इराक: तीन हज़ार शिया लड़ाके रमादी पहुंचे

इमेज स्रोत, AP
इराक़ में शिया लड़ाके इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों से मुक़ाबला करने के लिए रमादी शहर के पूर्वी इलाके में इकट्ठा हो रहे हैं.
बताया जा रहा है कि क़रीब तीन हज़ार लड़ाके अब तक इराक पहुंच चुके हैं.
इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने रविवार को रमादी शहर पर कब्जा कर लिया था.
इराक के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक अल हब्बानिया सैन्य शिविर में बड़ी संख्या में टैंक और सेना के वाहन प्रवेश कर रहे हैं.
इराक सरकार ने ईरान समर्थित इन लड़ाकों से मदद मांगी थी.
बग़दाद से क़रीब 70 किमी पश्चिम में स्थित रमादी शहर में रविवार को क़रीब पांच सौ लोग मारे गए थे.
अनबार प्रांतीय परिषद के प्रमुख सबा कारहोट के मुताबिक हब्बानिया में शिया लड़ाकों को फिलहाल रिज़र्व के तौर पर रखा गया है और जब ज़रूरत पड़ेगी तभी उनका इस्तेमाल किया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













