मेसेडोनिया की सीमाएं बंद, 14 हज़ार प्रवासी फंसे

इमेज स्रोत, Elvis Barukcic AFP

यूरोप में प्रवासी संकट से जूझ रहे मेसेडोनिया ने कहा है कि वो ग्रीस से लगी अपनी सीमा से और प्रवासियों को अंदर नहीं घुसने देगा.

मेसेडोनिया ने कहा है कि उसने उत्तरी बाल्कन रास्ते को बंद कर दिया है.

मेसेडोनिया ने ये फ़ैसला <link type="page"><caption> स्लोवेनिया </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/03/160309_slovenia_shutdown_balkan_route_ra.shtml" platform="highweb"/></link> के अपनी सीमा पर अंकुश लगाने के बाद उठाया है.

इससे पहले क्रोशिया और सर्बिया भी अपनी सीमाओं को बंद कर चुके हैं.

मेसेडोनिया के इस फैसले के बाद क़रीब 14 हज़ार प्रवासी मेसेडोनिया-ग्रीस बार्डर पर जमा हैं और इनमें से अधिकतर मध्य पूर्व के सीरिया-इराक़ इलाक़े के हैं.

यूरोपीय संघ और तुर्की ने यूरोप को प्रवासी संकट से बचाने के लिए योजना की घोषणा की थी और उसके बाद मेसेडोनिया ने अपनी सीमाएं बंद की हैं.

इमेज स्रोत, AP

इस योजना के तहत ग्रीस के रास्ते तुर्की आ रहे सभी सीरियाई प्रवासियों को वापस भेजा जाएगा.

लेकिन हर वापस भेजे गए प्रवासी के बदले में तुर्की में मौजूद एक सीरियाई नागरिक को ईयू में बसाया जाएगा. सोमवार को इस योजना की <link type="page"><caption> घोषणा</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/03/160303_donald_tusk_says_do_not_come_to_europe_hk.shtml" platform="highweb"/></link> ईयू के अध्यक्ष डॉनल्ड टस्क ने की थी.

पिछले साल लाखों प्रवासी इसी रास्ते से यूरोपीय संघ के कई दिशों में दाखिल हुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)