खुलते ही शेयर बाज़ार में बड़ी गिरावट

जापानी बाज़ार

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, फ़ाइल तस्वीर

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाज़ार में खुलते ही बड़ी गिरावट देखी गई.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सेंसेक्स 500 से अधिक अंक गिर गया है जबकि निफ़्टी में 7700 की गिरावट आई.

गुरुवार को भारतीय बाज़ार 311 अंक गिरकर बंद हुआ था.

यूरोपीय केंद्रीय बैंक की तरफ़ से अधिक सहायता देने के संकेतों के बाद वैश्विक बाज़ारों में भले ही कुछ तेज़ी देखी गई, लेकिन एशियाई शेयर बाज़ार शुक्रवार को भी गिरावट के साथ खुले हैं.

गिरावट

गुरुवार को ईसीबी ने महंगाई और विकास दर को लेकर अपना अनुमान घटा दिया था जिससे उसकी संपत्तियां ख़रीदने की योजना को और विस्तार मिलने का रास्ता खुल गया था.

लेकिन निवेशक शुक्रवार को जारी होने वाले अमरीकी रोज़गार डाटा को लेकर सचेत बने रहे.

जापान का शेयर बाज़ार निक्केई 0.4 प्रतिशत गिरकर 18109 अंकों पर खुला.

चीनी शेयर बाज़ार दूसरा विश्व युद्ध समाप्त होने के सत्तर साल पूरे होने पर छुट्टी के कारण शुक्रवार को बंद रहेंगे.

दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 0.3 प्रतिशत गिर कर 1909 अंकों पर है.

ऑस्ट्रेलियाई बाज़ार एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 5026 अंकों पर स्थिर है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>