पैग़ंबर पर बनी 'सबसे महंगी' फ़िल्म रिलीज़

इमेज स्रोत, Getty

ईरान में पैग़ंबर मोहम्मद के बचपन पर बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है.

इसे ईरान की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है.

फिल्म के निर्देशक माजिद मजीदी का कहना है कि इस फ़िल्म को बनाने का मक़सद इस्लामी दुनिया के बीच एकता को बढ़ावा देना है.

लेकिन 'मोहम्मद, मैसेंजर ऑफ गॉड' नाम की इस फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है.

इस्लामी संवदेनशीलताओं का ध्यान रखते हुए इस फिल्म में कहीं पर भी पैगंबर का चेहरा नहीं दिखाया गया है.

लेकिन क़ाहिरा में दुनिया के प्रतिष्ठित मुस्लिम अध्ययन केंद्र अल अज़हर के विद्वान इसे पर्याप्त नहीं मानते.

वो इस फिल्म को रिलीज़ किए जाने का विरोध कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए य<link type="page"><caption> हां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>