'मोसूल में आईएस की खुफ़िया पुलिस'

इमेज स्रोत, AP
रिपोर्टों के मुताबिक चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अब इराक़ी शहर मोसूल में खुफिया पुलिस बनाने का फैसला किया है.
कुर्द समाचार एजंसी रुदवा का दावा है कि आईएस के कब्ज़े वाले क्षेत्रों में उसका विरोध करने वाले सेल का पता लगाना के लिए खुफिया पुलिस बनाई जा रही है.
कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी की शाखा 14 के अध्यक्ष सईद मामोज़िनी ने कहा कि," यह खुफिया पुलिस मोसूल में काम करेगी. बताया जा रहा है कि इसके सदस्यों को दाढ़ी कटवाने और आईएस के खिलाफ बात करने की अनुमति दी गई है. ये लोग भिखारी के रूप में भी दिख सकते हैं.'
पिछले दो महीनों में आईएस के कई वरिष्ठ सदस्यों को निशाना बनाया गया है.
गुरुवार को फ्री-ऑफिसर मूवमेन्ट ने दावा किया उसने आईएस के नेता अबू-बक्र अल-बगदादी के सहायक को मार गिराया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








