जर्मनीः इस्लामीकरण के ख़िलाफ़ मार्च

जर्मनी में इस्लाम विरोधी पेगिडा आंदोलन

इमेज स्रोत, Reuters

पूर्वी जर्मनी के शहर ड्रेसडेन में 'पश्चिम के इस्लामीकरण' के ख़िलाफ़ करीब 10,000 लोगों ने जुलूस निकाला है.

इस प्रदर्शन के ख़िलाफ़ करीब 5,000 लोगों ने एक और प्रदर्शन किया. हालाँकि इस दौरान किसी अप्रिय घटना की ख़बर नहीं है.

जर्मनी की चांसलर एंगेला मैर्कल ने देशवासियों को आगाह किया है कि वे चरमपंथियों के बहकावे में आने से बचें.

<link type="page"><caption> पढ़ेंः एक 'साइबर जिहादी' की कहानी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/12/141213_cyber_jihadi_mehdi_masroor_biswas_sr" platform="highweb"/></link>

बर्लिन में मैर्कल ने कहा, "जर्मनी में लोगों को एक जगह जमा होने की आज़ादी है, लेकिन सभी को सचेत रहने की ज़रूरत है कि कहीं प्रदर्शन आयोजित करने वाले आपका फ़ायदा तो नहीं उठा रहे हैं."

शरिया क़ानून का विरोध

जर्मनी में इस्लाम विरोधी पेगिडा आंदोलन

इमेज स्रोत, Reuters

पश्चिम के इस्लामीकरण के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन को 'पेगिडा' नाम दिया गया है.

<link type="page"><caption> कब-कब हुआ इस्लाम का 'अपमान'?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/09/120912_islam_disrespect_da" platform="highweb"/></link>

पेगिडा मतलब "पैट्रियोटिक यूरोपियन्स अगेंस्ट द इस्लामाइजेशन ऑफ द वेस्ट" यानी ऐसे यूरोपीय लोग जो पश्चिम के इस्लामीकरण के ख़िलाफ़ हैं.

'पेगिडा' आंदोलन की जन्मस्थली ड्रेसडेन है जहां एक हफ्ते पहले भी बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ था.

ड्रेसडेन से बीबीसी संवाददाता जेनी हिल बताती हैं कि हज़ारों की संख्या में हाथों में जर्मनी का झंडा थामे लोगों ने मोमबत्तियों और बैनरों के साथ जर्मनी के कथित इस्लामीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया.

<link type="page"><caption> पढ़ेंः मुसलमानों का गुस्सा 'ठंडा' करते ओबामा के ऐड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/pakistan/2012/09/120920_international_pakistan_ad_aa" platform="highweb"/></link>

जर्मनी में इस्लाम विरोधी पेगिडा आंदोलन

इमेज स्रोत,

इसी तरह के एक बैनर पर लिखा था, "यूरोप में शरिया क़ानून नहीं चलेगा!"

आप्रवासन मुद्दा

बीबीसी संवाददाता का मानना है कि अब ये स्पष्ट होता जा रहा है कि ये विरोध प्रदर्शन तेज़ी से हो रहे आप्रवासन और शरणार्थियों की बढ़ती संख्या के ख़िलाफ़ हैं.

जर्मनी में आप्रवासन का मुद्दा इन दिनों बेहद गर्म है. सीरिया और इराक़ में जारी संघर्ष के कारण जर्मनी में बड़ी संख्या में लोगों ने शरण ली है.

<link type="page"><caption> पढ़ेंः अमरीका में अब 'मुस्लिम विरोधी' विज्ञापनों पर बवाल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/09/120923_international_us_plus_advertisement_sdp" platform="highweb"/></link>

लुज बैकमैन द्वारा बनाए गए फेसबुक ग्रुप से पेगिडा की शुरुआत

इमेज स्रोत,

यूरोप में किसी भी दूसरे देश की मुक़ाबले जर्मनी ज़्यादा शरणार्थियों को शरण देता है.

एक आकलन के मुताबिक 2013 में जर्मनी में शरणार्थियों की संख्या 1.27 लाख थी, 2014 में इसके बढ़कर दो लाख होने की संभावना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>