गैंगरेप का वीडियो ऑनलाइन, मचा बवाल

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
ब्राज़ील की पुलिस रियो डी जिनेरियो में एक किशोर लड़की के साथ बलात्कार के मामले में 30 से ज़्यादा लोगों की तलाश कर रही है.
बलात्कार में कथित रूप से शामिल लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था.
16 साल की लड़की का कहना है कि शनिवार को वह अपने ब्वायफ्रेंड के घर गई थी जहां उसे नशे की दवाई दी गई थी. बाद में उसे एक दूसरी जगह होश आया जहां वो पुरुषों से घिरी हुई थी.
लड़की के ब्वॉयफ्रेंड समेत अन्य अभियुक्तों के गिरफ़्तारी वारंट जारी किए गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty
इस घटना के बाद ब्राज़ील में 'रेप कल्चर' के ख़िलाफ़ एक ऑनलाइन मुहिम शुरू की गई है.
हालांकि इस मामले में अभी भी विरोधाभासी ख़बरें आ रही हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि कथित रेप की यह घटना रियो के पश्चिमी इलाक़े में हुई है जहां रहनेवाले आर्थिक रूप से पिछड़े हैं.
पुलिस को दिए लड़की के बयान के अनुसार, रविवार को जब उसे होश आया, वो नंगी और ज़ख़्मी थी. वो ख़ुद ही घर लौटी.
इसके कुछ दिन बाद उसे पता चला कि उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वालों ने बलात्कार की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं.
40 सेकंड का ये विडियो काफ़ी शेयर किया गया जिसके बाद महिलाओं से नफ़रत करने वाली टिप्पणियां भी होने लगीं. बाद में इस अकाउंट को बंद कर दिया गया.

इमेज स्रोत, AFP
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए लड़की की दादी ने बताया कि पूरे परिवार ने वीडियो देखा और रोए.
उन्होंने फोलेहा डी पाउलो अख़बार को बताया, "मुझे इसे देखने का पछतावा है. जब हमने कहानी सुनी तो हमें यक़ीन नहीं हुआ. यह बहुत कष्टदायी है. यह निराशाजनक है."
उन्होंने बताया कि लड़की की सेहत ठीक नहीं है और वह कन्फ्यूज़ है. यह बेहद गंभीर मामला है.
बीबीसी की कार्निरो ने बताया कि इस घटना के बाद पूरा ब्राज़ील सकते में है. कैंपेन समूह पहले ही विरोध प्रदर्शन के लिए आह्वान दे रहे हैं.

इमेज स्रोत, Other
सोशल मीडिया में भी लोगों का ग़ुस्सा उमड़ रहा है. हैशटैग #EstuproNuncaMais (फिर बलात्कार नहीं) का इस्तेमाल कर लोग अपनी बात कह रहे हैं.
पत्रकारों के एक दल ने भी तंज कसते हुए एक चित्र पोस्ट किया है जिसमें शैतान के सींग लगाए आम लोग रेप की शिकार एक लड़की को हादसे के लिए ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.

इमेज स्रोत, Other
संयुक्त राष्ट्र के समूह यूएन वूमेन ने एक वक्तव्य जारी कर अधिकारियों से मामले की जांच करने के लिए कहा है.
लेकिन उन्होंने अपील की है कि मामले में लड़की का सम्मान करते हुए उसकी निजता का उल्लंघन न किया जाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












