ब्रेक्सिट के बाद बढ़ गई आयरिश पासपोर्ट की सर्च

इमेज स्रोत, AFP
गूगल ने बताया कि जैसे ही ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन छोड़ने के फ़ैसले की ख़बर आई आयरिश पासपोर्ट आवेदनों की खोज (सर्च) नाटकीय तौर पर बढ़ गई.
सर्च की सबसे अधिक संख्या उत्तरी आयरलैंड से आई है.
ईयू जनमत संग्रह के बंद होने के बाद लंदन से यूजर्स ने "मूव टू जिब्राल्टर" को जमकर गूगल पर सर्च किया.
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के मुताबिक 23 जून की मध्यरात्रि में "क्या होता है यदि हम ईयू छोड़ते है" और कुछ इस प्रकार की शब्द शैली जैसे "ब्रिटेन की स्वतंत्रता का दिन" और "नॉर्वे इयू" की सर्च भी गई.

इमेज स्रोत, TWITTER
हमारे विशेषज्ञों ने चेताया कि ये आंकड़ा असली सर्च की मात्रा का खुलासा नहीं करता है.
वारविक बिजनेस स्कूल के टोबियास प्राइस चेताते हैं कि सर्च आंकड़े विशेष सावधानी के साथ समझे जाने चाहिए.
गूगल के ट्रेंड्स ने बताया कि वित्तीय अनुमानों पर उसने अभी तक की सबसे अधिक शानदार सर्च दर्ज की .
सुबह के शुरूआती घंटे में वापस कुछ उछाल आने से पहले पाउंड को 1985 के बाद से 10 फीसदी से अधिक स्तर पर तक गिरते हुए देखा गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












