टीका नहीं लगवाया तो जाना पड़ेगा जेल

vaccination in uganda

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, यूगांडा

युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने नए क़ानून पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके मुताबिक़ बच्चों का टीकाकरण नहीं करवाने पर माता-पिता को छह महीने तक की जेल हो सकती है.

इस क़ानून के तहत स्कूल में दाखिले के लिए भी टीकाकरण कार्ड को अनिवार्य बना दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री सारा ओपेंडी ने बीबीसी को बताया कि यह क़ानून देश में टीकाकरण के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगा.

उन्होंने बताया कि कुछ माता-पिता और सदस्य धार्मिक कारणों से अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं कराते हैं जिससे बच्चो में पोलियो और मेनिनजाइटिस का ख़तरा बना रहता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की वर्ष 2015 की रिपोर्ट के अनुसार युगांडा में प्रति 1000 बच्चों में से 70 बच्चे पांच साल की उम्र से पहले ही मर जाते हैं.

युगांडा में टीकाकरण

इमेज स्रोत, PA

ओपेंडी ने आगे कहा कि युगांडा के तीन फ़ीसदी बच्चे टीकाकरण से वंचित हैं.

यह भी देखा गया है कि झुग्गी-झोपड़ियों में स्वच्छता अभियान के दौरान कुछ माता-पिता अपने बच्चों के छुपा देते हैं.

ओपेंडी ने बताया कि लोगों को गुमराह करने के आरोप में पहले कुछ धार्मिक नेताओं को गिरफ़्तार भी किया गया था लेकिन क़ानून के अभाव में उनपर मुकदमा नहीं चलाया जा सका.

राष्ट्रपति ने 10 मार्च को ही इस कानून पर हस्ताक्षर कर दिए थे लेकिन इसे अब सार्वजनिक किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)