|
मेवेरिक शब्द कहाँ से आया? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जब किसी व्यक्ति के लिए Maverick शब्द इस्तेमाल किया जाता है तो उसका मतलब होता है एक ऐसा व्यक्ति जो प्रथा या प्रचलित नियम-क़ानून की परवाह किए बिना अपना रास्ता ख़ुद बनाए. लेकिन इस शब्द का प्रयोग दूसरी चीज़ों और व्यवहार के लिए भी किया जा सकता है, जैसे Maverick politician, Maverick decision, Maverick attitude इत्यादि. अंग्रेज़ी भाषा में इस शब्द के बहुत सारे पर्याय हैं, जैसे, irregular (अनियमित), unorthodox (अपरंपरागत), rebel (विद्रोही), non-conformist (जो समाज के स्वीकृत नियमों को अस्वीकार करे), radical (उग्र या अतिवादी), iconoclast (रस्मों को तोड़ने वाला) लेकिन इतने शब्दों के होते हुए यह नया शब्द अंग्रेज़ी के शब्द भंडार में आ गया है. आइए देखते हैं यह कैसे हुआ. अमरीका के मानचित्र पर नज़र दौड़ाऐं तो आप को दक्षिण-पश्चिम में टेक्सास का लम्बा चौड़ा प्रदेश दिखेगा. टेक्सास का आज से कोई डेढ़ सौ वर्ष पूर्व संयुक्त राज्य अमरीका में प्रवेश और विलय हुआ था और यह अमरीका का 28वां राज्य बना. यहाँ चारों ओर हरी घास और चरागाहें फैली हुई थीं और यहाँ की मिट्टी बड़ी ही उर्वर और उपजाऊ थी. 19वीं सदी के शुरू में वर्जीनिया राज्य से एक व्यक्ति यहाँ आया और यह प्राकृतिक सौन्दर्य से भरा प्रदेश उसे इतना अच्छा लगा कि उसने यहाँ कुछ ज़मीन ख़रीद ली और यहीं बस गया. उस व्यक्ति का नाम था सैमुएल ऑगस्टस मेवेरिक (Samuel Augustus Maverick) कुछ समय बाद वह उस क्षेत्र का एक बहुत बड़ा ज़मींदार और बारसूख़ व्यक्ति बन गया. एक दिन एक अजनबी उस से मिलने आया और यह कह कर अपना परिचय दिया कि मैं ने वर्षों पहले आप से कुछ पैसे उधार लिए थे, जो मेरे सर पर बोझ बना हुआ है कृपया आप ये दो गाय और दो बैल स्वीकार करें ताकि मेरे सिर से यह बोझ उतर जाए. मेवेरिक को मवेशी पालने में कोई दिलचस्पी नहीं थी और वह व्यक्ति ज़िद करके चौपाए उस के हवाले कर गया, इसलिए उन चौपायों को चरागाह में आज़ाद छोड़ दिया गया. कुछ समय बाद मेवेरिक भी भूल गया कि उसकी ज़मीन पर कोई गाय बैल भी पल रहे हैं जबकी मवेशियों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि होती रही और जब उनकी संख्या सैंकड़ों में पहुंच गई तो इलाके के दूसरे ज़मींदारों ने सुझाव दिया कि भाई इन मवेशियों की खाल पर गर्म लोहे से कोई निशान दाग़ दो जिस से कि पहचान रहे. मेवेरिक ने कहा कि चूँकि हर गाय बैल पर उस के मालिक ने कोई निशान दाग़ रखा है इसलिए जो जानवर बिना किसी निशान के होगा समझो कि वह मेरा है. और फिर यही हुआ कि जहाँ कहीं भी कोई जानवर बिना किसी ठप्पे या निशान के चरता दिखता तो लोग उसे मेवेरिक का नाम दे देते. धीरे धीरे बिना निशान गाय या बछड़े की सीमा से निकलकर यह शब्द संज्ञा विशेषण बन गया जो किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयोग होने लगा जो घिसे-पिटे रास्ते को छोड़ कर नया तरीक़ा निकाले या ग़ालिब के शब्दों में “वबाए आम में मरने से इनकार कर दे”. आज कल यह शब्द किसी भी नए ढंग या अनूठे अंदाज़ या रवैये के लिए भी इस्तेमाल होता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||