नस्लभेद अब भी समाज पर एक धब्बाः ओबामा

इमेज स्रोत, AP
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि नस्लभेद अब भी समाज पर एक धब्बा बना हुआ है.
ओबामा बुधवार को दक्षिण केरोलाइना के एक चर्च में नौ अफ़्रीकी-अमरीकियों के मारे जाने की घटना से संदर्भ में बोल रहे थे.
पुलिस इस घटना को नफ़रत से प्रेरित मान रही है.
ओबामा ने सैन फ़्रांसिस्को में कहा, "हमलावर जिस बात से प्रेरित था वह हमें याद दिलाती है कि नस्लभेद अब भी समाज पर एक धब्बा है जिसे हमें मिलकर दूर करना होगा."
उन्होंने कहा कि हमने बहुत प्रगति की है लेकिन हमें सतर्क रहने की ज़रूरत है क्योंकि नस्लभेद अब भी बरक़रार है.
लोकतंत्र तहसनहस

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा, "जब यह हमारे युवाओं के दिमाग़ में ज़हर भर रहा है तो यह हमारे सिद्धांतों के ख़िलाफ़ जा रहा है और हमारे लोकतंत्र को तहसनहस कर रहा है."
उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों की प्रशंसा की जिन्होंने हमलावर को माफ़ कर दिया.

इमेज स्रोत, Getty
ओबामा ने हथियारों का इस्तेमाल रोकने के लिए नई बहस छेड़ने और कांग्रेस से जन भावना का सम्मान करने का आह्वान किया.
इससे पहले हथियारों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रस्ताव को सीनेट की मंजूरी नहीं मिली थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














