आईएस नेताओं पर अमरीका ने रखा ईनाम

इमेज स्रोत, US State Dept

अमरीका ने चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के चार नेताओं के लिए दो करोड़ डॉलर के ईनाम की पेशकश की है.

ये चार लोग हैं: अब्दुल-रहमान मुस्तफ़ा अल क़दुली, अबू मोहम्मद अल अदनानी, तरख़ान तैयोमराजोविक बतिराशविली और तारिक बिन अल हरज़ई.

इसके साथ ही इनके नाम 'रिवार्ड फॉर जस्टिस' प्रोग्राम के तहत जारी किए गए संदिग्धों की सूची में शामिल हो गए हैं.

संगठन ने मंगलवार को टेक्सस में हुए हमले के पीछे अपना हाथ बताया था.

उसका कहना था कि ख़लीफ़ा के दो सिपाहियों ने टेक्सस में पैगंबर हज़रत मोहम्मद का कार्टून बनाने की प्रतियोगिता पर हमला किया था.

पैगंबर मोहम्मद का 'बेस्ट कार्टून' बनाने वाले को 10 हज़ार डॉलर के ईनाम की भी घोषणा की गई थी.

इमेज स्रोत, other

आत्मघाती हमलावरों के मुखिया

अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कादुली पर 70 लाख, 50-50 लाख डॉलर अदनानी और बतिराशविली पर और हरजई पर 30 लाख डॉलर के ईनाम का एलान किया है..

सूची में अदनानी को आईएस का आधिकारिक प्रवक्ता, बतिराशवली को उत्तरी सीरिया में युद्ध कमांडर और हरज़ई को आईएस के आत्मघाती हमलावरों का मुखिया बताया गया है.

'रिवार्ड फॉर जस्टिस' प्रोग्राम में ईनाम की सबसे अधिक राशि ढाई करोड़ डॉलर अायमन अल-ज़वाहिरी पर रखी गई है. अल-ज़वाहिरी को ओसामा बिन लादेन की मौत के तुरंत बाद जून 2011 में अल-कायदा का नेता बनाया गया था.

आईएस नेता अबू बकर अल बग़दादी के लिए भी एक करोड़ डॉलर ईनाम की पेशकश की गई है.

मंगलवार को आईएस के अल-बायन रेडियो ने कार्टूनों की प्रदर्शनी को 'पैगंबर मोहम्मद की नकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश' बताई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>