|
छह छह छह का डर क्यों..? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो आप को यह अंक 666 कैसा लगेगा? पिछले दिनों भारत-वेस्ट इंडीज़ के बीच पहले टेस्ट में जब महेंद्र सिंह धोनी ने डेव मोहम्मद की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारे उसके बाद उनके आउट होने को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया. हमें यहाँ इस घटना से कोई मतलब नहीं है लेकिन इस 666 के अंक को लेकर छठे साल के छठे महीने के छठे दिन पश्चिमी दुनिया में जो एक प्रकार का भय था उसे अंग्रेज़ी भाषा के इस शब्द हेक्साकोसीहेक्सोकौनटाहेक्सोफ़ोबिक (hexakosioihexekontahexaphobic) के ज़रिए बयान किया जाता है. क्या आप इस लंबे शब्द से डर गए? डरने की कोई बात नहीं है लेकिन कुछ अलग विश्वास के लोग कहेंगे कि डरना ज़रूरी है. वैसे लम्बे चौड़े शब्द से आने वाले भय के लिए अंग्रेज़ी जो शब्द प्रयुक्त है वह है हिप्पोपोमोन्सट्रोसेज़क्यूपेडैलोफ़ोबिया (Hippopotomonstrosesquippedaliophobia). यह भी तो डराने वाला ही शब्द है. आइए आज हम इस प्रकार के हर डर और भय को अंग्रेज़ी में देखते हैं. आज का हमारा शब्द हैः फ़ोबिया (phobia) जो प्रायः प्रत्यय या अंतसर्ग के तौर पर आता है. लेकिन आइए पहले इस 666 की कहानी सुन लें. अंकों या संख्याओं को लेकर तरह तरह की धारणाएँ और विचारधाराएँ शुरू से ही रही हैं. किसी अंक को कोई शुभ मानता है तो किसी अंक को अशुभ और इस प्रकार चल रहा है रहस्यमय और तांत्रिक दुनिया का कारोबार और अंकों का खेल. छह के इस लगातार क्रम 666 को शैतान, प्रेत या पिशाच का अंक माना जाता है क्योंकि संख्या सगुनौती में जब नेरॉन कैसर (Neron Caesar) को nrwn qsr लिखा जाता है और हर वर्ण के अंकों को जोड़ा जाता है (R=200; S= 60; Q=100; N=50; W=6; R=200; N=50) तो हमें 666 प्राप्त होता है. यह बात याद रहे कि अरबी, फ़ारसी और उर्दू में भी इन अक्षरों के समान अंक हैं. इसी संयोग को लेकर कुछ गर्भवती महिलाएं जिनके बच्चे उस दिन पैदा होने वाले थे उन्होंने डॉक्टरों से आग्रह किया कि उनके बच्चे के जन्म में एक दिन की देरी कर दी जाए क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं उनके पेट से प्रेतात्मा जन्म न लेले. इस अंक यानी तीन छह के क्रम के डर को अंग्रेज़ी में हेक्साकोसीहेक्सोकौनटाहेक्सोफ़ोबिया (hexakosioihexekontahexaphobia) कहा गया. आप ने देखा कि इस शब्द के अंत में फ़ोबिया है और इस शब्द का मूल यूनानी भाषा में है. इस शब्द का प्रयोग आम तौर से मनोविज्ञान की अभिव्यक्ति में होता है जिसमें किसी प्रकार का भय या डर छुपा होता है.
देखें आपको अंग्रेज़ी में प्रयुक्त कितने प्रकार के भय डर या घृणा वाले शब्द मालूम हैं, नीचे दर्ज इन शब्दों के अर्थ हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषा में दिए गए हैं. Acrophobia, Altophobia — Fear of heights ऊंचाई का भय कि कहीं गिर कर मर न जाएं |
इससे जुड़ी ख़बरें जीप का प्रचलन कैसे हुआ? 30 मई, 2006 | Learning English Eavesdropping का मतलब क्या?08 मई, 2006 | Learning English | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||