रमादी को आईएस के हाथों में 'नहीं जाने देंगे'

इमेज स्रोत, AP

इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने कहा है कि वो रमादी शहर को इस्लामिक स्टेट के हाथों में नहीं जाने देंगे.

आईएस के लड़ाकों ने शुक्रवार को अनबार प्रांत की राजधानी रमादी के ज़्यादातर हिस्से पर नियंत्रण कर लिया.

इराक़ी सरकार ने जवाबी कार्रवाई की घोषणा की है और शहर में लड़ाई जारी है.

हालांकि शहर की मुख्य सरकारी इमारतें आईएस के नियंत्रण में ही हैं.

चरमपंथियों के काले झंडे पुलिस मुख्यालय की इमारत पर लहरा रहे हैं.

अमरीकी कार्रवाई

इराकी प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, AP

इस बीच अमरीकी लड़ाकू विमानों ने रमादी के पास आईएस के मुख्यालय पर हवाई हमले किए हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इराकी सरकार को और अधिक हथियारों की पेशकश की है.

अगर रमादी पर पूरी तरह आईएस का नियंत्रण हो जाता है तो ये हाल के कई महीनों में उनकी एक बड़ी कामयाबी होगी.

सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अनबार प्रांत पर क़ब्ज़े के लिए इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों और इराक़ी सेनाओं के बीच पिछले कई महीनों से संघर्ष जारी था.

इराक़ और सीरिया के एक बड़े हिस्से पर इस्लामिक स्टेट का नियंत्रण है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>