उत्तर कोरिया: दो प्रतिबंधित मिसाइलों का परीक्षण

उत्तर कोरिया की मुसुदान बैलिस्टिक मिसाइल (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, AFP

दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने दो घंटे के भीतर ही मध्यम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है.

दक्षिण कोरिया ने इसे संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन बताया है.

दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों के मुताबिक़ मुसुदान नाम की ये मिसाइलें शक्तिशाली हैं.

पहला परीक्षण असफल रहा जबकि दूसरी मिसाइल समुद्र में गिरने से पहले चार सौ किमी की ऊंचाई तक गई.

उत्तर कोरिया ने पिछले दो महीनों में चार अन्य मिसाइलों का परीक्षण किया था, जो सफल नहीं रहा था.

उधर जापान ने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया की मिसाइलें एक गंभीर ख़तरा है.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, AFP

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण की निंदा की है और कहा है कि ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

दक्षिण कोरिया, अमरीका और नैटो ने भी उत्तर कोरिया के परीक्षणों पर चिंता जताई है.

उत्तर कोरिया के आसपास के देशों ने पिछले कुछ दिनों में प्रक्षेपण की तैयारियों का पता लगाया था और चेतावनी दी थी कि ऐसा होने वाला है..

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/06/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/06/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)