वैलेंटाइन डे पर कॉन्डोम के इस्तेमाल को बढ़ावा

थाईलैंड में कॉन्डोम के इस्तेमाल को बढ़ावा

इमेज स्रोत, AFP

वैलेंटाइन डे से पहले थाईलैंड में युवाओं को कंडोम के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कैंपेन चल रहा है.

ये पहला मौक़ा होगा, जब इसे बढ़ावा दिया जा रहा है.

इससे पहले युवाओं को मंदिर जाने और डेट के बाद सीधे घर जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहा है.

थाईलैंड दुनिया के सर्वाधिक टीन प्रेगनेंसी वाले देशों में एक है. यहां यौन संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे हैं.

थाईलैंड में कॉन्डोम के इस्तेमाल को बढ़ावा

इमेज स्रोत, AFP

इस नई मुहिम को 2019 तक चलाया जाएगा और इसका लक्ष्य युवाओं में बढ़ते गर्भधारण के मुद्दे पर चर्चा करना है.

हाल के वर्षों में थाईलैंड के अधिकारी युवाओं को सेक्स से बचने और कंडोम के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं पर इस साल कंडोम के इस्तेमाल से जुड़े कलंक को कम करने की कोशिश की जा रही है.

थाईलैंड में कॉन्डोम के इस्तेमाल को बढ़ावा

इमेज स्रोत, AP

साथ ही कंडोम आसानी से उपलब्ध कराने और उसकी क्वालिटी बेहतर करने पर भी ज़ोर दिया जा रहा है.

थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने युवाओं से कंडोम खरीदने में शर्म न करने की सलाह दी है. उसके मुताबिक़ युवतियों के गर्भवती होने से बहतर है कि वो बिना शर्म के कंडोम खरीद सकें.

थाईलैंड में कॉन्डोम के इस्तेमाल को बढ़ावा

इमेज स्रोत, AFP

थाईलैंड में एक हज़ार लड़कियों में से 50 लड़कियां 15 से 19 साल की उम्र में मां बन जाती हैं.

यहां 10 से 19 साल के युवाओं में यौन संबंधी रोग पांच गुना तक बढ़ गए हैं.

थाईलैंड में क़रीब चार लाख 50 हज़ार लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)