सउदी अरब में पहली बार चुनाव में महिलाएं

सउदी अरब में महिलाएं

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, सिबेस्टियन अशर
    • पदनाम, बीबीसी के मध्य पूर्व मामलों के संपादक

सउदी अरब में स्थानीय चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रही महिलाओं ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.

अगले महीने सउदी अरब में स्थानीय चुनाव होने हैं जिनमें करीब 900 महिला उम्मीदवार हिस्सा ले रही हैं.

सऊदी अरब में ये पहली बार है कि महिलाएं स्थानीय चुनाव लड़ेंगी भी और उनमें वोट भी डालेंगी.

हालांकि सउदी अरब के कानून के मुताबिक चुनावी प्रक्रिया में महिला उम्मीदवार पुरुषों के साथ मिलकर काम नहीं कर सकेंगी.

सउदी अरब में महिलाएं

इमेज स्रोत, EPA

चूंकि सउदी अरब में महिलाओं को सार्वजनिक रूप से चेहरा दिखाने की मनाही है इसलिए चुनावी दस्तावेज़ों पर उनकी तस्वीरें नहीं होंगी.

पुरुष भी चुनाव से जुड़े कागज़ातों में अपनी तस्वीर नहीं छपवा सकेंगे.

2005 में सउदी अरब में स्थानीय चुनाव शुरू किए गए थे जिसमें अब तक महिलाएं शामिल नहीं होती थीं.

सउदी अरब के अखबारों में चुनाव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है.

सउदी अरब

इमेज स्रोत, Getty

पिछले एक दशक में सउदी अरब में सामाजिक स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के कदम उठाए गए हैं.

चुनाव में महिलाओं का शामिल होना इसी का हिस्सा बताया जा रहा है.

हालांकि वोट डालने के लिए आगे आई महिलाओं की संख्या काफी कम है.

दो महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें आख़िरी वक्त में चुनाव में खड़े होने से रोक दिया गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>