सीरिया में छापा,आईएस नेता को मारा: पेंटागन

इमेज स्रोत, BBC World Service
पेंटागन का कहना है कि अमरीका के विशेष दल ने चरमपंथी गुट आईएस के एक बड़े नेता को मार दिया है और पूर्वी सीरिया में छापे में उनकी पत्नी को पकड़ लिया है.
एक बयान में पेंटागन ने कहा कि अबू सयाफ़ आईएस के तेल, गैस और वित्तीय कामों का संचालन करता था और उनका सैन्य रोल भी था.
अल अम्र में हुए इस ऑपरेशन को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अनुमति दी थी. इसे इराक़ में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने अंजाम दिया.
व्हाइट हाउस का कहना है कि अभियान में शामिल किसी भी अमरीकी सैनिक की मौत नहीं हुई है.
कहा जा रहा है कि अबू सयाफ की पत्नी उम सयाफ़ पर शक़ है कि वो आईएस की सदस्य है. उन पर एक यज़ीदी महिला को गुलाम बनाने का भी आरोप है जिन्हें छापे में छुड़ा लिया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








