You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

टी20: पांड्या और दुबे की तूफ़ानी पारी की बदौलत भारत जीता, इंग्लैंड पर 3-1 से बनाई अजेय बढ़त

शुक्रवार को रोमांचक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर पांच टी-20 मैचों को सिरीज़ में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है.

सारांश

लाइव कवरेज

हिमांशु दुबे, इफ़्तेख़ार अली

  1. टी20ः पांड्या और दुबे की तूफ़ानी पारी की बदौलत भारत जीता, इंग्लैंड पर 3-1 से बनाई अजेय बढ़त

    शुक्रवार को रोमांचक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर पांच टी-20 मैचों को सिरीज़ में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है.

    पुणे में खेले जा रहे चौथे टी-20 मुक़ाबले में भारती की तरफ़ से हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की तूफ़ानी पारी ने भारत को अजेय स्कोर तक पहुंचने में मदद की.

    इस मैच में जहां भारत की शुरुआत लड़खड़ाती दिखी, वहीं इन दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत का स्कोर 181 रनों तक पहुंचा दिया था.

    हार्दिक पांड्या ने 4 छक्के, 4 चौके और शिवम दुबे ने 7 चौके, 2 छक्के की मदद से 53-53 रन बनाए.

    भारतीय टीम ने आखिरी के 10 ओवर में 109 रन बनाए.

    भारत ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 181 रन बनाए.

    इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

    इंग्लैंड की पारी

    182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने सधी शुरुआत की. फिल साल्ट ने 23 रन और बेन डकेट ने 39 रन बनाकर इंग्लैंड टीम को मज़बूत शुरुआत दी थी.

    इसके बाद हैरी ब्रुक ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 51 रन (26 गेंदों में) बनाया, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे.

    उनके बाद तो इंग्लैंड की टीम लड़खड़ाई और लियाम 9 रन पर, जैकब छह रन, ब्राडयडन और जोफ़्रा आर्चर शून्य पर आउट हो गए.

    हालांकि जेमी ओवर्टोन ने पारी संभालने की कोशिश की और 15 गेंदों में 19 रन बनाए.

    लेकिन उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम बिखर गई.

    एक समय भारत को एक विकेट चाहिए था और जबकि इंग्लैंड को छह गेंदों में 19 रन की ज़रूरत थी.

    इंग्लैंड की टीम ने 19.4 ओवर में कुल 166 रन ही बना सकी.

    भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने तीन-तीन जबकि अक्षर पटेल ने 1 और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिये. अंतिम विकेट अर्शदीप सिंह ने साक़िब महमूद का लिया.

  2. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  3. ईरान में तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

    शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कारोबार के सिलसिले में ईरान की यात्रा करने वाले तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने इस मामले को नई दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय दोनों के साथ उठाया है, उन्होंने कहा कि भारत सरकार लापता नागरिकों के परिवारों के संपर्क में है.

    विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,"कारोबार के सिलसिले में ईरान गए तीन भारतीय नागरिक लापता हैं."

    "हम उनके परिवारों के संपर्क में हैं. हमने यह मामला दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है."

    उन्होंने कहा, "विदेश मंत्रालय और तेहरान में भारतीय दूतावास ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और और लापता नागरिकों को ढूंढने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी मदद की गुजारिश की है."

  4. कुंभ में भगदड़ में जान गंवाने वाले कर्नाटक के चार श्रद्धालुओं का हुआ अंतिम संस्कार, परिजन क्या बोले?, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में चार लोग कर्नाटक राज्य के भी थे.

    भीषण भगदड़ के चार पीड़ितों का अंतिम संस्कार आज कर्नाटक के बेलगावी और हुबली शहरों में पूरा कर लिया गया है.

    तीन महिलाओं और एक पुरुष समेत ये चार व्यक्ति उस समूह का हिस्सा थे, जिसने 144 साल में एक बार होने वाले कुंभ मेले में भाग लेने के लिए एक स्थानीय टूर आयोजक की सेवाएं ली थीं.

    जान गंवाने वालों में से एक के चाचा गुरुराज हुद्दार ने बीबीसी हिंदी को बताया, "वास्तव में मेरी भतीजी मेघा हत्तरवथ ने मंगलवार देर रात 1 बजे बेलगावी में एक स्थानीय केबल नेटवर्क को एक रील भेजकर कहा था कि लोगों को इस क्षेत्र की ओर नहीं आना चाहिए क्योंकि वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है."

    उन्होंने कहा, "परिवार ने कुंभ से लौटने पर उनके लिए शादी के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने का फै़सला किया था."

    गुरुराज हुद्दार ने कहा, "मेघा ने केबल नेटवर्क को बताया था कि कुछ लोग 'नागा बाबा आ रहे हैं' चिल्लाते हुए विशाल सभा में घुस आए थे और इस तरह पूरी भगदड़ मच गई."

    उन्होंने कहा, "मेघा अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इलाके के गरीब बच्चों को पढ़ा रही थी."

  5. अमेरिका में हुए विमान हादसे पर ट्रंप ने उठाए सवाल, कहा- 'हेलीकॉप्टर काफ़ी ऊपर..'

    वॉशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे पर सवाल खड़े किए हैं.

    दरअसल, बुधवार रात लगभग नौ बजे अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की हवा में ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई थी. इसमें विमान में सवार सभी 64 लोगों की मौत हो गई थी.

    शुक्रवार को ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट के ज़रिए ट्रंप ने कहा, “ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर बहुत ऊंची उड़ान भर रहा था, काफी ऊपर.”

    उन्होंने कहा, “यह 200 फीट की सीमा से कहीं ज्यादा ऊंचाई पर था. ये समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है, है न?”

    वहीं दुर्घटना किस कारण से हुई, इसकी जांच अभी चल रही है, प्रारंभिक रिपोर्ट अगले 30 दिनों के भीतर जारी होने की उम्मीद है.

  6. पांड्या और दुबे ने की चौकों, छक्कों की बरसात, इंग्लैंड को 182 रन का टारगेट

    शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टी-20 मुक़ाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ़ से हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की तूफानी पारी ने भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की.

    जहां भारत की शुरुआती बल्लेबाज़ी लड़खड़ाती दिखी, वहीं इन दोनों बल्लेबाज़ों ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए भारत का स्कोर 181 रनों तक पहुंचाया.

    हार्दिक पांड्या ने 4 छक्के, 4 चौके और शिवम दुबे ने 7 चौके, 2 छक्के की मदद से 53-53 रन बनाए.

    इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया था.

    भारतीय टीम ने आखिरी के 10 ओवर में 109 रन बनाए हैं.

  7. 2024-25 का आर्थिक सर्वेक्षण, जानिए मुख्य बातें

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है.

    इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के बावजूद भारत में निरंतर आर्थिक विकास होता रहा है. वित्त वर्ष 2025 में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.4 प्रतिशत रही जो दशकीय औसत के काफी करीब है.

    इसमें कहा गया है कि घटती-बढ़ती वृद्धि दर को देखते हुए, वित्त वर्ष 2026 में वास्तविक जीडीपी के 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया गया है. सर्वेक्षण में महंगाई के नियंत्रण में रहने का अनुमान लगाया गया है और कहा गया है कि खपत भी स्थिर रहेगी.

    आर्थिक सर्वेक्षण के मुख्य बिंदु

    • वित्त वर्ष 2025 में भारत का वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.4 प्रतिशत रही जो दशकीय औसत के काफ़ी क़रीब है.
    • वित्त वर्ष 2026 में भारत के जीडीपी में 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत तक वृद्धि का अनुमान
    • वित्त वर्ष 2025 में कृषि क्षेत्र में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद
    • वित्त वर्ष 2025 में औद्योगिक क्षेत्र में 6.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान
    • बेरोजगारी दर वर्ष 2017-18 के 6 प्रतिशत से घटकर वर्ष 2023-24 में 3.2 प्रतिशत रह गई
    • विकास के उच्च अनुपात को बनाए रखने के लिए अगले दो दशकों तक अवसंरचना में अनवरत निवेश की ज़रूरत
  8. भारत बनाम इंग्लैंड टी-20: चौथे मैच में भारतीय टीम की खराब शुरुआत, आधी टीम आउट

    शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टी-20 मुक़ाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने खराब शुरुआत की है.

    इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 12 ओवर के बाद पांच विकेट गंवा कर 87 रन बनाए हैं.

    संजू सैमसन एक, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शून्य पर अपना विकेट गंवा दिया है.

    पांच मैचों की इस सिरीज़ में भारतीय टीम दो और इंग्लैंड की टीम एक मैच जीत चुकी है.

  9. रणजी ट्रॉफ़ी: विराट कोहली को 6 रन पर आउट करने वाले हिमांशु ने क्या कहा?

    दिल्ली और रेलवे क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार से खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिल्ली की ओर से बल्लेबाज़ी कर रहे विराट कोहली कुल 6 रन बनाकर आउट हो गए.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने रेलवे टीम के हिमांशु सांगवान से बात की, जिन्होंने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया है.

    हिमांशु ने कहा, "मेरे लिए ये खास पल था.उनका विकेट लेना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है."

    उन्होंने कहा, "विराट भैया के आने से रणजी को इतना महत्व मिल रहा है, बहुत अच्छा लग रहा है. उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना बहुत बड़ी बात है."

    रोहित शर्मा के बाद शुक्रवार को दिल्ली टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली भी फ्लॉप हो गए.

    कोहली 15 गेंदों पर सिर्फ़ 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.

  10. दिनभर: बजट 2025 से क्या हैं उम्मीदें?

    इस कार्यक्रम को फ़ेसबुक पर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  11. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के सात विधायकों ने दिया इस्तीफ़ा

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले आम आदमी पार्टी के सात मौजूदा विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    इस्तीफ़ा देते हुए कई विधायकों ने आम आदमी पार्टी पर “भ्रष्टाचार”, “विचारधारा का बदलना” से लेकर “पार्टी में भरोसा खोने” की बात कही है.

    इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

    • भावना गौड़- पालम
    • बीएस जून- बिजवासन
    • पवन शर्मा- आदर्श नगर
    • मदनलाल- कस्तूरबा नगर
    • राजेश ऋषि- जनकपुरी
    • रोहित मेहरौलिया- त्रिलोकपुरी
    • नरेश यादव- महरौली

    हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

  12. ट्रंप की ब्रिक्स देशों पर टैरिफ़ लगाने की चेतावनी के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये कहा

    भारत के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ब्रिक्स में शामिल देशों पर टैरिफ़ लगाने की चेतावनियों के बारे में प्रतिक्रिया दी है.

    विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “ब्रिक्स के अंदर जो भी फै़सला लिया जाता है. आपस में मिलकर किया जाता है.”

    उन्होंने कहा, “जहां तक डी-डॉलराइज़ेशन का सवाल है, उसके बारे में हमारे विदेश मंत्री ने साफ़ कहा है कि ऐसी कोई हमारी रणनीति और नीति नहीं है.”

    वहीं रणधीर जायसवाल ने प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने बताया, “हाल ही में कुछ दिन पहले पीएम और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच टेलीफ़ोन पर बातचीत हुई थी.”

    “दोनों पक्ष प्रधानमंत्री के अमेरिका की जल्द से जल्द यात्रा पर काम कर रहे हैं, ताकि भारत-अमेरिका के व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा किया जा सके.”

    उन्होंने कहा, “इस यात्रा की विशिष्ट तारीख़ों पर अभी काम किया जा रहा है.”

    इससे पहले ट्रंप ने गुरुवार को ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट के ज़रिए एक बार फिर से ब्रिक्स गुट पर निशाना साधा था.

    ट्रंप ने लिखा, “ब्रिक्स देश डॉलर से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं और अब तक हम यह देखते रहे हैं. लेकिन अब वो समय ख़त्म हो चुका है.

    ब्रिक्स को पश्चिम विरोधी गुट के रूप में देखा जाता है, जिसमें चीन, रूस, भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ़्रीका थे. लेकिन इस गुट का अब विस्तार हुआ है और इसमें यूएई, ईरान और इंडोनेशिया जैसे देश भी शामिल हो गए हैं.

  13. केजरीवाल के आरोपों पर बोले हरियाणा सीएम सैनी- "झूठ की दुकान खोली है. मैं उन्हें चैलेंज करता हूं"

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के 'यमुना के पानी में ज़हर' वाले बयान पर घमासान मचा हुआ है.

    अरविंद केजरीवाल की तरफ़ से हरियाणा सरकार पर लगाए आरोपों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिक्रिया दी है.

    नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बात करते हुए इन आरोपों को खारिज किया है और इसे अरविंद केजरीवाल की नाकामी बताया है.

    उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने झूठ की दुकान खोली हुई है इसलिए मैं उन्हें चैलेंज करता हूं. जहां से हरियाणा ख़त्म होता है और दिल्ली शुरू होता है, जिस प्वाइंट को हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण ने चिन्हित किया है, उस प्वाइंट और दिल्ली के अंदर जो प्वाइंट है उसको टेस्ट करवाए.”

    उन्होंने आगे कहा, “अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उसने इस तरह का घटिया आरोप लगाया है.पिछले दस सालों से केजरीवाल ये कहते हुए आया है कि मैं यमुना को साफ़ करूंगा, आज तक साफ़ नहीं हुआ.”

    नायब सिंह सैनी ने दावा करते हुए कहा, “हमारे पास पूरी रिपोर्ट है कि हम किस प्रकार का पानी दे रहे हैं.”

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की मौत, 13 घायल

    शुक्रवार को प्रयागराज कुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप वैन को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी है, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए हैं.

    हादसा उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर के नंदगंज थाने के पास कुसमी कला इलाके में हुआ है.

    बीबीसी संवाददाता सैयद मोज़िज इमाम के मुताबिक़ दुर्घटना के समय पिकअप वैन में लगभग 24 यात्री सवार थे. सभी घायल बांसगांव गोरखपुर के बताए जा रहे हैं.

    सभी घायलों को इलाज के लिए गाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

    जिलाधिकारी गाज़ीपुर आर्यका अखौरी ने बताया है कि ये सभी लोग कुंभ से नहा कर आ रहे थे.

  15. 'यमुना के पानी में ज़हर' वाले बयान पर चुनाव आयोग को केजरीवाल ने फिर भेजा जवाब

    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर लगाए "यमुना के पानी में ज़हर मिलाने" के अपने आरोपों पर फिर से चुनाव आयोग को जवाब सौंपा है.

    उन्होंने चुनाव आयोग को एक पत्र लिख कर कहा, “हरियाणा से दिल्ली भेजे जा रहे अमोनिया के उच्च स्तर वाले अत्यधिक ज़हरीले पानी को पाए जाने के बाद, दिल्ली की मुख्यमंत्री ने दिसंबर के आखिरी हफ़्ते में हरियाणा के मुख्यमंत्री को फोन किया और उनसे अमोनिया को कम करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया.”

    पत्र में कहा गया, “हालांकि सीएम हरियाणा ने आश्वासन दिया था कि वह ज़रूरी कदम उठाएंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.”

    पत्र में हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा गया, “यह बिल्कुल स्पष्ट है कि गलती हरियाणा के मुख्यमंत्री की है. भारत की राजधानी के लोगों को गंभीर कष्ट पहुंचाने के प्रयास के लिए उनके ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए.”

    पत्र जारी करते हुए उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “दिल्लीवासियों को बहुत-बहुत बधाई. हम सबका संघर्ष रंग लाया. दिल्ली में जो ज़हरीला पानी भेजा जा रहा था, वो अब बंद हो गया.”

    "चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस देकर सज़ा देने की धमकी दी है. चुनाव आयोग को मेरा जवाब."

    केजरीवाल के पत्र पर चुनाव आयोग ने भी जवाब दिया है.

    चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, “आयोग ने आज बहुत ही कम समय के नोटिस पर आप नेता केजरीवाल को धैर्यपूर्वक सुना और उनका जवाब लिया.”

    चुनाव आयोग की ओर से आगे कहा गया, “आयोग ने निर्णय किया है कि व्यक्तिगत आरोपों और अपमानजनक रणनीतियों से प्रभावित हुए बिना, उनके जवाब की विस्तार से मेरिट के आधार पर जांच की जाएगी.”

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप: इंग्लैंड को हराकर फ़ाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम

    भारतीय महिला टीम ने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में इंग्लैंड को हराकर आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है.

    शुक्रवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में इंग्लैंड के साथ खेले गए सेमीफ़ाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर विश्व कप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपनी जगह बनाई है.

    इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में भारतीय टीम को 114 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 5 ओवर बाक़ी रहते हासिल कर लिया.

    भारत की ओर से गेंदबाज़ी में पारुणिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए हैं.

    वहीं भारतीय टीम की तरफ़ से बल्लेबाज़ी में कमलिनी ने सबसे ज़्यादा 56 रन बनाए हैं.

    रविवार दो फ़रवरी को भारतीय टीम दक्षिण अफ़्रीका के साथ फ़ाइनल मैच खेलेगी.

  17. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: केजरीवाल बोले, "मैंने आवाज़ उठाई तो चुनाव आयोग मुझे ही सज़ा दे रहा है"

    आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फ़िर चुनाव आयोग पर निशाना साधा. यह मामला उनको चुनाव आयोग के मिले नोटिस से जुड़ा है.

    केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार 'यमुना में ज़हर' मिला रही है. जिस पर बीजेपी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल से अपने आरोप की पुष्टि के लिए सबूत सौंपने को कहा था.

    केजरीवाल के जवाब से चुनाव आयोग ने असंतुष्टि जताई थी.

    केजरीवाल ने आज कहा, “आतिशी जी और भगवंत मान साहब ने चिट्ठी लिखी थी चुनाव आयोग को, आप हरियाणा को कहिए कि पानी में अमोनिया न छोड़े.”

    “चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया. चुनाव आयोग ने उस पर हरियाणा सीएम को कोई ऑर्डर नहीं किया कि आप पानी ठीक छोड़िए.”

    उन्होंने कहा, “मझको नोटिस दे दिया चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर ने, आपके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए क्यों न कार्रवाई की जाए. मैंने दिल्ली में पानी की किल्लत होने से रोकी. मैंने शोर किया. हमारे शोर करने से आज दिल्ली के लोगों को साफ़ पानी मिलने लगा है और पूरा पानी मिलने लगा है और मुझे ही नोटिस दे रहे हैं. मुझे ही सज़ा देने की धमकी दी जा रही है.”

    केजरीवाल ने कहा, "हम लोग चुनाव आयोग को चिट्ठी देने जा रहे हैं. हमने टाइम नहीं लिया है. हम यह मानते हैं. लेकिन, अगर वो मिलेंगे तो अच्छी बात है. नहीं भी मिलेंगे, तो उनके गेट पर हम अपना जवाब दे आएंगे."

    उन्होंने कहा, "साथ में हम तीन बोतलें भी ले जा रहे हैं पानी की. 7पीपीएम पानी की ये तीनों बोतलें हम चुनाव आयोग को सौंप कर के आएंगे. हमारी रिक्वेस्ट है कि अगर चुनाव आयोग को लगता है कि उसमें ज़हर नहीं है. तो पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तीनों चुनाव आयुक्त वो 7पीपीएम वाले अमोनिया पानी को पीकर दिखा दें. और मुझे जो सज़ा देनी है, आप दे देना."

  18. नमस्कार!

    दोपहर के दो बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबे आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

    क़तर के अमीर शेख़ तमीम अचानक सीरिया क्यों पहुँचे, अरब देशों में बढ़ी सरगर्मी

    दिल्ली चुनाव: ओखला में ओवैसी ने क्या अमानतुल्लाह ख़ान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं?

    अयोध्या की मिल्कीपुर सीट समाजवादी पार्टी और बीजेपी के लिए क्यों बन गई है प्रतिष्ठा की लड़ाई

    डीपसीक एआई से जुड़े पाँच सवालों के जवाब जानिए

    धन्यवाद.

  19. महाकुंभ: प्रयागराज में वाहनों के कथित प्रतिबंध पर क्या बोले डीएम

    कुंभ को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें यह दावा किया गया है कि चार फ़रवरी तक प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

    इस मामले में अब प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार मंदार स्थिति को स्पष्ट किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, उन्होंने बताया है कि यह ख़बर पूरी तरह से निराधार है.

    डीएम मंदार ने कहा, “प्रयागराज क्षेत्र में, वाहनों का जो प्रवेश है, वो डायवर्जन के तहत मौनी अमावस्या पर लगाया गया था. अब श्रद्धालु लौट रहे हैं. अब डायवर्जन को हटाया जा रहा है.”

    उन्होंने कहा, “हमने बैरिकेड्स हटाने के निर्देश भी दिए हैं. 31 जनवरी, एक फ़रवरी और चार फ़रवरी को वाहनों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा. केवल दो फ़रवरी और तीन फ़रवरी को, चूंकि वसंत पंचमी का स्नान होगा, तो डायवर्जन लागू होगा.”

  20. संसद के बजट सत्र पर प्रियंका गांधी ने क्या कहा?

    संसद के बजट सत्र की शुरुआत होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार शुरू हो गया है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि बजट सत्र हंगामेदार हो सकता है.

    केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

    शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने कहा, “पीएम मोदी जनता के मुद्दों पर बात नहीं करते हैं. वह जवाब नहीं देना चाहते हैं. आपने संसद के पहले के सत्र भी देखे होंगे. सरकार संसद में चर्चा से बचती है.''

    इससे पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “सरकार की एक दशक की यात्रा ने ‘विकसित भारत’ को नई ऊर्जा दी है.”

    इससे पहले, पीएम ने कहा था, “देश की जनता ने मुझे तीसरी बार यह दायित्व दिया है. इस तीसरे कार्यकाल का, यह पहला पूर्ण बजट है.”

    शनिवार को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.