ट्रंप-जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- यूक्रेन जंग नहीं जीत सकता

ट्रंप ने जेलेंस्की पर सवाल उठाते हुए कहा, "आपका रवैया समझौता करने वाला नहीं है. यूक्रेन को रूस के साथ युद्ध में जीत नहीं मिल सकती है."

सारांश

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया को 274 रनों का टारगेट मिला है.
  • कर्नाटक सरकार को इडली में ऐसे विषाक्त पदार्थ मिले हैं, जो कैंसर का कारण बन सकते हैं. यह बात फ़ूड सेफ़्टी विभाग की छापामार कार्रवाई में सामने आई है.
  • इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोस बटलर ने इंग्लैंड की वनडे और टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने कहा, "यह मेरे और टीम के लिए सही समय है."
  • बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि उनके और गीतकार-लेखक जावेद अख़्तर के बीच सुलह हो गई है.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल और हिमांशु दुबे

  1. ट्रंप-जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- यूक्रेन जंग नहीं जीत सकता

    ट्रंप और जेलेंस्की

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बेहद तल्ख़ मुलाकात हुई

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच वॉशिंगटन डीसी में हुई मुलाकात तीखी बहस में तब्दील हो गई.

    ट्रंप ने जेलेंस्की पर सवाल उठाते हुए कहा, "आपका रवैया समझौता करने वाला नहीं है. यूक्रेन को रूस के साथ युद्ध में जीत नहीं मिल सकती है."

    वहीं अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की को 'अनादर' करने वाला बताया.

    इससे पहले जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ शांति वार्ता में "कोई समझौता" नहीं होना चाहिए.

    ट्रंप ने कहा, "अगर मैं अपने आप को दोनों (रूस और यूक्रेन) के बीच नहीं लाता हूं तो आप कभी डील नहीं कर सकते."

    "आप पुतिन से नफरत करते हैं. दूसरी तरफ से भी पसंद किए जाने वाली कोई बात नहीं है. आप चाहते हैं कि मैं सख्त हो जाऊं तो मैं दुनिया में किसी भी और इंसान से ज्यादा सख्त हो सकता हूं. लेकिन इस तरीके से आप कोई डील नहीं कर सकते हैं."

    मीटिंग के बीच तनाव की शुरुआत तब हुई जब जेलेंस्की ने वेंस से सवाल किया कि आप किस तरह की कूटनीति की बात कर हैं.

    इसके जवाब में वेंस ने कहा, "मैं उस कूटनीति के बारे में बात कर रहा हूं जिससे आपके देश में हो रही बर्बादी को रोका जा सकता है."

    वेंस ने यह भी कहा कि मीटिंग के दौरान क्या आपने एक बार भी शुक्रिया कहा?

    जेलेंस्की ने जवाब दिया कि मैंने कई बार शुक्रिया कहा है.

    इसी बीच ट्रंप ने यह भी कहा, "यूक्रेन बड़ी मुसीबत में है. आप इसे नहीं जीत सकते हैं. लेकिन अगर आप हमारे साथ हैं तो आपके पास इससे बाहर निकलने का मौका है."

    ट्रंप ने कहा, "हमने आपको 350 अरब डॉलर दिए हैं. सैन्य उपकरण दिए हैं. अगर हम सैन्य सहायता नहीं देते तो ये युद्ध दो हफ्ते में ही खत्म हो जाता."

    ट्रंप ने ये सवाल भी उठाया कि आपका इरादा युद्ध विराम वाला नहीं है.

    जिसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा, "हम गारंटी के साथ युद्ध विराम चाहते हैं."

    रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को ख़त्म करने के लिए अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों ने हाल ही में बातचीत की थी.

  2. नमस्ते.

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबे को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    एक अरब भारतीयों के पास ख़र्च करने को नहीं हैं पैसे

    कुंभ मेला के समापन के बाद अब पीपा पुल का क्या होगा?

    रमज़ानः खाने में इन सावधानियों से कम लगेगी भूख और प्यास

    उत्तर भारत बनाम दक्षिण भारत: परिसीमन से किसे फ़ायदा, किसे नुक़सान? समझिए पूरी बात

  3. वॉशिंगटन डीसी पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाक़ात

    राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच वाशिंगटन डीसी में मुलाक़ात होगी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच वॉशिंगटन डीसी में मुलाक़ात होगी

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की वॉशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं. यहां उनकी मुलाक़ात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी.

    इस दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों को लेकर एक समझौता होने की संभावना है.

    इससे पहले, पिछले सप्ताह ज़ेलेंस्की ने ट्रंप को लेकर कहा था कि वो रूस द्वारा फ़ैलाई गई “ग़लत सूचनाओं के बीच रह रहे थे.”

    वहीं, ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर ‘तानाशाह’ वाला रवैया अपनाने का आरोप लगाया था.

    हालांकि, जब इस बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति से बीबीसी की ओर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “क्या मैंने ऐसा कहा था? मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने ऐसा कहा.”

    रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को ख़त्म करने के लिए अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों ने हाल ही में बातचीत की थी.

    हालांकि, इस बातचीत में यूक्रेन को शामिल न किए जाने को लेकर ज़ेलेंस्की ने आपत्ति जताई थी.

    राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का अमेरिका दौरा रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को ख़त्म करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से जोड़कर देखा जा रहा है.

  4. मई में बंद हो जाएगा स्काइप, माइक्रोसॉफ़्ट ने किया एलान

    स्काइप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, स्काइप का एक समय इंटरनेट कॉलिंग बाज़ार पर दबदबा था.

    मई 2025 की शुरुआत से अब स्काइप का ऑनलाइन वजूद ख़त्म हो जाएगा.

    कंपनी ने एक्स पर जानकारी दी है कि मई से स्काइप ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होगा.

    लेकिन, स्काइप के यूज़र्स आने वाले कुछ दिनों बाद अपने लॉग इन के आधार पर माइक्रोसॉफ़्ट टीम्स में साइन इन कर सकेंगे.

    कंपनी के बयान के अनुसार, "सभी चैट और संपर्कों से जुड़े रहने के लिए अपने स्काइप अकाउंट से माइक्रोसॉफ़्ट टीम्स फ़्री में आप साइन इन कर सकते हैं."

    इंटरनेट फ़ोन और वीडियो आधारित सेवा स्काइप का, 2000 के दशक के मध्य से इंटरनेट कॉलिंग के बाज़ार पर दबदबा था.

    स्काइप की सेवा को माइक्रोसॉफ़्ट ने 14 साल पहले 8.5 अरब डॉलर में ख़रीदा था. उस समय माइक्रोसॉफ़्ट की ओर से होने वाला यह सबसे बड़ा अधिग्रहण था.

  5. अफ़ग़ानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण रद्द, ऑस्ट्रेलिया पहुंचा सेमीफ़ाइनल में

    ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेला गया यह मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेला गया यह मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा

    लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.

    इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है.

    इससे पहले, मैच रुकने तक ऑस्ट्रेलिया ने 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 109 रन बना लिए थे.

    ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने 40 गेंदों पर 59 रन और स्टीव स्मिथ ने 22 गेंदों पर 19 रन बनाए थे.

    अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और 50 ओवर में 273 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई.

    अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ सेदिकुल्लाह अटल ने 95 गेंदों पर 85 रन और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 63 गेंदों पर 67 रन बनाए थे.

    इससे पहले, अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया था.

    वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया जीता था.

  6. कर्नाटकः इडली बनाने में प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल कैसे बना कैंसरकारक टॉक्सिन की वजह, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    कर्नाटक में फ़ूड सेफ़्टी विभाग ने पूरे राज्य में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कर्नाटक में फ़ूड सेफ़्टी विभाग ने पूरे राज्य में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है

    जब कभी लोग बाहर रेस्टोरेंट्स में खाना खाने जाते हैं, तो इडली को खाने के लिए सबसे सुरक्षित समझा जाता है. मगर, कर्नाटक सरकार को इडली में ऐसे विषाक्त पदार्थ मिले हैं, जो कैंसर का कारण बन सकते हैं.

    दरअसल, कर्नाटक के फ़ूड सेफ़्टी विभाग ने पूरे राज्य में 241 होटलों या वेंडर्स के यहां छापा मार कार्रवाई की.

    इनमें 52 स्थानों पर यह देखने में आया कि होटलों के संचालनकर्ता इडली बनाने के लिए साफ़ कपड़े की बजाए प्लास्टिक शीट्स का इस्तेमाल कर रहे थे.

    आमतौर पर इडली का बैटर साफ़ कपड़े में रखा जाता है, जिसे भाप में पकाने के लिए ट्रे में रखा जाता है.

    मगर, फ़ूड सेफ़्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने यह पाया कि सड़क किनारे खाना बेचने वालों के साथ-साथ रेस्टोरेंट्स भी इडली बनाने में प्लास्टिक शीट्स का इस्तेमाल कर रहे थे, जो कैंसरकारी तत्व पैदा करने की वजह बनते हैं, जिससे कैंसर हो सकता है.

    एचसीजी कैंसर सेंटर के डॉक्टर यूएस विशाल राव ने बीबीसी हिंदी से कहा, “जब नॉन-फ़ूड ग्रेड प्लास्टिक उच्च तापमान पर पिघलता है, तो विषाक्त पदार्थों का कुछ हिस्सा इडली में चला जाता है.”

    “पारंपरिक तौर पर इडली बनाने में कपड़े के साफ़ टुकड़े का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि किसी तरह के कंटेमिनेशन को रोका जा सके.”

    वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बीबीसी हिंदी से कहा, “हम यह नहीं कह रहे हैं कि सारा खाना असुरक्षित है. हम यह कह रहे हैं कि आप जो खाते हैं, उसे देखें.”

    “जो लोग खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं, उनको भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो अपने ग्राहकों को क्या बेच रहे हैं. कई बार जो लोग खाद्य पदार्थ बेचते हैं, वो नहीं जानते हैं कि उनके ग्राहकों के स्वास्थ्य के लिए क्या चीज़ ख़राब है.”

    लेकिन, फ़ूड सेफ़्टी विभाग को केवल इडली में ही विषाक्त पदार्थ नहीं मिले हैं.

    इसी तरह की छापामार कार्रवाई में यह बात भी सामने आई कि भुने हुए हरे मटर के दानों को और चमकदार बनाने के लिए रंगों का उपयोग किया जा रहा है.

    कुछ महीने पहले, कॉटन कैंडी, चिकन कबाब, चाय, केक और अन्य खाद्य पदार्थों में भी ऐसे ही रंग मिलाए जाने की बात सामने आई थी.

    इस मामले पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, “हरे मटर के मामले में भी, वे लोग प्रतिबंधित केमिकल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि इनका इस्तेमाल निश्चित तौर पर खाद्य पदार्थों में नहीं किया जाना चाहिए.”

    फ़ूड सेफ़्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अधिकारियों ने कई स्थानों से टैटू में इस्तेमाल होने वाली स्याही के भी कई सैंपल एकत्रित किए. इनमें “22 भारी धातु (सेलेनियम, क्रोमियम, प्लेटिनम, आर्सेनिक आदि) होने की बात सामने आई.”

    विभाग ने कहा, “यह ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स और रूल्स ऑफ़ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के मानकों के मुताबिक नहीं है. इस कारण त्वचा की कई बीमारियां, बैक्टीरियल इन्फ़ेक्शन, वायरल इन्फ़ेक्शन, फंगल इन्फ़ेक्शन आदि हो सकता है.”

  7. जोस बटलर ने इंग्लैंड टीम की कप्तानी छोड़ी, क्या कारण बताया?

    जोस बटलर ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम की कप्तानी छोड़ दी है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जोस बटलर ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम की कप्तानी छोड़ दी है

    इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोस बटलर ने इंग्लैंड की वनडे और टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने कहा, “यह मेरे और टीम के लिए सही समय है.”

    जोस बटलर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में शनिवार को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आख़िरी बार इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करेंगे.

    इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ दोनों मैच हारकर पहले ही सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

    जोस बटलर जून 2022 में इंग्लैंड के कप्तान बनाए गए थे. बटलर ने 44 वनडे मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है. इनमें इंग्लैंड को 18 मैचों में जीत जबकि 25 मैचों में हार मिली. एक मैच बेनतीजा रहा.

    वहीं, टी20 क्रिकेट में जोस बटलर ने 51 मैचों में कप्तानी की, जिनमें इंग्लैंड को 26 मैचों में जीत मिली जबकि 22 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. तीन मैच बेनतीजा रहे थे.

    इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को पिछले 21 वनडे मैचों में से 15 में हार का सामना करना पड़ा है.

    जोस बटलर ने अपने क्रिकेट करियर में 186 वनडे इंटरनेशनल मैच और 134 टी20 मैच खेले हैं.

  8. अफ़ग़ानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया की तूफ़ानी शुरुआत, फ़िलहाल बारिश से मैच रुका

    ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने हाफ़ सेंचुरी लगाई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने हाफ़ सेंचुरी लगाई

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के तहत शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है.

    ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं. बारिश होने की वजह से फ़िलहाल मैच रुका हुआ है.

    ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड 40 गेंदों पर 59 रन और स्टीव स्मिथ 22 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    इससे पहले, अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया के सामने अफ़ग़ानिस्तान ने 274 रनों का लक्ष्य रखा है.

    सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के नज़रिए से ख़ास है.

    इससे पहले, अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच खेला था, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान को जीत मिली थी.

    वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया जीता था.

  9. एक्ट्रेस कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख़्तर के बीच हुई सुलह

    कंगना रनौत ने कहा कि सुलह के दौरान जावेद अख़्तर बेहद विनम्र थे
    इमेज कैप्शन, कंगना रनौत ने कहा कि सुलह के दौरान जावेद अख़्तर बेहद विनम्र थे

    बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि उनके और गीतकार-लेखक जावेद अख़्तर के बीच सुलह हो गई है. यह जानकारी कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके दी.

    अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "मैंने और जावेद जी ने मानहानि के कानूनी मामले को सुलझा लिया है."

    कंगना ने कहा, "सुलह के दौरान जावेद जी बहुत ही विनम्र थे. वो मेरी अगली फिल्म में गाने लिखने के लिए भी राज़ी हो गए हैं."

    नवंबर 2020 में जाने-माने गीतकार जावेद अख़्तर ने फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ख़िलाफ़ मानहानि का केस किया था.

  10. अफ़ग़ानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: अज़मत और अटल की ज़ोरदार बैटिंग, ऑस्ट्रेलिया को 274 रनों का टारगेट

    अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शानदार बल्लेबाजी की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शानदार बल्लेबाजी की

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के तहत शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है.

    अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. अफ़ग़ानी बल्लेबाज़ सेदिकुल्लाह अटल ने 95 गेंदों पर 85 रन और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 63 गेंदों पर 67 रन बनाए.

    अफ़ग़ानिस्तान की टीम 50 ओवर 273 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइश ने तीन विकेट, एडम ज़ैम्पा और स्पेंसर जॉनसन ने दो-दो विकेट, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और नैथन एलिस ने एक-एक विकेट लिया.

    सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद ख़ास है.

    इससे पहले, अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच खेला था, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान को जीत मिली थी.

    वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया जीता था.

  11. तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने बीजेपी पर फिर लगाया हिंदी थोपने का आरोप

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

    इमेज स्रोत, ANI

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बार फिर हिंदी को लेकर बयान दिया है.

    उन्होंने बीजेपी नेताओं पर हिंदी थोपने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,’’ हिंदी की वकालत करने वाले बीजेपी नेता इस बात पर जोर देते हैं कि उत्तर भारत में चाय, पानी पुरी खरीदने या टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए भी आपको हिंदी आनी चाहिए.’’

    उन्होंने लिखा, '' एआई के इस जमाने में स्कूलों में तीसरी भाषा के तौर पर किसी भाषा को थोपना गैर जरूरी है. एडवांस ट्रांसलेशन टेक्नोलॉजी पहले ही भाषा की अड़चनों को दूर कर देती है. इसलिए स्टूडेंट्स पर भाषाओं का बोझ नहीं लादना चाहिए. उन्हें साइंस और टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता हासिल करने के साथ ही अपनी मातृभाषा और अंग्रेजी में महारत हासिल करने पर ध्यान देना चाहिए. जरूरत पड़ने पर वो कोई भी भाषा सीख सकते हैं.’’

    उन्होंने लिखा, '' सच्ची तरक्की तरक्की इनोवेशन में है, भाषा थोपने में नहीं.''

    इससे पहले गुरुवार को उन्होंने कहा था कि जबरन हिंदी थोपने से पिछले 100 सालों में उत्तर भारत की 25 भाषाएं खत्म हो गई.

  12. पाकिस्तानः ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह की एक मस्जिद में आत्मघाती धमाका, पांच की मौत, अज़ीज़ुल्लाह ख़ान, बीबीसी पेशावर

    मौलाना हमीदुल हक़ हक़्क़ानी

    इमेज स्रोत, Darul Uloom Haqqania

    इमेज कैप्शन, नेशनल असेंबली के सदस्य रह चुके मौलाना हमीदुल हक़ हक़्क़ानी की भी इस धमाके में मौत हो गई है.

    पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के नौशेरा ज़िले के अकोरा खट्टक इलाक़े में दारुल उलूम हक़्क़ानिया मस्ज़िद में आत्मघाती धमाका हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.

    पेशावर डिवीज़न कमिश्नर रियाज़ महसूद ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है.

    इस धमाके में मरने वालों में मौलाना हमीदुल हक़ हक़्क़ानी भी शामिल हैं. वो जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम समिउल हक़ समूह के प्रमुख और मदरसा प्रशासक थे.

    57 वर्षीय हमीदुल हक़ दारुल उलूम हक़्क़ानिया के डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट थे. वो साल 2002 से लेकर साल 2007 तक नेशनल असेंबली के सदस्य भी थे.

    साल 2018 में उनके पिता समिउल हक़ की हत्या हो जाने के बाद हमीदुल हक़ हक्कानी को जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम का प्रमुख बनाया गया था.

  13. अफ़ग़ानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर सौ के पार

    ग्लेन मैक्सवेल ने अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ रहमत शाह का विकेट लिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग्लेन मैक्सवेल ने अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ रहमत शाह का विकेट लिया

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के तहत शुक्रवार को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है.

    अफ़ग़ानिस्तान ने 24 ओवर में 3 विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं.

    इससे पहले, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान की ओर से शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ इब्राहिम ज़ादरान इस मैच में बल्ले से कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए.

    ज़ादरान इस मैच में 28 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए.

    इससे पहले, अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच खेला था, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान को जीत मिली थी.

    वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया जीता था.

    सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के नज़रिए से ख़ास है.

  14. उत्तराखंडः चमोली में हिमस्खलन, 41 मज़दूर फंसे, 16 मज़दूरों को बचाया गया, आसिफ़ अली, बीबीसी हिंदी के लिए

    गढ़वाल सेक्टर में माणा गांव के पास एवलांच में फंसे मजदूरों को निकालते सैनिक

    इमेज स्रोत, @suryacommand

    इमेज कैप्शन, गढ़वाल सेक्टर में माणा गांव के पास हिमस्खलन में फंसे मजदूरों को निकालते सैनिक

    उत्तराखंड के चमोली स्थित माणा में हिमस्खलन आने के कारण वहां सड़क निर्माण में जुटे 57 मजदूर फंस गए. हालांकि, 16 मजदूरों को बचा लिया गया है. उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अब भी 41 मज़दूर फंसे हुए हैं.

    यह हादसा शुक्रवार दोपहर बद्रीनाथ धाम के आगे माणा में ग्लेशियर टूटने से हुआ.

    इससे पहले चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मीडिया को बताया था, “माणा गांव और माणा पास के बीच बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन के पास एवलांच (हिमस्खलन) की सूचना मिली है.”

    उन्होंने कहा, “यहां सेना की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग से बर्फ़ हटाने वाले 57 मजदूरों के घटना स्थल के समीप होने की जानकारी मिली है. अभी तक घटना में किसी प्रकार की मानवीय क्षति की जानकारी नहीं मिली है.”

    “सेना के साथ ही आईटीबीपी, एनडीआरफ, एसडीआरफ की रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है.”

    गढ़वाल सेक्टर में हिमस्खलन

    इमेज स्रोत, @suryacommand

    इमेज कैप्शन, गढ़वाल सेक्टर में हिमस्खलन

    डीएम तिवारी ने कहा, “वहां बारिश और बर्फ़बारी हो रही है. इसलिए, हम हेलीकॉप्टर सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.”

    उन्होंने कहा, “मूवमेंट कठिन है. वहां कोई सैटेलाइट फ़ोन या अन्य उपकरण उपलब्ध न होने के कारण हमारा उन लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. अभी तक हमारे पास किसी कैज़ुअल्टी की सूचना नहीं है.”

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी, DG ITBP और DG NDRF से बात की. हादसे में फँसे लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है. स्थानीय प्रशासन बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से लगा हुआ है. NDRF की दो टीमें भी जल्द ही घटना स्थल पर पहुँच रही हैं.

  15. अभी तक बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आप तक इस लाइव पेज के ज़रिये ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबे रात दसे बजे तक आप तक ख़बरें पहुंचाएंगे.

    फिलहाल आप बीबीसी के होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों में लगे लिंक्स पर क्लिक कर उन्हें विस्तार से पढ़ सकते हैं.

    शेयर बाज़ार में भारी गिरावट से सेंसेक्स निफ़्टी दोनों लुढ़के, क्या है वजह?

    बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने जो कहा, उसका क्या मतलब निकाला जा रहा है?

    ऑस्कर 2025: संभावित विजेता और कौन रच सकता है इतिहास, जानिए 17 अहम बातें

    नानाजी देशमुख: राजनीति में रिटायरमेंट की वकालत करने वाले नेता

  16. ट्रंप की 10 फ़ीसदी और टैरिफ़ लगाने की योजना पर चीन ने दी ये प्रतिक्रिया

    चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान

    गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो चीन पर 10 फ़ीसदी और टैरिफ़ का एलान करने वाले हैं. अब चीन की इसपर प्रतिक्रिया आई है.

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि और अधिक टैरिफ़ से दोनों देशों के बीच वार्ताएं गंभीर तरीके से प्रभावित होंगी.

    गौरतलब है कि अमेरिका पहले ही चीन से आने वाले सामान पर टैरिफ़ लगा चुका है.

    इसके अलावा चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के वीगर मुसलमानों पर दिए बयान को भी नकार दिया है.

    अमेरिका ने कहा था कि चीन वीगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ जनसंहार कर रहा है. इसके जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय में कहा है कि अमेरिका के आरोप 'सदी का सबसे बड़ा झूठ' हैं.

    चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजनेताओं को शिनजियान के बारे में 'झूठ फैलाना बंद करना होगा.

    चीन पर अतिरिक्त टैरिफ़

    इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो चीन से आने वाले सामान पर 10 फ़ीसदी और टैरिफ़ लगाएंगे.

    पहले ही ट्रंप के आदेश के बाद चीनी आयात पर 10 फ़ीसदी टैरिफ़ लागू हो चुके हैं.

    ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वो चीन और मेक्सिको पर कुल 25 फ़ीसदी तक टैरिफ़ लगा सकते हैं.ये बढ़े हुए कर चार मार्च से लागू किए जा सकते हैं.

  17. शेयर बाज़ार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1000 अंक गिरा तो निफ़्टी भी लड़खड़ाया

    शेयर बाज़ार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शेयर बाज़ार में भारी गिरावट (सांकेतिक तस्वीर)

    भारतीय शेयर बाज़ारों में आज भारी गिरावट देखने को मिली.

    शुक्रवार को बाज़ार खुलते ही बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स और एनएसई के इंडेक्स निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली.

    सेंसेक्स में एक समय में 1000 प्वाइंट से ज़्यादा गिरावट आ गई थी. हालांकि बाद में ये थोड़ा सुधरा.

    सेंसेक्स साढ़े ग्यारह बजे तक लगभग 1000 प्वाइंट यानी 1.28 फ़ीसदी गिरकर 73,660 पर पहुंच गया था.

    जबकि निफ्टी 282 प्वाइंट यानी 1.25 फ़ीसदी गिरकर 73660 अंक पर पहुंच गया.

    बैंकिंग और आईटी सेक्टर के बड़े शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार पर दबाव बना.

  18. तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर तंज़- 'बिहार की जनता अब खटारा गाड़ी नहीं चलाना चाहती'

    नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Bihar Vidhansabha/ YT

    राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंत्रिमंडल के विस्तार पर नीतीश सरकार घेरा है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मंत्रिमंडल का विस्तार सीएम नीतीश कुमार का अपना विशेषाधिकार है. लेकिन जिन लोगों को उन्होंने मंत्री बनाया है उनका जरा बैकग्राउंड भी चेक करा लेना चाहिए था.''

    उन्होंने कहा, ''इससे (मंत्रिमंडल विस्तार) कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला. ये मुख्यमंत्री जी का अंतिम ही मंत्रिमंडल विस्तार रहेगा. ये जाने वाले हैं. बिहार की जनता इनसे ऊब चुकी है. इनके बाद एनडीए जाने वाला है.''

    तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमले करते हुए कहा, ''अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने लायक नहीं रह गए हैं. वो बिहार चलाने लायक नहीं रह गए हैं. हम लोग देख सकते हैं थके हुए हैं. कोई विजन नहीं है. चंद अधिकारियों के साथ उठना-बैठना है. जनता से संपर्क नहीं है. जनसंवाद नहीं है. उनकी विश्वसनीयता नहीं है. बिहार की जनता अब खटारा गाड़ी नहीं चलाना नहीं चाहती.''

    बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में अक्टूबर-नवंबर में हुए थे. चुनाव के बाद,एनडीए की सरकार बनी जिसमें नीतीश सीएम बने.

    अगस्त 2022 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडी(यू) ने एनडीए से नाता तोड़ लिया और आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ सरकार बना ली.

    लेकिन जनवरी 2024 में नीतीश के नेतृत्व वाली जेडी(यू) ने आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन से नाता तोड़ लिया और फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ सरकार बना ली.

  19. ज़ेलेंस्की को तानाशाह कहने वाले ट्रंप ने की अब उनकी तारीफ़, क्या कहा?

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात से पहले उनकी तारीफ़ की है.

    उन्होंने कहा कि ज़ेलेंस्की के लिए उनके मन में ‘काफी सम्मान’ है.

    बीबीसी ने उनसे पूछा क्या वो हाल ही में ज़ेलेंस्की को "तानाशाह" कहने के लिए माफ़ी मांगेंगे.

    इस पर ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने ऐसा कहा था..

    ज़ेलेंस्की को उन्होंने ‘बेहद बहादुर शख़्स’ करार दिया.

    ट्रंप ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के साथ यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध ख़त्म करने के बारे में बातचीत के बाद बोल रहे थे.

    ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शुक्रवार को ज़ेलेंस्की के साथ उनकी बैठक काफी अच्छी रहेगी.

    उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच शांति कायम करने की कोशिश काफी तेजी से आगे बढ़ रही है.

  20. इसराइल पर हमास के हमले के बारे में पहली रिपोर्ट प्रकाशित, क्या है इसमें

    इसराइल

    इमेज स्रोत, EPA

    इसराइल की सेना ने अपनी उन गलतियों पर अपनी पहली रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिनकी वजह से उस पर 7 अक्तूबर 2023 को हमास ने हमला किया था.

    इसके बाद ही इसराइल ने ग़ज़ा पर कार्रवाई की थी.

    इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इसराइल डिफेंस फोर्सेज यानी आईडीएफ इसराइल के नागरिकों की रक्षा करने के अपने मिशन में नाकाम रही है.

    19 पन्नों की रिपोर्ट में कई चीजें ऐसी हैं जिसके बारे में पहले से ही पता है. हमास के इस हमले में लगभग 1,200 लोगों की जान चली गई थी.