न्यूज़ अलर्ट: किरण बेदी को बड़ी भूमिका?

इमेज स्रोत, PTI

सोमवार को दिल्ली की चुनावी सरगर्मियां जहां सुर्ख़ियों में बनी रहेंगी, वहीं चरमपंथ विरोधी सहयोग बढ़ाने पर यूरोपीय विदेश मंत्री की बैठक और शार्ली एब्दो के ख़िलाफ़ तेहरान में प्रदर्शन पर भी नज़रें रहेंगी.

चुनावी हलचल

- भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होगी जिसमें दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा होगी.

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा में सीधी टक्कर बताई जा रही है

- कुछ दिन पहले पार्टी में शामिल हुई किरण बेदी को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

- उधर किरण बेदी आज दिल्ली के रोहिणी में रोड शो से अपनी चुनावी मुहिम का आगाज़ करेंगी.

- आज आम आदमी पार्टी के मनीष सिसौदिया समेत पार्टी के पांच वरिष्ठ नेता चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल कर सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय ख़बरें

पैरिस हमलों के बाद यूरोप में सुरक्षा कड़ी है

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पैरिस हमलों के बाद यूरोप में सुरक्षा कड़ी है

- यूरोपीय विदेश मंत्रियों की आज एक अहम बैठक हो रही है जिसमें पेरिस में हुए हालिया हमलों के मद्देनजर चरमपंथ विरोधी सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा होगी.

- फ्रांस के एक साप्ताहिक अख़बार शार्ली एब्दो में पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून छापे जाने के विरोध में आज ईरान की राजधानी तेहरान में छात्र फ्रांसीसी दूतावास के सामने प्रदर्शन करेंगे.

- वहीं ईरान के दौरे पर गए रूसी रक्षा मंत्री सेरगेई शोइगु आज ईरानी रक्षा मंत्री जनरल हुसैन देहगान से मिलेंगे और सैन्य सहयोग पर चर्चा करेंगे.

कनाडा के विदेश मंत्री

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, जॉन बैर्ड मध्य पूर्व के दौरे पर हैं

- कनाडा के विदेश मंत्री जॉन बैर्ड आज इसराली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से मिलेंगे. इससे पहले जब वो कल रामल्लाह पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन पर अंडे फेंके.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>