यूरोप में बिखरे होली के रंग

23 शहरों में तीन लाख लोग हो चुके हैं 'होली- फेस्टीवल ऑफ कलर्स' में शामिल.

जर्मनी में 2012 में पहले 'फेस्टीवल ऑफ कलर्स होली' का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ. मैक्स रिडेल, होली कॉन्सेप्ट जीएमबीएच के कार्यकारी निर्देशक के अनुसार, ''2013 में 23 शहरों के यूरोप टूर में तीन लाख लोग शामिल हुए, अब हम पूरी दुनिया में रंग बिखेरना चाहते थे."
इमेज कैप्शन, जर्मनी में 2012 में पहले 'फेस्टीवल ऑफ कलर्स होली' का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ. मैक्स रिडेल, होली कॉन्सेप्ट जीएमबीएच के कार्यकारी निर्देशक के अनुसार, ''2013 में 23 शहरों के यूरोप टूर में तीन लाख लोग शामिल हुए, अब हम पूरी दुनिया में रंग बिखेरना चाहते थे."
बर्लिन, एम्सटर्डम, हैम्बर्ग, बार्सिलोना, मैक्सिको सिटी, अबु धाबी, सैनटिआगो (चिली) और दुनियाभर के कई अन्य शहरों में होली का आयोजन करने के बाद लंदन में सबसे बड़ा आयोजन किया जाएगा.
इमेज कैप्शन, बर्लिन, एम्सटर्डम, हैम्बर्ग, बार्सिलोना, मैक्सिको सिटी, अबु धाबी, सैनटिआगो (चिली) और दुनियाभर के कई अन्य शहरों में होली का आयोजन करने के बाद लंदन में सबसे बड़ा आयोजन किया जाएगा.
यूरोप में होली के आयोजनों में 'होली- द फेस्टिवल ऑफ कलर्स' इस रूप में और इतने लोगों के बीच खेली गई पहली होली है.
इमेज कैप्शन, यूरोप में होली के आयोजनों में 'होली- द फेस्टिवल ऑफ कलर्स' इस रूप में और इतने लोगों के बीच खेली गई पहली होली है.
होली खेलने आए मैक्स कार्मेन ने कहा, "जब हज़ारों भाव विभोर लोग आसमान को और खुद को रंग से सराबोर कर लें तो माहौल खुशनुमा हो जाता है."
इमेज कैप्शन, होली खेलने आए मैक्स कार्मेन ने कहा, "जब हज़ारों भाव विभोर लोग आसमान को और खुद को रंग से सराबोर कर लें तो माहौल खुशनुमा हो जाता है."
आयोजकों का कहना है कि होली के साथ जुड़ा प्यार और शांति का संदेश दुनियाभर में फैलाना ही इस कार्यक्रम का मकसद है.
इमेज कैप्शन, आयोजकों का कहना है कि होली के साथ जुड़ा प्यार और शांति का संदेश दुनियाभर में फैलाना ही इस कार्यक्रम का मकसद है.
'होलिका' से उत्पन्न हुआ शब्द 'होली' - एक पौराणिक कथा के अनुसार होलिका मुल्तान के असुर राजा हिरण्यकशिपु की बहन थी.
इमेज कैप्शन, 'होलिका' से उत्पन्न हुआ शब्द 'होली' - एक पौराणिक कथा के अनुसार होलिका मुल्तान के असुर राजा हिरण्यकशिपु की बहन थी.
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे होती है, दोपहर 3 बजे पहले 'कलर काउन्ट डाउन' में होली खेलने पहुंचे लोगों के रंगों से आयोजन स्थल रंगों के समंदर में बदल जाता है. हर घंटे ऐसा ही एक 'काउन्टडाउन' होता है. रात 9.50 पर आखरी काउन्टडाउन के बाद रात 10 बजे कार्यक्रम स्थल के दरवाज़े बंद हो जाते हैं.
इमेज कैप्शन, कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे होती है, दोपहर 3 बजे पहले 'कलर काउन्ट डाउन' में होली खेलने पहुंचे लोगों के रंगों से आयोजन स्थल रंगों के समंदर में बदल जाता है. हर घंटे ऐसा ही एक 'काउन्टडाउन' होता है. रात 9.50 पर आखरी काउन्टडाउन के बाद रात 10 बजे कार्यक्रम स्थल के दरवाज़े बंद हो जाते हैं.
इस साल लंदन में आयोजकों के मुताबिक 10 हज़ार से ज़्यादा लोग यहां पहुंचे थे.
इमेज कैप्शन, इस साल लंदन में आयोजकों के मुताबिक 10 हज़ार से ज़्यादा लोग यहां पहुंचे थे.
बसंत ऋतु के आगमन पर हिंदुओं का त्यौहार 'होली' मनाया जाता है.
इमेज कैप्शन, बसंत ऋतु के आगमन पर हिंदुओं का त्यौहार 'होली' मनाया जाता है.