भारत और चीन के बीच हुए 24 समझौते

इमेज स्रोत, MEAIndia
भारत और चीन ने 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.
ये समझौते भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के प्रधानमंत्री ली कीचियांग के बीच बीजिंग में वार्ता के दौरान हुए.
दोनों नेताओं ने साझा बयान भी जारी किया. चीन के प्रधानमंत्री ली कीचियांग ने कहा कि दोनों देशों को राजनीतिक विश्वास मज़बूत करना होगा. किचिंयाग ने कहा कि चीन और भारत एशिया के दो इंजन हैं.
अहम समझौते
भारतीय और चीनी रेलवे के बीच रेलवे के विकास को लेकर समझौता.
एजुकेशन एक्सचेंज को लेकर समझौता.
ख़नन क्षेत्र में समझौता
दूरदर्शन और सीसीटीवी के बीच प्रसारण के क्षेत्र में समझौता
कौशल विकास को लेकर समझौता
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समझौता
भूविज्ञान और अंतरिक्ष में सहयोग को लेकर समझौता
डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर और नीति आयोग पर समझौता.
चीन चेन्नई और भारत शेन्गडू में वाणिज्य दूतावस खोलेगा.
योग कॉलेज की स्थापना के लिए समझौता
औरंगाबाद और दुनहुआंग के बीच सिस्टर सिटीज़ संबंधो को लेकर समझौता.
कर्नाटक और शिचुआन के बीच सिस्टर स्टेट संबंधों के लिए समझौता
भारत-चीन थिंक टैंक स्थापना के लिए समझौता.
भूकंप विज्ञान में विकास के लिए समझौता.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













