'फायरिंग' के बाद वॉशिंगटन नेवी यार्ड बंद

इमेज स्रोत, EPA
अमरीकी राजधानी वॉशिंगटन के नेवी यार्ड परिसर को गोलीबारी की ख़बरों के बाद बंद कर दिया गया है.
अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
ये नेवी यार्ड वॉशिंगटन के दक्षिणपूर्व में स्थित है जो अमरीका का सबसे पुराना नौसैन्य ठिकाना है.

इमेज स्रोत, AP
टीवी फुटेज में बीसियों पुलिसकर्मियों और उनकी गाड़ियों को घटनास्थल पर देखा जा सकता है.
बड़े इलाक़े में फैले इस परिसर में 2013 में भी गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें 12 लोग मारे गए थे और तीन अन्य घायल हो गए थे.
पुलिस परिसर की तलाशी ले रही है और उसे अभी तक कोई हताहत या बंदूकधारी नहीं मिला है.
बीबीसी संवाददाता तारा नील का कहना है कि पुलिस अधिकारी इमारत 197 पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे जिसे 2013 में भी निशाना बनाया गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












