ढाका के कैफ़े पर हमला

ढाका में बेहद सुरक्षित माने जाने वाले गुलशन इलाके में एक रेस्त्रां पर चरमपंथियों ने हमला किया है.

शनिवार सुबह गुलशन इलाके के होले आर्टिज़न बेकरी में भारी गोलीबारी हुई. हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, शनिवार सुबह गुलशन इलाके के होले आर्टिज़न बेकरी में भारी गोलीबारी हुई. हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.
सेना के ब्रिगेडियर जनरल का कहना है कि हमलावरों ने धारदार हथियारों से बर्बर तरीके से हमला किया था.

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, सेना के ब्रिगेडियर जनरल का कहना है कि हमलावरों ने धारदार हथियारों से बर्बर तरीके से हमला किया था.
कैफे से 13 लोगों को बचाया गया है जिनमें एक भारतीय, एक जापानी जबकि दो श्रीलंका के नागरिक हैं.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, कैफे से 13 लोगों को बचाया गया है जिनमें एक भारतीय, एक जापानी जबकि दो श्रीलंका के नागरिक हैं.
[object HTMLInputElement]
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक शनिवार सुबह गुलशन इलाके के होले आर्टिज़न बेकरी में भारी गोलीबारी हुई है.इस गोलीबारी के दौरान बम ब्लास्ट में घायल हुआ पुलिस अफ़सर.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक शनिवार सुबह गुलशन इलाके के होले आर्टिज़न बेकरी में भारी गोलीबारी हुई है.इस गोलीबारी के दौरान बम ब्लास्ट में घायल हुआ पुलिस अफ़सर.
बंदूकधारियों ने ढाका के एक कैफे में हमला कर कई लोगों को बंधक बनाया. ये कैफे ढाका के बेहद सुरक्षा वाले इलाके में है.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, बंदूकधारियों ने ढाका के एक कैफे में हमला कर कई लोगों को बंधक बनाया. ये कैफे ढाका के बेहद सुरक्षा वाले इलाके में है.
हमले में दो पुलिस अफसर अब तक मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. हमला ढाका के गुलशन इलाके में स्थित होले आर्टिज़न बेकरी में हुआ.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हमले में दो पुलिस अफसर अब तक मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. हमला ढाका के गुलशन इलाके में स्थित होले आर्टिज़न बेकरी में हुआ.
बताया जाता है कि नौ लोगों ने रेस्त्रां पर हमला किया और उनके पास राइफलें और ग्रेनेड थे. घटना शुक्रवार शाम की है.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, बताया जाता है कि नौ लोगों ने रेस्त्रां पर हमला किया और उनके पास राइफलें और ग्रेनेड थे. घटना शुक्रवार शाम की है.
ढाका के एक अस्पताल का कहना है कि हमले में 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ढाका के एक अस्पताल का कहना है कि हमले में 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
हमले की जिम्मेदारी तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने ली है. सुरक्षा बलों ने हमले वाली जगह को सील कर दिया है.

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, हमले की जिम्मेदारी तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने ली है. सुरक्षा बलों ने हमले वाली जगह को सील कर दिया है.
पुलिस बल ने हमलावरों के बात करने की कोशिश की थी ताकि बंधकों को सुरक्षित रिहा कराया जा सके.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पुलिस बल ने हमलावरों के बात करने की कोशिश की थी ताकि बंधकों को सुरक्षित रिहा कराया जा सके.