पेरिस हमला : 'मोबाइल फ़ोन ने बचाई मेरी जान'

इमेज स्रोत, EPA
फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार तड़के हुए हमलों में कुछ लोग बाल-बल बच गए. इस हमले में कम से कम 129 लोग मारे गए हैं.
सबसे बड़ा हमला बैटाकलां कन्सर्ट हॉल में हुआ. वहां पर चार चरमपंथियों ने हमला किया. इसमें क़रीब 80 लोगों की मौत हो गई.
फ्रेंच भाषा के टीवी चैनल आईटेली ने एक ऐसे व्यक्ति का इंटरव्यू दिखाया जो स्टेट दी फ्रांस के बाहर हुए धमाके के समय उसके पास ही मौजूद था.

सिलवेस्टर नाम के इस व्यक्ति ने बताया कि उन्हें उनके मोबाइल फ़ोन ने बचा लिया, फ़ोन ने उन्हें बम के टुकड़े से घायल होने से बचा लिया.
उन्होंने बताया कि उनकी चमड़े की जैकेट ने बम के टुकड़ों की तिव्रता कम कर उनकी जान बचाई.
इस हमले में सुरक्षित बच गए लोगों को काउंसलिंग के लिए एक विशेष केंद्र ले जाया गया है, जहां मनोवैज्ञानिक उनकी काउंसलिंग करेंगे.
काउंसलिंग के बाद हमले में बचे हुए कुछ लोग टैक्सी से अपने घरों की ओर रवाना हो गए.

इमेज स्रोत, Getty
बैटाकलां कन्सर्ट हॉल की इमारत के बाहर आपातकालीन सेवा और रेडक्रास के सदस्य नारंगी रंग की अपनी ड्रेस पहनकर खड़े थे.

इमेज स्रोत, Reuters
बैटाकलां कन्सर्ट हॉल में कार्यक्रम पेश करने वाले बैंड दी ईगल ऑफ़ डेथ मेटल, वहां हुए हमले में बच गया.
बीबीसी संवाददाता गेविन ली को एक होटल के कुली ने बताया कि उनके यहां ठहरा एक व्यक्ति बैटाकलां कन्सर्ट में गया था, शायद उनकी इस हमले मौत हो गई.
इस कुली ने बताया कि उस व्यक्ति के परिवार ने रातभर फ़ोनकर उनसे यह पता लगाने को कहा कि वह वापस लौटे या नहीं, क्योंकि वो उनसे उनके फ़ोन पर संपर्क नहीं कर पा रहे थे.
बैटाकलां कन्सर्ट हॉल पर हुए हमले के एक प्रत्यक्षदर्शी ने फ्रेंच मीडिया को बताया कि कुछ बचे हुए लोगों ने घरों की अटारियों में छिपकर अपनी जान बचाई.

इमेज स्रोत, AFP
बीबीसी के यूरोप संवाददाता डेमियन ग्रेमेटिकस ने ट्विट किया है, "फ्रेंच रेडियो को एक महिला ने बताया कि बैटाकलां कन्सर्ट हॉल में हुए हमले में एक कुर्सी के नीचे छिपकर उन्होंने अपनी जान बचाई. मैं कुछ घंटे तक कुर्सी के नीचे छिपी रहीं."
ग्रेमेटिकस ने ट्वीट किया कि बैटाकलां कन्सर्ट हॉल में हुए हमले में बचे लोगों ने फ्रेंच मीडिया को बताया कि क़रीब 60 लोग वहां से निकलने में सफल हो गए. इन लोगों को खींचकर पड़ोस की छत पर ले जाया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












