अचानक रूस दौरे पर पहुँचे असद

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने अघोषित रूस दौरे के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादमिर पुतिन के साथ बातचीत की है.
रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता डमिट्रे पेसकोव ने बताया कि मंगलवार की शाम को असद एक कार्यकारी दौरे के दौरान मॉस्को आए थे. इस दौरान उन्होंने पुतिन से बातचीत भी की.
इस महीने के अंत में रूस ने सीरिया में हवाई हमलों को अंजाम देना शुरू किया.

इमेज स्रोत, Russia24
रूस के मुताबिक वह इस्लामिक स्टेट और अन्य चरमपंथी समूहों को अपना निशाना बना रहा है जो असद सरकार के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं.
प्रवक्ता पेसकोव ने पत्रकारों को बताया कि दोनों नेताओं ने चंरमपथी गुटों के खिलाफ की जा रही लड़ाई पर वार्ता की.
इसके साथ ही रूस के हवाई हमलों के जारी रखने और सीरिया के अपने सैनिक बलों की योजना पर भी चर्चा हुई.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि असद अभी भी मॉस्को में है या दमिश्क वापस लौट गए हैं.

इमेज स्रोत, na
सीरियन स्टेट टीवी के मुताबिक सीरिया में 2011 में शुरू हुए गृहयुद्ध के बाद राष्ट्रपति असद का ये पहला विदेशी दौरा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












