छोटू गैंग और पाक सेना के बीच गोलीबारी जारी

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान में 24 पुलिसवालों को अगवा करने वाले छोटू गैंग के ख़िलाफ़ सेना ने बाकायदा ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
छोटू गैंग ने पिछले दो हफ़्ते में सात पुलिसवालों को मार डाला है और 24 का अपहरण कर लिया है.
सेना के अफ़सरों ने बीबीसी को बताया कि इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुँचाने की पूरी कोशिश की जाएगी.
छोटू गैंग को हथियार डालने के लिए सोमवार दोपहर तक की मोहलत दी गई थी जिसके पूरा होने के बाद अब सेना के पास कार्रवाई करने के अलावा कोई चारा नहीं है.
सिंध नदी में कच्चे के इलाक़े में दस किलोमीटर चौड़े टापू पर छोटू गैंग का कब्ज़ा है, वहाँ ऑपरेशन शुरू करने के बाद दोनों तरफ़ से गोलीबारी हुई.
छोटू गैंग के ठिकानों को हेलिकॉप्टर की गोलाबारी का भी निशाना बनाया गया है.

सेना के मुताबिक़ कच्चा जमाल के इलाक़े में पर्चे गिराए गए हैं जिनमें छोटू गैंग के सरगना और सदस्यों से कहा गया है कि वो अगवा किए गए पुलिसवालों को फौरन रिहा कर दें और हथियार डाल दें.
रहीमयार ख़ान के एक अफ़सर मोहम्मद इरफ़ान बीबीसी को बताया कि फौज और रेंजर्स के जवान ही इस ऑपरेशन में शामिल हैं और पुलिस उनसे तीन किलोमीटर पीछे तैनात है.
आसपास के कई गाँवों को ख़ाली कराया गया है और टापू तक पहुँचने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है, कुछ गाँवों से लोग घबराकर भाग रहे हैं.
सोमवार को मुल्तान के कोर कमांडर ले. जनरल अशफ़ाक़ नदीम ने भी कच्चे के इलाक़े का दौरा किया गया था, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के मुताबिक़ कोर कमांडर ने इलाक़े में मौजूद फौजियों की ऑपरेशनल तैयारी का जायज़ा भी लिया था.
छोटू गैंग के ख़िलाफ़ ऑपरेशन की शुरूआत तकरीबन दो हफ़्ते पहले हुई थी, पुलिस के नाकाम रहने पर ऑपरेशन की जिम्मेदारी सेना को सौंपी गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












