सीरिया पर मिसाइल हमले से रूस का इनकार

इमेज स्रोत, AFP
रूस ने तुर्की और उन देशों के आरोपों को खारिज किया है जिनमें कहा गया है कि उसने सीरिया में युद्ध अपराध किए हैं.
तुर्की के विदेश मंत्रालय का आरोप है कि सोमवार को रूस ने सीरिया के कई अस्पतालों और स्कूलों पर मिसाइल हमले किए.
सोमवार को उत्तरी सीरिया में कम से कम चार अस्पतालों और एक स्कूल पर मिसाइल हमले हुए जिसमें 50 लोगों के मरने की बात सामने आई है.
रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने इन आरोपों को ‘अपुष्ट’ कहते हुए खारिज किया है.

इमेज स्रोत, AFP
पेस्कोव का कहना है,’’जो लोग इस तरह के बयान दे रहे हैं वो सबूतों के साथ उनकी पुष्टि नहीं कर सकते.’’
उनका कहना है कि सच्चे सबूत केवल सीरिया के अधिकारी दे सकते हैं जो ज़मीन पर मौजूद हैं और उन्होंने रूस पर कोई आरोप नहीं लगाया है.
मॉस्को में सीरिया के राजदूत रियाद हद्दाद ने इससे पहले कहा था कि इन हमलों के लिए अमरीका जिम्मेदार है. हालांकि अमरीका ने इस बात को सिरे से खारिज किया है.

इमेज स्रोत, AFP
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक सोमवार को अज़ाज़ के दो अस्पतालों पर हमला हुआ जिनमें से एक मां और बच्चों का अस्पताल है.
इसके अलावा तुर्की की सीमा पर एक स्कूल को भी निशाना बनाया गया. इस हमले में 34 लोगों की मौत हुई जबकि दर्जनों लोग घायल हुए.
दक्षिण के इदलीब प्रांत में मारात अल नुमान के दो अस्पतालों पर भी हमला हुआ इसमें कम से कम 12 लोग की मौत हुई और 36 घायल हुए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












