'अगर मैं अमरीका का राष्ट्रपति बना तो...'

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी अरबपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे वर्ष 2016 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप एक रिपब्लिकन हैं और इससे पहले उन्होंने कभी औपचारिक तौर पर चुनाव नहीं लड़े हैं, हालांकि अक्सर उन्होंने इसकी इच्छा ज़ाहिर की है.
न्यूयॉर्क के फिफ्थ एवेन्यू पर स्थित ट्रंप टॉवर्स में समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं और हम अपने देश को फिर से महान बनाएंगे."
'अमरीकी सपना मर गया'

इमेज स्रोत, Reuters
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी संपत्ति से उन्हें एक प्रभावशाली राष्ट्रपति बनने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा, "हमारा देश गंभीर संकट से गुज़र रहा है. पिछली बार ऐसा कब हुआ कि हमने किसी को, मसलन चीन को किसी व्यापारिक सौदे में हराया हो?"
ट्रंप ने बंदूक रखने के अधिकार का समर्थन करते हुए कहा कि वे अमरीकी सरकार के मेडिकेयर और सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों को जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा, "ये दुख की बात है कि अमरीकी सपना अब मर गया है. अगर मैं राष्ट्रपति बना तो अमरीका को पहले से बड़ा, बेहतर और ताकतवर बनाउंगा. हम अमरीका को फिर से महान बनाएंगे."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर प</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














