त किया गया है.

  6. शुभेंदु अधिकारी ने कहा- ‘बांग्लादेश के लोगों को इलाज के लिए कराची-लाहौर चले जाना चाहिए'

    शुभेंदु अधिकारी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि बांग्लादेश में जमात की विचारधारा के आधार पर एक विशेष समुदाय का निरंकुश शासन चल रहा है

    पश्चिम बंगाल की विधानसभा में विपक्ष और बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि बांग्लादेश के लोगों को इलाज के लिए लाहौर या कराची चले जाना चाहिए.

    उन्होंने कहा, "उन्हें (बांग्लादेश के लोगों को) पश्चिम बंगाल इलाज के लिए आना चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से मानवता की बात है. लेकिन, आज एक केयरटेकर ने भारत के ख़िलाफ़ बहुत गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया जो स्वीकार्य नहीं है. बांग्लादेश में जमात की विचारधारा के आधार पर एक विशेष समुदाय का निरंकुश शासन चल रहा है.”

    शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “मैंने उस केयरटेकर से पूछा है, जो अंतरिम सरकार में मंत्री पद पर हैं, उन्हें भारत से इतनी नाराज़गी क्यों है. अगर उन्हें समस्या है, तो उन्हें लोगों को भारत के बजाय कराची या लाहौर में इलाज के लिए भेजना चाहिए."

    बांग्लादेश में चटगाँव में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में तनाव देखा जा रहा है.

    चिन्मय कृष्ण दास के जेल भेजे जाने के अलावा चटगाँव में एक वकील की हत्या को लेकर भी काफ़ी विवाद हो रहा है. 32 साल के वकील सैफ़ुल इस्लाम की मंगलवार को चटगाँव कोर्ट परिसर में ही हत्या कर दी गई थी.

    इसके बाद से इलाक़े में तनाव है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने वकील की हत्या की निंदा करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

  7. इसराइल हिज़्बुल्लाह युद्ध विराम लागू, हमास क्या करेगा?

    बीबीसी दिनभर
    इमेज कैप्शन, बीबीसी दिनभर

    दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर.. मोहनलाल शर्मा और मानसी दाश के साथ.

    पूरा, पॉडकास्ट सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  8. देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ़्रेंस पर क्या बयान दिया

    देवेंद्र फडणवीस (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, देवेंद्र फडणवीस ने कहा एकनाथ शिंदे लोगों की शंकाओं को दूर कर दिया है

    महाराष्ट्र के नए सीएम की संभावनाओं पर राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ़्रेंस पर देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है.

    उन्होंने कहा, “हमारे महायुति में कभी भी कोई एक-दूसरे के प्रति अलग मत का नहीं रहा है. हमने हमेशा साथ बैठ कर फ़ैसले किए हैं. चुनाव से पहले भी हमने कहा था कि हम साथ बैठकर फ़ैसले करेंगे.”

    भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “कुछ लोगों के मन में जो शंकाएं थीं उनको दूर करने का काम एकनाथ शिंदे ने किया है. जल्द ही हम हमारे नेताओं के साथ बैठेंगे और उचित फ़ैसला करेंगे.”

    बुधवार की शाम एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की नई सरकार और मुख्यमंत्री पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी का वरिष्ठ नेतृत्व जो भी फ़ैसला करेगा वह मुझे मंज़ूर होगा.”

  9. बांग्लादेश के सूचना प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार ने कहा- ‘भारत कर रहा भड़काने की कोशिश’

    नाहिद इस्लाम फ़ाइल फ़ोटो

    इमेज स्रोत, Nahid Islam Facebook

    इमेज कैप्शन, नाहिद इस्लाम ने भारत के चिंता व्यक्त करने वाले बयान को 'ग़ैर ज़रूरी दख़लंदाज़ी' क़रार दिया है.

    बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार नाहिद इस्लाम ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के मामले पर बयान दिया है.

    उनका कहना है कि बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी पर भारत का चिंता व्यक्त करने वाला बयान 'ग़ैर ज़रूरी दख़लंदाज़ी' है.

    नाहिद इस्लाम ने भारत के चिंता व्यक्त करने वाले बयान को 'ग़ैर ज़रूरी दख़लंदाज़ी' क़रार दिया है.

    बुधवार को बीबीसी बांग्ला से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि इस तरह का बयान देना अनावश्क हस्तक्षेप है. यहां वे घटना को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.”

    नाहिद इस्लाम ने यह भी कहा कि भारत को अपने देश में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए.

    नाहिद ने कहा, “हम भारत से ज़िम्मेदारी से व्यवहार करने और अवामी लीग के झूठे प्रचार में शामिल न होने की अपील करते हैं.”

    ग़ौरतलब है कि भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर दास की गिरफ्तारी और ज़मानत रद्द होने पर गहरी चिंता व्यक्त की थी.

    भारत ने बांग्लादेश के चटगाँव में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के बाद जेल भेजने और ज़मानत नहीं मिलने पर बयान जारी किया था.

    बयान में कहा गया था कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. हालांकि बांग्लादेश ने भारत के बयान को बेबुनियाद बताया था.

    भारत ने अपने बयान में कहा था, ''श्री चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी और ज़मानत नहीं मिलना चिंताजनक है. चिन्मय बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता भी हैं. इस घटना के अलावा बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अतिवादियों ने कई हमले किए हैं.''

    बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास कौन हैं, जिन्हें देशद्रोह के आरोप में जेल भेजा गया, पढ़ने के लिए क्लिक करें..

  10. बांग्लादेश में हिंदुओं के ख़िलाफ़ हिंसा की ख़बरों पर प्रियंका गांधी ने ये कहा

    प्रियंका गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया दी है

    बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के मामले में कांग्रेस पार्टी और वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी ने बयान दिया है.

    प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “बांग्लादेश में इस्कॉन टेंपल के संत की गिरफ़्तारी और अल्पसंख्यक हिंदुओं के ख़िलाफ़ लगातार हो रही हिंसा की ख़बरें अत्यंत चिंताजनक हैं. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए और बांग्लादेश सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुद्दा उठाया जाए.”

    इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसी मुद्दे को लेकर एक लिखित बयान जारी किया था.

    पवन खेड़ा ने अपने बयान में लिखा था, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सामने आ रहे असुरक्षा के माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त करती है. इस्कॉन संत की गिरफ़्तारी इसका ताज़ा उदाहरण है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को उम्मीद है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर आवश्यक कदम उठाने और अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दबाव डालेगी.”

    भारत सरकार ने बांग्लादेश के चटगाँव में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के बाद जेल भेजने और ज़मानत नहीं मिलने पर बयान जारी किया था.

    बयान में कहा गया था कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

  11. एकनाथ शिंदे की सीएम पद के सवाल पर की गई प्रेस कॉन्फ़्रेंस पर बीजेपी ने क्या कहा?

    देवेंद्र फडणवीस के साथ चंद्रशेखर बावनकुले (दाईं तरफ़)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (दाएं) ने पत्रकारों से बातचीत की है

    महाराष्ट्र की बीजेपी इकाई ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ़्रेंस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, “महाराष्ट्र के महायुति के हमारे वरिष्ठ नेता जो कि महायुति को बहुत अच्छे से आगे लेकर गए और बहुत ही बड़े दिल के नेता हैं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे.उनका मैं बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.”

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “जिन भी लोगों को शंका थी उन्होंने (एकनाथ शिंदे) आज सभी की शंकाओं को ख़त्म कर दिया. उन्होंने बताया कि, महाराष्ट्र की सरकार के बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बारे में जो भी फ़ैसला होगा वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा.”

    इससे पहले एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था कि महाराष्ट्र के सीएम के पद पर पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व जो भी फ़ैसला करेगा वह उनको मंज़ूर होगा.

  12. इमरान ख़ान के समर्थकों ने अस्थाई तौर पर वापस लिया प्रदर्शन, बताई ये वजह

    इमरान ख़ान का एक समर्थक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान की रिहाई को लेकर हो रहे इस प्रदर्शन में अभी तक कुल छह लोगों की जान जा चुकी है

    पाकिस्तान में इमरान ख़ान के समर्थकों ने अस्थाई तौर पर अपना प्रदर्शन वापस ले लिया है.

    पाकिस्तान में पीटीआई कार्यकर्ता और समर्थक इमरान ख़ान की रिहाई को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे.

    इमरान के समर्थक इस बात पर अड़े हुए थे कि जब तक उनको रिहा नहीं किया जाता वे इस्लामाबाद को ना ही छोड़ेंगे और ना ही पीछे हटेंगे.

    प्रदर्शन कर रहे इमरान के समर्थकों ने मंगलवार को पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया था. जिसके बाद पुलिस ने उनको पीछे धकेलने की कोशिश में आंसू गैस के गोले छोड़े.

    इमरान ख़ान की रिहाई को लेकर हो रहे इस प्रदर्शन में अभी तक कुल छह लोगों की जान जा चुकी है.

    मरने वालों में चार सुरक्षा बलों के जवान और दो आम नागरिक शामिल हैं. बुधवार को पीटीआई ने अपने एक बयान में कहा, “सरकार की क्रूरता की वजह से प्रदर्शन को अस्थाई रूप से रद्द किया जा रहा है.”

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, एकनाथ शिंदे ने कहा- पीएम मोदी और अमित शाह जो फ़ैसला लेंगे वो मुझे मंज़ूर

    एकनाथ शिंदे (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए सीएम चेहरे को लेकर अपनी बात सामने रख दी है

    महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के अगले सीएम चेहरे को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दे दिए हैं.

    उन्होंने कहा है कि सरकार बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी का वरिष्ठ नेतृत्व जो भी फ़ैसला करेगा वह उनको मंज़ूर होगा.

    एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेस में कहा, “आप लोग पूछ रहे हैं हम जीतकर आए फिर भी सरकार बनाने का फ़ैसला कहां अटका है.”

    उन्होंने कहा, “कल मोदजी से फ़ोन पर बात हुई थी. मैंने उनसे कहा, नई सरकार बनाने में मेरी और से कोई दिक्कत या समस्या नहीं खड़ी की जाएगी. मेरे मन में सीएम पद की ललसा नहीं है. जो फ़ैसला आप लेंगे वो मुझे मंज़ूर होगा. मेरे बारे में ना सोचते हुए महाराष्ट्र की जनता और राज्य के बारे में सोचें.”

  14. कांग्रेस ने फिर कहा- ‘गौतम अदानी को बचा रही है सरकार’

    सुप्रिया श्रीनेत (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस ने एक बार फिर से गौतम अदानी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है

    कांग्रेस ने एक बार फिर से बीजेपी पर भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अदानी को बचाने का आरोप लगाया है.

    कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेस करते हुए सीधे केंद्र सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि वह अदानी के बचा रही है.

    सुप्रिया श्रीनेत ने अदानी पर ये कहा

    - अमेरिका की तरफ़ से गिरफ़्तारी वारंट जारी होने के बाद से ही गौतम अदानी के ख़िलाफ़ कई देश जांच कर रहे हैं.

    - दुनिया की टॉप-7 ऊर्जा कंपनियों में से एक फ़्रांस की टोटल एनर्जी जिसकी अदानी ग्रीन में 20 फ़ीसदी हिस्सेदारी है, उसने तय किया है कि वह अब अदानी ग्रुप में कोई नया निवेश नहीं करेगी.

    - अमेरिकी एजेंसी इस बात की समीक्षा कर रही है कि अदानी को दिए गए श्रीलंकाई बंदरगाह के लिए फंडिंग की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं. श्रीलंका खुद भी अदानी पावर डील की समीक्षा कर रहा है.

    - इसराइल का हाइफ़ा बंदरगाह मज़दूरों की हड़ताल की वजह से चुनौतियों का सामना कर रहा है.

    - कीनिया की सरकार पहले ही एयरपोर्ट और ऊर्जा समझौतों को रद्द कर चुकी है.

    - बांग्लादेश की अदालत ने अदानी पावर डील पर जांच के आदेश दिए हैं.

    - ऑस्ट्रेलिया में अदानी के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और व्यापक विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं.

    - स्विटजरलैंड ने अदानी से जुड़े करीब 2,617 करोड़ रुपये ग़लत कामों के आरोप में ज़ब्त कर लिए हैं.

    सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “लेकिन भारत में अदानी सुरक्षित हैं और सरकार उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी. इस बीच, मूडीज और फिच जैसी रेटिंग एजेंसियों ने अदानी के शेयरों की रेटिंग घटा दी है.”

    अमेरिका में गौतम अदानी पर धोखाधड़ी का अभियोग लगाया गया है.

    उन पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया गया है.

    हालांकि अदानी ग्रुप ने एक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया और इन्हें बेबुनियाद बताया था.

  15. गुजरात के बल्लेबाज़ उर्विल पटेल ने बनाया टी20 का सबसे तेज़ शतक, तोड़ा पंत का रिकॉर्ड

    उर्विल पटेल (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ESPN Cricenfo/GCA

    इमेज कैप्शन, उर्विल पटेल ने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में सबसे तेज़ शतक लगाया है

    गुजरात के बल्लेबाज़ उर्विल पटेल सबसे तेज़ टी20 शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

    उन्होंने त्रिपुरा के ख़िलाफ़ सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के एक मैच में यह कारनामा किया है. उर्विल ने अपनी पारी में 12 छक्के मारे. उर्विल ने 28 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की.

    इससे पहले भारतीय क्रिकेटरों में टी-20 में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम पर था. पंत ने 2018 में हिमाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ दिल्ली की ओर से खेलते हुए 32 गेंदों पर शतक लगाया था.

    उर्विल पटेल ने 35 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए हैं.दिलचस्प है कि अगले सीजन के आईपीएल टूर्नामेंट में उनकी नीलामी नहीं हुई है.

    त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम को 156 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे गुजरात की टीम ने महज़ 10.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

  16. मध्य प्रदेश: दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, बोरवेल से पानी लेने पर था विवाद, विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    पीड़ित के परिजन
    इमेज कैप्शन, मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में एक दलित युवक की बोरवेल से पानी लेने के विवाद में हत्या का मामला सामने आया है (सांकेतिक तस्वीर)

    मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक की बोरवेल से पानी लेने के विवाद में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

    यह घटना मंगलवार को शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना के, इंदरगढ़ गांव में घटित हुई थी. घटना का वीडियो बुधवार सुबह से ही इंटरनेट पर वायरल है.

    क्या है घटना

    ग्वालियर के दौरार गांव के निवासी 28 साल के नारद जाटव अपने भाई के साथ अपने मामा के गांव इंदरगढ़ गए थे.

    जहां मंगलवार सुबह खेत में बोरवेल से सिंचाई के लिए पानी लगाने की बात पर गांव के सरपंच पदम धाकड़ और उनके परिवार के लोगों और नारद जाटव के बीच विवाद हो गया.

    जिसके बाद नारद की सरपंच और उसके परिवारवालों ने कथित तौर पर पीट पीट कर हत्या कर दी.

    पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या की धाराओं समेत, एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

    सुभाषपुर थाना प्रभारी राजीव दुबे ने पत्रकारों को बताया, “इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर 8 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ है. पुलिस इसकी जांच कर रही है, फ़िलहाल अभियुक्त फ़रार है लेकिन जल्द ही गिरफ़्तारी होगी.”

    राजकुमार जाटव, मृतक नारद जाटव का भाई
    इमेज कैप्शन, नारद के छोटे भाई राजकुमार जाटव की शिकायत पर पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है

    नारद के छोटे भाई राजकुमार जाटव की शिकायत के आधार पर दर्ज पुलिस एफ़आईआर के मुताबिक़, “नारद के मामा के परिवार को सरपंच पदम का लड़का निक्की उर्फ़ अवधेश धाकड़ खेत पर लगे बोर से नल कनेक्शन नहीं लगाने दे रहा था.”

    “थोड़ी देर बाद नारद जाटव, मामा का लड़का रामवीर, मामी रचना और रवीना जाटव, सरपंच पदम धाकड़ के घर के पीछे खेत पर बने बोर पर गये.”

    "सरपंच ने बोर को हाथ लगाने से मना किया. जिस पर नारद जाटव और उनके साथ गए लोगों ने कहा कि बोर में उनका भी पैसा लगा है और उन्होंने बोर में कनेक्शन देने की बात कही."

    एफ़आईआर के मुताबिक़, "नारद और उनके परिवार ने जब बोरवेल से पानी ले जाने की कोशिश की तो सरपंच ने उनके परिवार को गंदी गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से नारद जाटव के साथ मार-पीट शुरू कर दी. "

    घटना पर कांग्रेस ने एमपी सरकार को घेरा

    इस घटना पर अब कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश आदिवासियों और दलितों की क़ब्रग़ाह बन चुका है.

    घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अरुण यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा, “दलितों पर अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है, शिवपुरी ज़िले के ग्राम इंदरगढ़ से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, जहाँ दबंगों ने दलित नारद जाटव को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. एमपी में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है.”

  17. नमस्कार

    दोपहर के दो बज रहे हैं. अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता संदीप राय को दीजिए इजाज़त.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार आप तक ज़रूरी ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप बीबीसी हिंदी के पेज पर छपी कुछ बड़ी ख़बरें नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    - बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण की बेल ख़ारिज होने के बाद वकील सैफ़ुल इस्लाम की हत्या से तनाव- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - मणिपुरः हिंसा में जल रहा यह राज्य अमन से अब भी कोसों दूर- ग्राउंड रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - महाराणा प्रताप के वंशज आमने-सामने, विवाद की जड़ है 40 साल पुराना ये झगड़ा- पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - पाकिस्तान: इमरान ख़ान के समर्थकों के विरोध-प्रदर्शन को पुलिस ने कराया ख़त्म- पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  18. इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच संघर्ष विराम के बाद घर लौट रहे हैं लोग

    लेबनान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दक्षिण लेबनान में अपने घरों की ओर लोग वापस जाने लगे हैं.

    इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौता लागू होने के बाद लोग अपने घर लौटने लगे हैं.

    इस समझौते की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की जो बुधवार से लागू हो गई है.

    लेकिन इसराइली सेना ने कुछ इलाक़ों में अपने नागरिकों की वापसी के लिए हरी झंडी नहीं दी है.

    दक्षिणी लेबनान की ओर जाने वाले हाईवे पर लोगों में उत्साह देखा जा सकता है.

    हिज़्बुल्लाह

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, दक्षिणी लेबनान में इसराइली हमले में कई रिहाइशी इलाक़े तबाह हो चुके हैं

    सबसे अधिक लेबनान और इसराइल की सीमा पर स्थित दक्षिणी लेबनान के कस्बे और गांव हैं, जहाँ से बड़ी तादाद में लोगों ने पलायन किया था.

    उधर सीमा पर उत्तरी इसराइल में महीनों से यहूदी बस्तियां ख़ाली पड़ी हैं और इस समझौते से कुछ लोग नाराज़ भी हैं.

    हालांकि दोनों तरफ़ के विस्थापित नागरिकों की घर वापसी के लिए दोनों पक्ष एक क़दम आगे बढ़ चुके हैं.

    टायर

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, दक्षिणी लेबनाने के टायर शहर में अपने घर वापस आने की खुशी इस परिवार के चेहरे पर है.

    माना जा रहा है कि हिज़्बुल्लाह इसे अपनी जीत के रूप में पेश करेगा लेकिन विरोधी उसकी कमज़ोर स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.

    घर वापस आए कुछ लोगों को घर मलबे में तब्दील मिले. हालांकि वापसी की खुशी कई लोगों के चेहरे पर देखी जा सकती है.

    लेबनान
    इमेज कैप्शन, संघर्ष विराम के मुताबिक़ इसराइल 60 दिनों में दक्षिणी लेबनान से अपने सैनिकों को हटा लेगा
  19. संसद में गौतम अदानी पर बहस की मांग, हंगामे के बीच दोनों सदन कल के लिए स्थगित

    संसद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विपक्ष का कहना है कि मोदी सरकार अदानी का बचाव कर रही है

    शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया.

    बुधवार को दोनों सदनों में कांग्रेस की ओर से अदानी के मामले पर बहस कराए जाने का प्रस्ताव दिया गया था.

    कांग्रेस का कहना है कि अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं और सरकार को इस पर बहस करानी चाहिए.

    संसद के बाहर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि 'एक ओर जहां छोटे-छोटे आरोपों में सैकड़ों लोगों को गिरफ़्तार किया जा रहा है, सरकार अदानी को बचाने का काम कर रही है.'

    पिछले हफ़्ते ही अदानी पर अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगा था.

    इसके बाद कांग्रेस ने तो गौतम अदानी की गिरफ़्तारी की मांग की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सांठगांठ के आरोप लगाए थे.

  20. गौतम अदानी पर राहुल गांधी ने संसद के बाहर फिर बोला हमला

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने कहा है कि अदानी को सरकार बचा रही है

    भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़ अमेरिका में धोखाधड़ी का आरोप तय होने के बाद से विपक्ष मोदी सरकार को निशाने पर ले रहा है.

    अब यह लड़ाई संसद तक पहुँच गई है. संसद की कार्यवाही पिछले दो दिनों से बाधित हो रही है क्योंकि विपक्ष अदानी पर बहस की मांग कर रहा है और सरकार तैयार नहीं है.

    बुधवार को राहुल गांधी ने संसद के बाहर एक बार फिर से अदानी पर हमला बोला और कहा कि उन्हें जेल में होना चाहिए.

    संसद के बाहर उन्होंने पत्रकारों से कहा, “आपको क्या लगता है कि अदानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? स्वाभाविक है कि वो इससे इनकार करेंगे. मुद्दा ये है कि जैसा हमने कहा, उन्हें गिरफ़्तार करना होगा.”

    “छोटे-छोटे आरोपों में सैकड़ों लोगों को गिरफ़्तार किया जा रहा है और महाशय पर अमेरिका में हज़ारों करोड़ के आरोप लगाए गए, उन्हें जेल में होना चाहिए और सरकार उनको बचा रही है...”

    राहुल गांधी लंबे समय से गौतम अदानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी कथित क़रीबी पर सवाल उठाते रहे हैं.

    हालाँकि, अदानी समूह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. साथ ही कहा है कि वे क़ानूनी विकल्प तलाशेंगे.