BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
19 दिसंबर, 2005 - Published 15:24 GMT
मित्र को भेजेंकहानी छापें
BOGUS शब्द कहाँ से आया है?

बोगस मशीन
बोगस मशीन के नाम का क़िस्सा भी मज़ेदार है
BOGUS शब्द कहाँ से आया है?

क्या आप हिन्दी शब्द ‘पटांग’ का अर्थ जानते है? जी नहीं शब्द कोष खोलने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि वहां यह शब्द आप को नहीं मिलेगा. इसी प्रकार शब्द-कोष में आप को ‘ऊट’ का मतलब भी नहीं मिलेगा, परन्तु इन दोनों अर्थहीन शब्दों को मिला कर पढिए तो यह ‘ऊट-पटांग’ बन जाता है जिसका अर्थ शब्द कोष में मौजूद है,

वैसे भी आप इस का अर्थ जानते ही होंगे, अर्थात बेढंगा, ऊल-जलूल, उल्टा-सीधा, फ़जूल इत्यादि.

हर भाषा में ऐसे शब्द मौजूद हैं जिनके असल यानी मूल के बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं, कभी-कभी किसी के मुँह से अनायास ही कुछ निकल जाता है और आस पास के लोग उसे ले उड़ते हैं, गली मुहल्ले में उस नए शब्द का चर्चा होता है और धीरे धीरे सारे शहर में बात फैल जाती है.

पुराने ज़माने में इस की प्रक्रिया बहुत ही धीमी थी, लेकिन जब कोई शब्द बोल-चाल में आ जाता था तो फिर वह सदियों चलता भी था. आज कल मीडिया और संचार माध्यम के कारण इस प्रकार का कोई नया शब्द तुरंत ही सब की ज़बान पर चढ़ जाता है लेकिन फिर भी सारे के सारे ऐसे शब्द हमारी भाषा का अंग नहीं बन पाते हैं.

जाली नोट
नोट भी जाली या बोगस होते हैं

आज हम एक एसे ही शब्द का वर्णन कर रहे हैं जो हँसी-मज़ाक़ में बन गया लेकिन यह आज अंग्रेज़ी भाषा का स्थायी अंग बन चुका है और धीरे धीरे यह अंग्रेज़ी के माध्यम से हिन्दी, उर्दू और पंजाबी भाषाओं में भी आ गया है.

जी हां यह शब्द है: बोगस

आप ने प्रायः देखा होगा कि लोग ख़राब माल की शिकायत करते हुए कहते हैं ‘बिल्कुल बोगस है यार’

शब्द की बनावट से यह धोखा हो सकता है कि यह कोई मुंबइया शब्द है जो फिल्मों के माध्यम से हमारी भाषा में आ गया है.

इससे जुड़े क़िस्से

हालांकि यह शब्द विशेष रूप से अमरीकी शब्द है और उसके मूल से जुड़ी कई कहानियाँ प्रसिद्ध हैं,

उदाहरणस्वरूप इस नाम का एक जाल-साज़ अथवा धोखेबाज़ हुआ करता था जो झूठे चेक और नकली दस्तावेज़ बनाता था--- परन्तु इन कहानियों की पुष्टि में हमें कोई ऐतिहासिक सबूत नहीं मिलते हैं.

इस शब्द के बारे में हमें जो अकेला दस्तावेज़ी प्रमाण मिलता है वह 1827 के एक अमरीकी दैनिक में मिलता है जहां अब तक की खोज के अनुसार यह शब्द सर्वप्रथम प्रयोग में आया है.

उस ज़माने में ओहायो राज्य में एक जरायम पेशा गिरोह जाली (नक़ली) करंसी (डॉलर) छापने का धंधा करता था, पुलिस ने छापा मार कर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और जिस मशीन से नोट छापे जा रहे थे उसे भी पुलिस ने तहख़ाने में से उखाड़ कर बाहर सड़क पर ला फेंका.

लोग नोट बनाने वाली इस अजीब मशीन को देखने के लिए इकट्ठा हो गए और भीड़ में से किसी एक मनचले ने कहा कि यह तो एक अजीब ‘ओगस- बोगस’ सी मशीन है,

इस पर लोगों ने ठहाका लगाया और हँसी हँसी में इस मशीन का नाम ही बोगस पड़ गया.

इस नाम को और शोहरत उस समय मिली जब एक क्षेत्रीय समाचार पत्र ने जालसाज़ों की गिरफ़्तारी के बारे में ख़बर प्रकाशित की और उनकी मशीन को ‘बोगस प्रेस’ के नाम से याद किया.

इस के बाद बोगस मनी, बोगस चेक, बोगस डॉक्यूमेंट इत्यादि शब्द भी चल निकले.

आज कल यह शब्द सिर्फ करेंसी या दस्तावेज़ तक ही सीमित नहीं है बल्कि बोगस ज्युलरी, बोगस सिल्क, बोगस शाट, बोगस चमड़ा, बोगस टीवी यहां तक कि बोगस स्त्री और पुरुष भी पाए जाने लगे हैं.

भारत और पाकिस्तान में बोगस की जगह एक और शब्द आ गया है जैसे दो-नंबर यानी जाली, नक़ली, दो-नंबर दवाई, दो-नंबर घड़ियाँ, दो-नंबर तेल, दो-नंबर सिग्रेट--- और अब तो दो-नंबर दोस्त भी सुनने में आने लगा है.

कैमराPaparazzi शब्द कैसे बना
एक इतालवी शब्द अंग्रेज़ी में भी बहुत प्रचलित है और वह है पापारात्सी.
अंग्रेज़ी सीखिएयैंकी शब्द कहाँ से आया
अँगरेज़ी के शब्द यैंकी को लेकर अनेक कहानियाँ प्रचलित रही हैं.
लंगड़ी बत्तख़लंगड़ी बत्तख़ क्या है?
अंग्रेज़ी में इस्तेमाल होने वाले शब्द लेम डक या लंगड़ी बत्तख़ का मतलब..?
टेलीफ़ोनहेलो शब्द कैसे बना?
आप जानते हैं कि अंगरेजी का सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द कौन सा है?
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>