|
अंग्रेज़ी भाषा के चार दौर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंग्रेज़ी भाषा Indo European परिवार से संबंध रखती है और इस लिहाज़ से हिंदी, उर्दू, फ़ारसी आदि के साथ इसका दूर का रिश्ता बनता है. इस लेख में हम अंग्रेज़ी भाषा के आधुनिक इतिहास पर कुछ बात करेंगे. पाँचवीं और छठी सदी में ब्रिटेन के द्वीपों पर उत्तर की तरफ़ से एंगल और सेक्सन क़बीलों ने हमला किया था और उन्होंने Celtic भाषाएँ बोलने वाले स्थानीय लोगों को स्कॉटलैंड, आयरलैंड और वेल्स की तरफ़ धकेल दिया था. उसी तरह जैसे कि आर्यों ने हिंदुस्तान के स्थानीय लोगों को दक्षिण की तरफ़ धकेल दिया था. आठवीं और नवीं सदी में उत्तर से Vikings और Norse क़बीलों के हमले भी शुरू हो गए थे और इस तरह मौजूदा इंगलैंड का इलाक़ा कई तरह की भाषा बोलने वालों का देश बन गया. और कई पुराने शब्दों को नए अर्थ मिल गए. मसलन – Dream का मतलब उस वक़्त तक आनंद लेना था लेकिन उत्तर के Vikings ने इसे सपने का अर्थ दे दिया. इसी तरह स्कर्ट का शब्द भी उत्तरी हमलावरों के साथ यहाँ आया. लेकिन इसका रूप बदल कर शर्ट हो गया. बाद में दोनों शब्द अलग-अलग अर्थों में इस्तेमाल होने लगे और आज तक हो रहे हैं. सन 500 से लेकर 1100 तक के काल को पुरानी अंग्रेज़ी या Old English का दौर कहा जाता है. 1066 ईस्वी में ड्यूक ऑफ़ नोरमंडी ने इंगलैंड पर हमला किया और यहाँ के Anglo Saxon क़बीलों पर विजय पाई. इस तरह पुरानी फ्रींसीसी भाषा के शब्द स्थानीय भाषा में शामिल होने लगे. अंग्रेज़ी का यह दौर 1100 से 1500 तक जारी रहा और इसे अंग्रेज़ी का विस्तार वाला दौर (Middle English) कहा जाता है. क़ानून और जुर्म-सज़ा से संबंध रखने वाले बहुत से अंग्रेज़ी शब्द इसी काल में प्रचलित हुए. अंग्रेज़ी साहित्य में चौसर (Chaucer) की शायरी को इस भाषा का महत्वपूर्ण उदाहरण बताया जाता है. सन 1500 के बाद अंग्रेज़ी का आधुनिक काल शुरू होता है जिसमें कुछ यूनानी भाषा के कुछ शब्दों ने जगह बनानी शुरू की. इस दौर की शुरुआत शेक्सपीयर जैसे साहित्यकार के नाम से शुरू होती है और ये दौर सन 1800 तक चलता है. उसके बाद अंग्रेज़ी का आधुनिकतम दौर कहलाता है जिसमें अंग्रेज़ी की व्याकरण आसान हो चुकी है और उसमें अंग्रेज़ों की एशियाई और अफ्रीक़ी नई आबादियों की भाषाओं के बहुत से शब्द शामिल हो चुके हैं. विश्व राजनीति, साहित्य, व्यवसाय आदि में अमरीका की बढ़ती हुई अहमियत की वजह से अमरीकी अंग्रेज़ी ने भी ख़ास मुक़ाम हासिल कर लिया है. वर्तनी की आसानी और बात करने का आसान और बेबाक अंदाज़ अमरीकी अंग्रेज़ी की विशेषताएँ हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||