BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 जून, 2006 को 14:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
छह छह छह का डर क्यों..?

अंधविश्वास
अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो आप को यह अंक 666 कैसा लगेगा? पिछले दिनों भारत-वेस्ट इंडीज़ के बीच पहले टेस्ट में जब महेंद्र सिंह धोनी ने डेव मोहम्मद की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारे उसके बाद उनके आउट होने को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया.

हमें यहाँ इस घटना से कोई मतलब नहीं है लेकिन इस 666 के अंक को लेकर छठे साल के छठे महीने के छठे दिन पश्चिमी दुनिया में जो एक प्रकार का भय था उसे अंग्रेज़ी भाषा के इस शब्द हेक्साकोसीहेक्सोकौनटाहेक्सोफ़ोबिक (hexakosioihexekontahexaphobic) के ज़रिए बयान किया जाता है.

क्या आप इस लंबे शब्द से डर गए? डरने की कोई बात नहीं है लेकिन कुछ अलग विश्वास के लोग कहेंगे कि डरना ज़रूरी है. वैसे लम्बे चौड़े शब्द से आने वाले भय के लिए अंग्रेज़ी जो शब्द प्रयुक्त है वह है हिप्पोपोमोन्सट्रोसेज़क्यूपेडैलोफ़ोबिया (Hippopotomonstrosesquippedaliophobia). यह भी तो डराने वाला ही शब्द है.

आइए आज हम इस प्रकार के हर डर और भय को अंग्रेज़ी में देखते हैं. आज का हमारा शब्द हैः

फ़ोबिया (phobia) जो प्रायः प्रत्यय या अंतसर्ग के तौर पर आता है. लेकिन आइए पहले इस 666 की कहानी सुन लें.

अंकों या संख्याओं को लेकर तरह तरह की धारणाएँ और विचारधाराएँ शुरू से ही रही हैं. किसी अंक को कोई शुभ मानता है तो किसी अंक को अशुभ और इस प्रकार चल रहा है रहस्यमय और तांत्रिक दुनिया का कारोबार और अंकों का खेल.

छह के इस लगातार क्रम 666 को शैतान, प्रेत या पिशाच का अंक माना जाता है क्योंकि संख्या सगुनौती में जब नेरॉन कैसर (Neron Caesar) को nrwn qsr लिखा जाता है और हर वर्ण के अंकों को जोड़ा जाता है (R=200; S= 60; Q=100; N=50; W=6; R=200; N=50) तो हमें 666 प्राप्त होता है. यह बात याद रहे कि अरबी, फ़ारसी और उर्दू में भी इन अक्षरों के समान अंक हैं.

इसी संयोग को लेकर कुछ गर्भवती महिलाएं जिनके बच्चे उस दिन पैदा होने वाले थे उन्होंने डॉक्टरों से आग्रह किया कि उनके बच्चे के जन्म में एक दिन की देरी कर दी जाए क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं उनके पेट से प्रेतात्मा जन्म न लेले.

इस अंक यानी तीन छह के क्रम के डर को अंग्रेज़ी में हेक्साकोसीहेक्सोकौनटाहेक्सोफ़ोबिया (hexakosioihexekontahexaphobia) कहा गया.

आप ने देखा कि इस शब्द के अंत में फ़ोबिया है और इस शब्द का मूल यूनानी भाषा में है. इस शब्द का प्रयोग आम तौर से मनोविज्ञान की अभिव्यक्ति में होता है जिसमें किसी प्रकार का भय या डर छुपा होता है.

अंधविश्वास
अंधविश्वास आज भी लोगों में प्रचलित है

देखें आपको अंग्रेज़ी में प्रयुक्त कितने प्रकार के भय डर या घृणा वाले शब्द मालूम हैं, नीचे दर्ज इन शब्दों के अर्थ हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषा में दिए गए हैं.

Acrophobia, Altophobia — Fear of heights ऊंचाई का भय कि कहीं गिर कर मर न जाएं
Agoraphobia — Fear of the outdoors, crowds or uncontrolled social conditions. भीड़ और बाहरी दुनिया से उत्पन्न भय
Aichmophobia, Belonephobia, Enetophobia — Fear of needles or of pointed objects. सूई या नोकीली चीज़ का भय
Algophobia — Fear of pain. दर्द का भय
Androphobia — Fear of males. मर्दों से होने वाला भय
Aquaphobia, Hydrophobia — Fear of water, specifically the morbid fear of drowning. पानी का भय कि कहीं उसमें डूब कर मर न जाएं
Astraphobia, Astrapophobia, Brontophobia, Keraunophobia — Fear of thunder, lightning and storms. It occurs especially commonly in young children. कड़के एवं बिजुली का डर. यह आम तौर से बच्चों में अधिक देखा गया है.
Aphenphosmphobia, Chiraptophobia, Haphephobia, Haptephobia — Fear of being touched. छू जाने का भय
Athazagoraphobia — Fear of being forgotten, ignored or forgetting. भूलाए जाने या उपेक्षित होने का भय.
Aviophobia, Aviatophobia — Fear of flying. उड़ने का भय. ऐसे लोग हवाई जहाज़ में सफ़र नहीं कर सकते
Bathophobia — Fear of depth. गहराई का भय
Cainophobia, Cainotophobia, Cenophobia, Centophobia, same as Neophobia — Fear of newness, novelty. नई चीज़ों और आधुनिक्ता का भय
Cibophobia — Aversion to food. खाने का भय
Claustrophobia — Fear of confined spaces. बंद जगह का भय
Clinophobia — Fear of going to bed or falling asleep. सोने जाने से लगने वाला भय
Dentophobia, Odontophobia, Dental phobia — Fear of dentists and dental procedures. दांत के डॉक्टरों से आने वाला भय
Ephebiphobia — Fear/dislike of teenagers. यूवावस्था का भय
Erotophobia — Fear of sexual love or sexual questions. यौन एवं लैंगिक संबंधी चीज़ों का भय
Genophobia — Fear of sexual intercourse समालिंगन का भय
Glossophobia — Fear of speaking in public or of trying to speak. लोगों के बीच खड़े होकर बोलने से आने वाला डर
Gymnophobia — Fear of nudity. नंगे होने का भय
Hexakosioihexekontahexaphobia — Fear of the number 666. तीन छे का डर
Lalophobia, Laliophobia — Fear of speaking. वार्ता का भय
Ligyrophobia — Fear of loud noises. शोर का भय
Mysophobia — Fear of germs, contamination or dirt कीट का भय
Nyctophobia, Lygophobia — Fear of darkness. अंधेरे का भय
Paraskavedekatriaphobia — Fear of Friday the 13th. 13 तारीख को पड़ने वाले शुक्रवार का भय
Sociophobia — Fear/dislike of society or people in general. (see also "sociopath") समाज से घृणा
Technophobia — Fear of technology. तकनालोजी से भय और घृणा
Terdekaphobia, Triskaidekaphobia — Fear of the number 13. 13 के अंक से जुड़ा हुआ अंधविश्वास या भय
Xenophobia — Fear of strangers, foreigners, or aliens. अजनबी से आने वाला भय.

अंग्रेज़ी में नीला रंगअंग्रेज़ी में नीला रंग
अंग्रेज़ी में नीले रंग का कितना और कैसा कमाल है, पढ़िए...
बोगस Bogus शब्द कैसे बना?
बोगस या ऊटपटाँग जैसे शब्द कैसे बन जाते हैं? पढ़िए...
प्रोजेक्टरमूवी शब्द कहाँ से आया
फ़िल्मों के लिए मूवी शब्द का प्रयोग कब और कैसे शुरू हुआ?
प्रशंसकफ़ैन शब्द कहाँ से आया
किसी फ़िल्मी सितारे या खिलाड़ी का फ़ैन होना क्या होता है?
इससे जुड़ी ख़बरें
Eavesdropping का मतलब क्या?
08 मई, 2006 | Learning English
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>