विश्व का पहला अंडरवाटर नाइटक्लब

इमेज स्रोत, PER AQUUM Niyama

    • Author, माइक मैकइचरेन
    • पदनाम, बीबीसी ट्रैवल

एक शनिवार की रात मालदीव के एक डांस फ्लोर पर कई लोग थिरक रहे थे. इस कार्यक्रम के लिए डीजे को राजधानी माले से हवाई जहाज़ से बुलाया गया था और वो डीजे एक के बाद एक वेस्टर्न हिट गाने बजा रहा था.

मैं भी अपने डांस पार्टनर को इंप्रेस करने की कोशिश में तमाम मूव्स आज़मा रहा था.

लेकिन मेरी सबसे बड़ी समस्या थी कि मेरी नजरें बार बार इंद्रधनुषी मछलियों पर जा कर टिक जाती थीं जो शीशे की दीवार से हमें घूर रही थीं. साथ ही इंद्रधनुषी रंग की समुद्री वनस्पतियां शीशे से बाहर बहुत ही आकर्षक लग रही थीं.

दरअसल मैं समुद्र तल से छह मीटर नीचे था, दुनिया के पहले अंडरवाटर नाइटक्लब में.

वहां एक ओर डीजे डांस फ्लोर पर समा बांध रहा था तो दूसरी तरफ आपको अचानक से शार्क मछली के आने का ख़तरा भी सता रहा था.

ये क्लब है सबसिक्स. ये मालदीव के दालू अटोल द्वीप के रिसार्ट नियामा से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है और यहां राजधानी माले से सीप्लेन के जरिए 40 मिनट में पहुंचा जा सकता है.

इमेज स्रोत, PER AQUUM Niyama

कल्पना कीजिए, समुद्र में 'विशाल गड्ढे' में स्थित नाइट क्लब, बाहर नज़र आने वाली समुद्री वनस्पतियां, इन सब के बीच चल रहा संगीत और आपके ठीक पीछे कॉकटेल बार...आप ये नज़ारा शायद सालों तक अपने मित्रों को बयान करते रहें.

2010 में शुरुआत

सबसिक्स की शुरुआत 2010 में हुई थी, पहले यह जमीन पर स्थित था लेकिन इसे बाद में कोरल गार्डेन के तौर पर समुद्री जीव वैज्ञानिकों की मदद से स्थानांतरित किया गया.

पांच साल बाद इस नाइटक्लब के आस पास समुद्री वनस्पतियां विकसित हो चुकी हैं और इसे नए सिरे से सजाया संवारा गया है.

अगस्त, 2015 में इस क्लब को फिर से खोला गया है. इतालवी इंटीरियर डिज़ाइन और लाइटिंग की बेहतरीन व्यवस्था के बीच यह क्लब काफी दिलकश लगता है.

यह नाइटक्लब अपने अंतिम गेस्ट तक के लिए तब तक खुला रहता है जब तक वो शटल नाव के जरिए फिर से द्वीप पर नहीं पहुंच जाए.

15 मिनट की दूरी पर द्वीप स्थित है. मुझे बताया गया कि रूसी मेहमानों के एक दल के लिए ये क्लब सुबह होने तक खुला रहा और पार्टी चलती रही.

इस क्लब को बनाने का आइडिया थोड़ा हटकर भले हो लेकिन चमकदमक में ये किसी से कम नहीं है, ना ही नाइटक्लब के लिए मशहूर न्यूयार्क के ट्रिबेका और ना ही लंदन के सोहो से.

महंगा ज़रूर है

बहरहाल, इस नाइटक्लब का वातावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है और क्या मैं एक बीयर के लिए इतने पैसे चुकाऊंगा, ये सवाल मेरे मन में उठा. वैसे नीचे आक्सीजन की कमी से डांस करने की क्षमता पर भी असर पड़ता है.

हालांकि ऐसा हॉलिडे कितना मज़ेदार होगा, अगर आप इस बारे में सोच रहे हों तो ये ज़रूर जान लें कि मालदीव में पिछले कुछ सालों से अंडरवाटर गतिविधियां ख़ासी बढ़ी हैं. हुवाफेन फुशी लग्ज़री रिसार्ट में आपको अंडरवाटर स्पा की सुविधा मिलती है.

अनान्तारा काइहावाह विला में अंडर वाटर वाइन केव बनाई गई है. वहीं कोनार्ड मालदीव रानगाली आइसलैंड में आप बिना भीगे अंडरवाटर खाना खाने जा सकते हैं जहां आपके सामने शार्क और दूसरी मछलियां तैरती हुई नजर आएंगी.

अनुभव याद रहेगा

अगले साल आप वहाँ दुनिया की पहली अंतरिक्ष में खोजबीन करने वाली लग्ज़री ऑब्जरवेटरी से आसमान देख पाएँगे जो सोनेवा जानी में खुलेगी. सोनेवा फ़ूशी आइलैंड में आप अब भी जंगल में सिनेमा और पेड़ पर बने रेस्तरां का अनुभव ले सकते हैं. इससे लग्ज़री हॉलिडे में एक कलात्मकता का भाव भी शामिल हो जाता है.

वैसे खतरनाक शार्क और स्टिनगर जैसी मछलियों के सामने डिस्को करने का अनुभव कितना डराने वाला हो सकता है, इसके लिए तो आपको नाइट क्लब जाना ही होगा, लेकिन आप इस अनुभव के बारे में सालों तक अपने दोस्तों को कहानियां सुना सकते हैं.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/travel/story/20151008-this-night-out-is-one-youll-brag-about-for-years" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी ट्रैवल</caption><url href="http://www.bbc.com/travel" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>