समुद्र में खोई नाव इंडोनेशिया में बचाई गई

इमेज स्रोत, AP
पिछले एक हफ्ते से करीब चार सौ प्रवासियों को लेकर थाईलैंड और मलेशिया के बीच फंसी नाव इंडोनेशिया के प्रांत आचे पहुंच गई है.
इस नाव में ज्यादातर रोहिंग्या मुस्लिम सवार थे और ये नाव पिछले ढाई महीने से समुद्र में फंसी हुई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
पिछले हफ्ते बीबीसी ने ईंजन में खराबी आने के कारण थाईलैंड के समुद्र में फंसी इस नाव को फिल्माया था.
मानव तस्कर
बीबीसी के पत्रकार जोनेथन हेड को इन प्रवासियों को बताया था कि मानव तस्करों के उन्हें छोड़ देने के बाद से वे पिछले दो महीने से समुद्र में ही फंसे हुए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
इस नाव में सवार लोगों ने कार्यकर्ताओं को बताया है कि उन्हें तीन बार थाईलैंड और मलेशिया की नौसेना समुद्र के बाहर निकाल चुकी है.
थाईलैंड की सरकार ने मानव तस्करों पर लगाम लगाने के लिए अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के शुरु होने के बाद से ही हज़ारों की संख्या में रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासी अंडमान सागर में फंसे रह जाते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








