टी20ः पांड्या और दुबे की तूफ़ानी पारी की बदौलत भारत जीता, इंग्लैंड पर 3-1 से बनाई अजेय बढ़त
शुक्रवार को रोमांचक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर पांच टी-20 मैचों को सिरीज़ में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है.
पुणे में खेले जा रहे चौथे टी-20 मुक़ाबले में भारती की तरफ़ से हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की तूफ़ानी पारी ने भारत को अजेय स्कोर तक पहुंचने में मदद की.
इस मैच में जहां भारत की शुरुआत लड़खड़ाती दिखी, वहीं इन दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत का स्कोर 181 रनों तक पहुंचा दिया था.
हार्दिक पांड्या ने 4 छक्के, 4 चौके और शिवम दुबे ने 7 चौके, 2 छक्के की मदद से 53-53 रन बनाए.
भारतीय टीम ने आखिरी के 10 ओवर में 109 रन बनाए.
भारत ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 181 रन बनाए.
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
इंग्लैंड की पारी
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने सधी शुरुआत की. फिल साल्ट ने 23 रन और बेन डकेट ने 39 रन बनाकर इंग्लैंड टीम को मज़बूत शुरुआत दी थी.
इसके बाद हैरी ब्रुक ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 51 रन (26 गेंदों में) बनाया, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे.
उनके बाद तो इंग्लैंड की टीम लड़खड़ाई और लियाम 9 रन पर, जैकब छह रन, ब्राडयडन और जोफ़्रा आर्चर शून्य पर आउट हो गए.
हालांकि जेमी ओवर्टोन ने पारी संभालने की कोशिश की और 15 गेंदों में 19 रन बनाए.
लेकिन उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम बिखर गई.
एक समय भारत को एक विकेट चाहिए था और जबकि इंग्लैंड को छह गेंदों में 19 रन की ज़रूरत थी.
इंग्लैंड की टीम ने 19.4 ओवर में कुल 166 रन ही बना सकी.
भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने तीन-तीन जबकि अक्षर पटेल ने 1 और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिये. अंतिम विकेट अर्शदीप सिंह ने साक़िब महमूद का लिया.