|
अंग्रेज़ी की कुछ दिलचस्प हक़ीक़तें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्कूलों और कॉलेजों तक छात्र इस बहस में बड़ी गर्मजोशी से हिस्सा लेते हैं कि अंग्रेज़ी भाषा का सबसे लंबा शब्द कौन सा है. इस संबंध में मेडिकल छात्र हमेशा ही बाज़ी मार लेते हैं क्योंकि मेडिकल किताबों में लंबी-लंबी चिकित्सा शब्दावली मिल जाती हैं जिनमें से कुछ चालीस शब्द या उससे ज़्यादा की भी होती हैं. जब हम छात्र थे तो ग़ैर चिकित्सीय विषयों में हमारे ज्ञान में सबसे लंबा शब्द था – ANTIDISESTABILISHMENTARIANISM इसमें 28 अक्षर हैं. लेकिन बाद में पता चला कि एक और शब्द इसे मात दे चुका है क्योंकि वो 29 अक्षरों का है यानी – FLOCCINAUCINIHILIPILIFICATION. लेकिन इस शब्द का अर्थ तलाश करने के लिए आपको शब्दकोष खोलने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि इसका मतलब है – किसी चीज़ को बेकार क़रार देने की क्रिया. आधुनिक काल की बहुत खोजों का सेहरा चूँकि अंग्रेज़ी बोलने वाले खोजकर्ताओं के सिर पर है इसलिए अंग्रेज़ी के कुछ शब्द और वाक्य विज्ञान के इतिहास में प्रचलन में आ चुके हैं. मसलन टेलीफ़ोन के खोजकर्ता वैज्ञानिक अलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल ने सबसे पहले फ़ोन पर ये शब्द बोला था – 'Watson, please come here, I want you'۔ टॉमस एडीसन ने आवाज़ रिकॉर्ड करने की मशीन यानी फ़ोनोग्राफ़ की खोज की तो सबसे पहले यह वाक्य रिकॉर्ड किया – Mary had a little lamb۔ ये लाइन दरअसल एक मशहूर कविता से ली गई है. ये शुरुआती रिकॉर्डशुदा आवाज़ लंदन के विज्ञान संग्रहालय में सुरक्षित है और रिकॉर्ड के उपकरण भी. ओके का हाल चाँद की सतह पर सबसे पहले जो आवाज़ गूँजी वो भी अंग्रेज़ी भाषा में थी – O.K; यानी सब ठीक है. ख़ुद OK का शब्द किस तरह अस्तित्व में आया था ये एक अनुत्तरित सवाल है. कुछ लोगों का कहना है कि एक अमरीकी राष्ट्रपति एंड्रयू जैकसन ने all correct की ग़लत वर्तनी यानी oll kurrect इस्तेमाल करते हुए उसके वर्णों – OK को लोकप्रिय बना दिया लेकिन ये केवल एक आम विचार है. ज़्यादा सही ये विचार लगता है कि रेड इंडियन शब्द OKEH (ठीकठाक) इसका असली मूल है. अंग्रेज़ी टाइपिंग सीखने वाले शुरूआती सबक़ पढ़ लेते हैं तो उन्हें अंग्रेज़ी का यह वाक्य टाइप करने के लिए दिया जाता है- The quick brown fox jumps over the lazy dog. इस वाक्य में ना तो फुर्तीली भूरी लोमड़ी की तारीफ़ करना कोई मक़सद है और न ही सुस्त कुत्ते को लानत भेजना बल्कि बात सिर्फ़ इतनी सी है कि इस वाक्य में अंग्रेज़ी वर्ण माला के तमाम वर्ण समा गए हैं. यक़ीन न आए तो ख़ुद गिनकर देख लीजिए और अगर आप की बोर्ड के सामने आ गए हैं तो ग़ौर करें कि टाइपराइटर शब्द ही वो सबसे लंबा शब्द है जो आप सिर्फ़ पहली क़तार के वर्णों के प्रयोग से ही टाइप सकते हैं. और अब अंग्रेज़ी भाषा के बारे में कुछ और रोचक जानकारियाँ. ख़ुदा हाफ़िज़ कहने यानी विदा लेने के लिए अंग्रेज़ी शब्द Good Bye असल में इस वाक्य का संक्षिप्त रूप है - God Be With You. अंग्रेज़ी का So Long जो विदा लेते समय बोला जाता है, वह असल में अरबी भाषा के ‘सलाम’ से आया है. अंग्रेज़ी में silver और orange ऐसे शब्द हैं जिनकी समान ध्वनि निकालने वाला कोई अन्य शब्द मौजूद नहीं है. Dreamt अंग्रेज़ी का एकमात्र शब्द है जो mt पर ख़त्म होता है. अंग्रेज़ी भाषा में सिर्फ़ तीन शब्द ऐसे हैं जिनमें दो ‘U’ एक साथ आते हैं – residuum, vacuum, continuum. अंग्रेज़ी में सिर्फ़ चार शब्द ऐसे हैं जो dous पर ख़त्म होते हैं – tremendous, horrendous, stupendous, hazardous. और अंत में एक बहुत ही दिलचस्प शब्द का ज़िक्र – आपको अक्सर अनुभव हुआ होगा कि आप कुछ कहने के लिए शब्द सोच रहे होते हैं लेकिन जिस शब्द की आपको तलाश है वो आपकी स्मृति से फिसल-फिसल जाता है. भूल जाने की इस प्रवृत्ति के लिए अंग्रेज़ी में एक शब्द मौजूद है. चाहें तो नोट कर सकते हैं – Lethologica. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||