पाकिस्तान: सोशल मीडिया पर छाया बिहार और पटाखे

इमेज स्रोत, twitter
बिहार चुनावों के परिणामों पर पाकिस्तान में भले ही पटाखे न छूटे हों लेकिन पाकिस्तान में ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बिहार है जी हां #Bihar
अन्य ट्रेंड्स में क्रिकेट के कई ट्रेंड्स हैं, वसीम अकरम, शेन वार्न, मोइन खान और इकबाल ट्रेंड कर रहे हैं.
अब सोचिए कि लोग बिहार पर क्या ट्वीट कर रहे हैं.
सीनेटर शेरी रहमान ट्वीट करती हैं- पटाखे?? पाकिस्तानी इस बारे में सोचते भी अगर बात क्रिकेट की होती. बाकी बिहार में बीजेपी की जीत भारत के लिए महत्वपूर्ण है हमारे लिए नहीं.
अमीर मतीन लिखते हैं- बिहार में कांटे की लड़ाई. ये तय करेगा कि मोदी भारत पाकिस्तान के मामले में गेम चेंजर हैं या नहीं.

इमेज स्रोत, twitter
नसीम ज़ेहरा लिखती हैं- बीजेपी संघ राजनीतिक आक्रमण में उन सभी को पाकिस्तानी कहा जा रहा है जो उनके विरोध में हैं. ये घटिया राजनीति है.
अली कामरान चिश्ती का ट्वीट है- जो न कटे आरी से वो कटे बिहारी से.
स्नाइपर नाम का एक हैंडल ट्वीट करता है- राजदीप जी यहां पाकिस्तान में हाफिज़ सईद जैसे लोग मोदी की जीत का इंतज़ार कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि मोदी की जीत हो तो तनाव बढ़ता रहे.
लाहौर से सनम तासीर का ट्वीट है- तो क्या अब बीजेपी वाले हम सबको बिहार भेजेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












