5800 प्रवासियों को बचाया गया: कोस्टगार्ड

इमेज स्रोत, AP
इटली के तटरक्षक अधिकारियों का कहना है कि भूमध्य सागर पार कर यूरोप में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पांच हजार आठ सौ अवैध प्रवासियों को ज़िंदा बचा लिया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि पिछले 48 घंटों के दौरान इन लोगों को बचाया गया.
समुद्र में खोज और बचाव अभियान के दौरान 10 शव भी मिले हैं.
तटरक्षक अधिकारियों ने बताया है कि यह लोग अच्छे मौसम का फायदा उठाते हुए नावों पर सवार होकर यूरोप में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.
इटली और फ्रांस के अलग-अलग 17 अभियानों में इन्हें नावों से बचाया गया.
इन लोगों को अब इटली ले जाया गया है.
इस साल भूमध्य सागर को पार करते हुए कम से कम 1750 लोग मारे जा चुके हैं. पिछले साल के मुकाबले इसमें 20 गुना की वृद्धि हुई है.
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि यूरोपीय संघ की वर्तमान कोशिशें काफ़ी नहीं है और भूमध्यसागर के रास्ते यूरोप आने के प्रयासों को रोकने के लिए और कोशिशें करनी होंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












