उत्तर कोरिया इसी महीने छोड़ेगा उपग्रह

इमेज स्रोत, AFP
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उत्तर कोरिया ने घोषणा की है कि वो इसी महीने एक उपग्रह लॉन्च करेगा.
अंतरराष्ट्रीय जहाज़रानी पर संयुक्त राष्ट्र की संस्था 'इंटरनेशनल मैरीटाइम ऑर्गेनाइज़ेशन' को बताया गया है कि उत्तर कोरिया 8 से 25 फरवरी के बीच उपग्रह प्रक्षेपित करेगा.
पिछले महीने की 6 तारीख़ को ही उत्तर कोरिया ने अपना चौथा परमाणु परीक्षण किया था जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई.
आलोचकों का कहना है कि पिछली बार उत्तर कोरिया ने उपग्रह प्रक्षेपण की आड़ में बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था जो संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन था.
उत्तर कोरिया का दावा है कि उसका अंतरिक्ष कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है. लेकिन माना जाता है कि उत्तर कोरिया इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) विकसित कर रहा है ताकि वो अमरीका को निशाना बना सके.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








