लेखिका जैकी कॉलिन्स का निधन

ब्रितानी मूल की जानी-मानी उपन्यासकार जैकी कॉलिन्स की मौत हो गई.
77 साल की कॉलिन्स को स्तन कैंसर था. ये जानकारी उनके परिवार वालों ने दी है.
मशहूर अभिनेत्री जोआन कॉलिन्स की बहन जैक कॉलिन्स की मौत लॉस एंजेलेस में हुई.
चार दशक लंबे करियर के दौरान उनकी 40 देशों में करीब 50 करोड़ से अधिक किताबें बिकीं. उनकी कहानियाँ अकसर अमीर और मशहूर लोगों की ज़़िंदगियों के इर्द गिर्द घूमती थीं और वासना उनका अहम हिस्सा रहता था.
अमरीका की सेलिब्रिटी पत्रिका के अनुसार कॉलिन्स को साढ़े छह साल पहले स्तन कैंसर का पता चला था. तब तक कैंसर अपने चौथे चरण में पहुंच चुका था.
जैकी कॉलिन्स की वेबसाइट पर छपी उनकी बायोग्राफी के मुताबिक उन्होंने लिखने की शुरुआत किशोरावस्था में ही की. तब वे अपने स्कूल के दोस्तों के लिए 'रेसी स्टोरी' लिखा करती थीं.
उनकी पहली किताब की बात करें तो वह 'द वर्ल्ड इज फुल ऑफ मैरिज मेन' नाम का उपन्यास था. यह साल 1968 में छपा था.
इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












