|
ब्रितानी और अमरीकी अंग्रेज़ी में फ़र्क़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी और अमरीकी अंग्रेजी की तुलना करें तो दोनों भाषाओं की शब्दावली में काफ़ी फ़र्क़ नज़र आएगा. नीचे की सूची में बाईं ओर ब्रितानी अंग्रेजी के शब्द हैं और दाहिनी ओर अमरीकी अंग्रेजी के वैकल्पिक शब्द हैं. nappy = diaper
ब्रितानी और अमरीकी शब्दों की इस सूची का अध्ययन करते हुए यह बात दिमाग़ में रखनी चाहिए कि यह कोई ऐसा दो टूक विभाजन नहीं है कि जिस में परिवर्तन की संभावना न हो. पढ़े-लिखे अमरीकी पारंपरिक साहित्य में ब्रितानी मुहावरे और दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली शब्दावली से अच्छी तरह परिचित हैं. जबकि अमरीकी टेलिविजन कार्यक्रमों, हालीवुड की फ़िल्मों और चर्चित उपन्यासों के ज़रिए मुहावरे भी इंग्लैंड में ख़ूब समझे जाते हैं. शब्दों की यह सूची केवल यह समझने में सहायता करती है कि किसी खास अर्थ को व्यक्त करने के लिए इंग्लैड में किन शब्दों को प्राथमिकता दी जाती है और अमरीका में किन शब्दों को उपयुक्त समझा जाता है. Prepositions अक्षर योग के उपयोग में अमरीकी और ब्रितानी अंग्रेजी का अंतर नीचे के उदाहरण से स्पष्ट हो जाना चाहिए। बाईं ओर ब्रितानी अंग्रेजी है और दाईं ओर अमरीकी. at the weekend = on the weekend प्रारंभिक अंग्रेज़ी के छात्र भी अंग्रेज़ी में क्रिया के तीन रूपों सो तो अच्छी तरह परिचित होंगे, मिसाल के तौर पर- play – played – played कभी-कभी ई-डी लगाने से क्रिया का स्वरूप नहीं बदलता बल्कि भूत काल का रूप बिल्कुल भिन्न हो जाता है उदाहरण के लिएः अब नीचे क्रियावाची कुछ ऐसे शब्द दिए जा रहे हैं जिनके भूत काल दो तरह से तरह से संभावित हैं- burn burned OR burnt आपने ध्यान दिया होगा कि इन क्रियाओं में पीछे मात्र ई-डी लगा देने से भी भूतकाल के शब्द बन जाते हैं. और अमरीकी अंग्रेज़ी में इसी को प्राथमिकता दी जाती है यानीः burn – burned – burned लेकिन ब्रितानी अंग्रेजी में दूसरा तरीका उपयुक्त माना जाता है अर्थातः इस सिलसिले की अगली बैठक में हम ब्रितानी और अमरीकी हिज्जों की तुलना करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें अंग्रेज़ी में रंगों के मुहावरे31 अक्तूबर, 2004 | Learning English भाषाओं की दुनिया का एक जायज़ा29 अक्तूबर, 2004 | Learning English अंग्रेज़ी की कुछ दिलचस्प हक़ीक़तें29 अक्तूबर, 2004 | Learning English | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||