'प्यारी टीचर ताहिरा काज़ी, आप शहीद हैं'

इमेज स्रोत, BBC World Service
पेशावर में स्कूल हमले की दो स्याह रातों के बाद अब मारे गये लोगों के आंकड़ों के चेहरे तलाश हो रहे हैं. कौन थे वे बच्चे या शिक्षक... क्या याद रह गया है उन लोगों के बारे में उन लोगों को, जो ज़िंदा रह गये हैं पेशावर में. जैसे-जैसे मारे गये लोगों की शिनाख्त होती जाएगी, हम आगे भी इसे अपडेट करते रहेंगे.
ताहिरा क़ाज़ी, प्रिसिंपल
सोशल मीडिया पर बच्चे ताहिरा क़ाज़ी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इससे अंदाजा लगता है कि स्कूल में उनका कितना सम्मान था.
रहीम ख़ान ने लिखा है कि दिल रो रहा है. उन्होंने ट्वीट किया- "मेरी प्यारी टीचर ताहिरा काज़ी, आप एक शहीद हैं." उन्होंने ताहिरा क़ाज़ी के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है.

इमेज स्रोत, Reuters
ताहिरा क़ाज़ी स्कूल की उन अधिकारियों-कर्मचारियों में शामिल थीं, जिनकी मौत तालिबान के हमले में हुई.
ताहिरा को पेशावर की सबसे अनुभवी शिक्षक कहा जाता था.
हमले के चश्मदीद गवाहों ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि ताहिरा कई बच्चों को सुरक्षित निकालने में कामयाब रहीं.
उन्होंने कई बच्चों के माता-पिता को फोन कर स्कूल से बच्चों को ले जाने के लिए कहा था.
शाहरुख़ ख़ान, (घायल)छात्र

इमेज स्रोत, AFP
शाहरुख़ ख़ान के दोनों पैरों में गोलियां लगीं लेकिन स्कूल परिसर से निकलने में कामयाब रहे.
उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "आठवीं से लेकर दसवीं कक्षा के छात्रों का विशेष सेमिनार मुख्य हॉल में चल रहा था, तब हमने गोलियों की आवाज़ सुनी. कई लोग हॉल में घुस आए और गोलियां चलाने लगे. प्रिसिंपल और कई टीचर उस वक्त हॉल में मौजूद थे."
शेर शाह, छात्र

शेर शाह की उम्र 14-15 साल के बीच थी. उनके पिता सीमेंट फैक्टरी में काम करते हैं.
सईद ख़ान, शिक्षक

इमेज स्रोत, Shahid Ghaffar Rao
सईद ख़ान का अंतिम संस्कार पेशावर में कर दिया गया है.
बिन कुतुब फाउंडेशन ने बताया है कि सईद ख़ान आम लोगों की सहायता के लिए संस्था की मदद करने वालों में शामिल थे.
उस्मान सादिक अब्बासी, छात्र
उस्मान सादिक अब्बासी के एक मित्र ने बीबीसी को बताया कि वो दसवीं कक्षा का छात्र था और उनका शव अंतिम संस्कार के लिए ऐबटाबाद ले जाया गया है.
यासिरूल्लाह, छात्र

इमेज स्रोत, AP
यासिरूल्लाह की उम्र आठ साल थी. वे पेशावर के पत्रकार मंज़ूर अली के रिश्तेदार थे.
सोफ़िया अमजद, शिक्षक
सोफ़िया अमजद आर्मी स्कूल में पढ़ाती थीं. उन्होंने पेशावर के एक वकील से शादी की थी. स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोफ़िया का सपना अपनी बेटियों का विवाह करने का था.
मोबिन शाह आफ़रीदी

इमेज स्रोत, Reuters
स्कूल के बेहतरीन छात्रों में शुमार मोबिन शाह आफ़रीदी डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते थे. उन्हें सिर के पीछे गोली तब मारी गई, जब वे खिड़की के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे.
उनका अंतिम संस्कार बुधवार की सुबह किया गया.
नुरुल्लाह दुरानी और सैफुल्लाह दुरानी
दोनों भाई थे. उनकी एक रिश्तेदार ज़ेना चौधरी ने ट्विटर पर लिखा है, ''वो मंगलवार को नए जूते पहनकर स्कूल गए थे. इससे वो बहुत खुश थे. नुरुल्लाह के मारे जाने के बाद सैफुल्लाह ने अपनी बड़ी बहन को पुकारा कि वे छोटी बहन को बचाएँ.''
ऐमल ख़ान

इमेज स्रोत, TWITTER
ऐमल ख़ान की उम्र 20 साल थी. ऐमल के एक दोस्त ने हमले में उनकी मौत की पुष्टि की है.
हयात उल्लाह

इमेज स्रोत, TWITTER
हमले में मारे गए छात्र हयात उल्लाह एक फौजी अफसर के बेटे थे. उनका नाम मेजर सिकंदर बताया जाता है.
बीनिस परवेज़, शिक्षक

इमेज स्रोत, TUMBR.COM
स्थानीय मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ बीनिस की मंगलवार को हुए हमले में मौत हो गई. वो स्कूल की एक अध्यापिका थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












