ग्रीस: पीएम त्सीप्रास की पार्टी की 'जीत'

इमेज स्रोत, Reuters
ग्रीस में हुए आम चुनावों में प्रधानमंत्री एलेक्सिस त्सीप्रास की सिरीज़ा पार्टी विजेता के तौर पर उभरी है.
रविवार को हुए मतदान में पार्टी को 35 प्रतिशत मत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
त्सीप्रास के प्रतिद्वंद्वी और न्यू डेमोक्रेसी के नेता वांगेलिस मीमराकिस ने हार स्वीकार कर ली है.
उन्होंने कहा कि अब देश के लिए प्राथमिकता नई सरकार का गठन है.
इसी साल ये दूसरा मौक़ा है, जब कर्ज संकट में घिरे ग्रीस में लोगों ने आम चुनाव में हिस्सा लिया.
हालांकि रविवार को हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत पिछले दो आम चुनावों के मुक़ाबले कम रहा.
ग्रीस को आर्थिक बेलआउट पैकेज की शर्तों का समर्थन करने पर त्सीप्रास की सरकार ने अगस्त में अपना बहुमत गंवा दिया था, जिसके बाद ये चुनाव कराए गए.

इमेज स्रोत, Reuters
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












