लीबिया में नौ विदेशी नागरिकों का अपहरण

इमेज स्रोत, BBC World Service
लीबिया में नौ विदेशियों का अपहरण किए जाने की ख़बर है और इसके लिए इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों को ज़िम्मेदार माना जा रहा है.
ऑस्ट्रिया के अधिकारियों ने बताया है कि अग़वा किए गए लोगों में चार फिलीपीनी, एक ऑस्ट्रियन, एक बांग्लादेशी, एक चेक और एक घाना का नागरिक है जबकि नौवें विदेशी की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने लीबिया में अल-घानी तेल क्षेत्र पर हमला कर इन लोगों का अपहरण किया और वहां तैनात आठ सुरक्षा कर्मियों का सिर भी कलम कर दिया.
लीबियाई सेना के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि ये तेल क्षेत्र राजधानी त्रिपोली से दक्षिणपूर्व में 700 किलोमीटर दूर है और शुक्रवार को इस पर हमला किया गया.
उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के सिर क़त्ल होते देख एक व्यक्ति वहीं दिल का दौरा पड़ने से मर गया.
अगवा किए गए विदेशी वैल्यू एडिड ऑइलफील्ड सर्विसेज़ नाम की कंपनी के लिए काम कर रहे थे.
इस कंपनी का कहना है कि वो नहीं जानती कि कौन से चरमपंथियों ने हमला किया था और उसके कर्मचारियों को अगवा कर कहां ले जाया गया है.
कंपनी का ये भी कहना है कि इस हमले के दौरान उसे किसी कर्मचारी को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












