जीभ के अलावा कहां होती हैं स्वाद ग्रंथियां

इमेज स्रोत, Thinkstock
बीबीसी फ़्यूचर हर सप्ताह आपके लिए एक ख़ास स्मार्ट लिस्ट पेश करने जा रहा है. जिसमें हमारे आस पड़ोस की दुनिया से जुड़े कुछ बेहद चौंकाने वाली जानकारियां होंगी.
इतना ही नहीं ये जानकारियां हमारे रोजमर्रे के इस्तेमाल के लिए भी उपयोगी हैं. इस सप्ताह बीबीसी फ़्यूचर की स्मार्ट लिस्ट की जानकारियां इस तरह से हैं-

इमेज स्रोत, Getty
1. दिमाग पर शराब का असर महज 6 सेकेंड में ही होने लगता है. यानी आप ने शराब का घूंट भरा नहीं कि उसका असर दिमाग पर शुरू हो जाता है. आप इसके बारे में विस्तार से <link type="page"><caption> यहां पढ़</caption><url href="http://www.nature.com/jcbfm/journal/v29/n5/full/jcbfm200912a.html" platform="highweb"/></link> सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty
2. हवाई यात्रा के दौरान हमारे शरीर को कहीं ज़्यादा विकिरण का सामना करना होता है. यह कितना होता है, लंदन से न्यूयार्क की एक यात्रा के दौरान छाती के एक्सरे के मुक़ाबले दोगुने विकिरण का सामना करना पड़ता है. लेकिन इससे ज़्यादा चिंतित नहीं होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे आसपड़ोस में हम सालाना छाती के एक्सरे के मुक़ाबले 50 गुना ज़्यादा विकिरण का सामना करते हैं. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://rpd.oxfordjournals.org/content/48/1/21.full.pdf+html" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, Istock
3. अमूमन ये माना जाता है कि जीवों में मुंह और जीभ ही स्वाद पहचानने का काम करते हैं. लेकिन हकीकत यह है कि मानव शरीर के दूसरे अंगों में भी स्वाद-ग्रंथियां होती हैं. यह दिमाग, फ़ेफड़े से लेकर आंत और गुदा तक में मौजूद होते हैं. इसके बारे में <link type="page"><caption> यहां विस्तृत</caption><url href="http://www.businessinsider.com/taste-receptors-in-testes-and-fertility-2013-7?IR=T" platform="highweb"/></link> जानकारी उपलब्ध है.

इमेज स्रोत, Getty
4. हमारे दिमाग को काम करने के लिए भी ऊर्जा चाहिए, जो सामान्य बल्ब की तुलना में बेहद कम होता है. हमारे दिमाग को 10 से 15 वॉट की ऊर्जा की जरूरत होती है. इसके बारे में ज़्यादा जानकारी <link type="page"><caption> यहां मिल</caption><url href="http://kids.nationalgeographic.com/explore/science/your-amazing-brain/#brain.jpg" platform="highweb"/></link> सकती है.

इमेज स्रोत, BBC Future
5. इस पर यकीन करना भले मुश्किल हो लेकिन पृथ्वी से चंद्रमा तक की दूरी में हमारे सौर मंडल के सभी ग्रह एक के बाद एक करके फ़िट हो सकते हैं. यकीन ना हो तो <link type="page"><caption> नासा की वेबसाइट</caption><url href="http://nssdc.gsfc.nasa.gov/planetary/factsheet/" platform="highweb"/></link> पर देखिए.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/future/story/20151005-does-flying-put-you-at-risk-from-radiation" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी फ़्यूचर</caption><url href="http://www.bbc.com/future" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












